बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हें मोटिवेशनल कहानी, स्पीच और सुविचार पढ़ना बहुत अच्छा लगता है लेकिन उसके विपरीत कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो इन सब चीजों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते और उन्हें लगता है कि मोटिवेशन जैसी कोई चीज नहीं होती, इंसान जो करता है वह खुद करता है या फिर वह नहीं करता है।
दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Motivational Kahaniyan पढ़ने से क्या फायदा होता है और यह किस तरह हमारे जीवन को बदलती हैं।
Motivational Kahaniyan पढ़ने के फायदे
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बहुत ज्यादा आत्मविश्वास और पॉजिटिविटी से भरे होते हैं, ऐसे लोगों को मोटिवेशन की जरूरत बहुत कम पड़ती है। लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जिनके अंदर इन दोनों चीजों की कमी होती है और कुछ करने के लिए या किसी काम के लिए खुद को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें बाहरी मोटिवेशन की जरूरत पड़ती है।
इस मोटिवेशन की पूर्ति कहानी, सुविचार या स्पीच द्वारा पूरी करी जा सकती है। दोस्तों, मोटिवेशनल कहानी पढ़ने में अच्छी होती है और उससे हमें फायदा ही होता है। अगर आप Positive Way में इन्हें पढ़ें तो आपको फायदा ही होगा लेकिन अगर Negative Way में इन चीजों को पढ़ेंगे तो इसमें आपका नुकसान ही होगा और आपको सीखने को कुछ नहीं मिलेगा। चलिए अब हम जानते हैं मोटिवेशनल कहानी पढ़ने के फायदे।
(1) इनसे हमें प्रेरणा और उत्साह मिलता है।
मोटिवेशनल कहानियां पढ़ने से हमें प्रेरणा मिलती है, जीवन में कुछ करने की, कुछ बड़ा लक्ष्य प्राप्त करने की, जिंदगी को सही तरीके से जीने की, एक अच्छा इंसान बनने की। ऐसी कहानियां हमें सिखाती हैं कि किस तरह जीवन बदल सकता है, किस तरह चीजें बदलती हैं और हमारे साथ अच्छा होता है।
ये कहानियां किसी की सफलता की हो सकती हैं, किसी के संघर्ष की हो सकती हैं, किसी के दुख की हो सकती हैं। प्रेरणादायक कहानी किसी भी तरह की हो सकती है लेकिन उसका मकसद यही होता है कि वह आपको किसी तरह से प्रेरणा दे।
सही काम के लिए आपको प्रेरित करे, आपके जीवन से डर को निकाले, आपको एक अच्छा इंसान बनाए। इसके अलावा किसी भी व्यक्ति की प्रेरणादायक कहानी पढ़ने से एक उत्साह आता है और हम यह सोचने लगते हैं कि ‘हां, अगर हम भी इसी तरह चीजों को करेंगे तो हमें भी कामयाबी मिलेगी।’
2) आत्मविश्वास बढ़ता है।
प्रेरणादायक कहानियां हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं क्योंकि ये हमें अपनी जिंदगी से जुड़ी हुई लगती हैं। जब हम किसी ऐसे व्यक्ति की कहानी पढ़ते हैं जो जीवन में दुख और कठिनाइयों से गुजर कर कुछ हासिल कर ले तो उसकी कहानी हमें यह आत्मविश्वास देती है कि अगर हम भी अपने जीवन में इसी राह पर चले और उसकी कहानी की तरह जीवन को जिएं तो हमें भी कुछ ना कुछ पॉजिटिव रिजल्ट ही मिलेगा।
