ज़िंदगी में हर कोई बेहतर बनना चाहता है। हम सभी में कुछ ऐसी कमियां होती हैं जिनकी वजह से हम खुद को बेहतर नहीं कर पाते, लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें बदला जा सकता है। खुद में सुधार करके हम खुद को पहले से बेहतर बना सकते हैं। जब हम खुद को बेहतर बनाते हैं तो हमारा जीवन और भी बेहतर हो जाता है। आज हम आपके लिए ऐसे 10 काम की बातें लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपने जीवन को एक नई दिशा दे सकते हैं और अपनी ज़िंदगी को बेहतर बना सकते हैं।
1- समय बर्बाद मत करो।
हम सभी के लिए