ऐसी कहानी से मिलने वाली सीख हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाती है, जब हमारा आत्मविश्वास बढ़ा हुआ होता है तो हम हर काम को बहुत अच्छे से करते हैं और उसमें जो गलती भी होती है उनसे सीख लेते हैं। इन कहानियों की मदद से जब हम यह जानते हैं कि किस तरह कोई इंसान जीवन में कठिनाइयों को पार करके आगे बढ़ जाता है और सफलता के झंडे गाड़ देता है, उसकी यही सीख या यही बात हमें भी यह विश्वास देती है कि हम भी जीवन में कुछ बड़ा कर सकते हैं, चाहे कितनी ही कठिनाई आए उन कठिनाइयों को पार करके हम अपना जीवन बदल सकते हैं।
(3) सही और सकारात्मक सोच का विकास।
मोटिवेशनल कहानी हमें सही दिशा में ले जाती है और हमारी सोच को पॉजिटिविटी प्रदान करती है। जब भी आप कोई प्रेरणादायक कहानी पढ़ेंगे तो आप देखेंगे कि उस कहानी में या उस कहानी की सीख में हमें यह बात बताई जाती है कि किस तरह हमें अपनी जिंदगी को और अपने चरित्र को अच्छा करना है।
दोस्तों, जो भी कहानी आप पढ़ेंगे वह आपको हमेशा सही मार्ग पर चलना सिखाएगी और जब आप उस शिक्षा को अपनाएंगे तो आप एक सही इंसान बनेंगे। ऐसा नहीं है कि हर प्रेरणादायक कहानी आपको सफलता की राह पर ही आगे बढ़ाए बल्कि कुछ कहानियां आपको जिंदगी को समझने में मदद करती हैं, ये कहानियां आपको इस बात की समझ देती हैं कि किस तरह समाज में आपको रहना है, इस बारे में बताती हैं किस तरह आपका व्यवहार होना चाहिए, किस तरह आपकी सोच अच्छी होनी चाहिए।
कहानियों की मदद से हमें ऐसी बातें सीखने को मिलती हैं जिससे हमारी सोच सकारात्मक होती है और हम एक सही और अच्छे इंसान बनते हैं। प्रेरणादायक कहानी हमेशा अच्छे लोगों पर आधारित होती है इसीलिए इनका असर हमारी जिंदगी में सकारात्मक होता है। आप कहानियों को जिस तरह से पढ़ेंगे, उनका वैसा ही असर आप पर पड़ेगा। अगर आप चोर, उचक्कों की कहानी पढ़ेंगे तो वह आप पर वैसा ही असर करेंगे और आपको उसी तरह का इंसान बनाएंगी।
(4) समस्याओं का समाधान।
प्रेरणादायक कहानियों से हमें अपनी समस्या का समाधान भी मिलता है क्योंकि हमें प्रेरणा की जरूरत तभी पड़ती है जब हमारे जीवन में कोई मुसीबत आती है।
मान लो कोई बिजनेस में फेल हो जाता है तो और फिर उसी काम को शुरू करने के लिए मोटिवेशन की जरूरत पड़ती है और ऐसे में हम मोटिवेशनल कहानी पढ़ते हैं, ऐसे लोगों के बारे में पढ़ते हैं जिन्होंने उस समस्या से निकलकर एक बड़ा मुकाम पाया हो और वहीं से हमें अपनी परेशानियों के समाधान भी मिलते हैं, इसलिए हमें ये कहानियां पढ़नी चाहिए क्योंकि इनसे हमारी समस्याओं का समाधान होता है और हम जान पाते हैं कि हमने कहां पर गलती करी और हमें कहां पर सही चीज करनी है।
इन सबके अलावा Motivational Kahaniyan कई तरह के फायदे करती हैं जैसे कि हम जब कोई भी कहानी पढ़ते हैं तो उससे अच्छी सीख लेते हैं और फिर हम वही कहानी दूसरों को सुनाते हैं ताकि वह भी अच्छी सीख ले सकें।
इसी तरह हमारे नैतिक मूल्यों में वृद्धि होती है, हम एक बेहतर इंसान बनते हैं, समाज की तरफ हमारा नजरिया बदलता है, लोगों की तरफ हमारा नजरिया बदलता है, हम दूसरों की परेशानियों को समझते हैं, खुद की परेशानियों से लड़ते हैं और जीवन में नकारात्मक भाव से खुद को ऊपर उठा पाते हैं।
उम्मीद करता हूं कि हमारी यह पोस्ट आपको पसंद आई हो। ऐसी ही और भी अच्छी-अच्छी जानकारी और पोस्ट पढ़ने के लिए इस ब्लॉग को फॉलो जरूर करें।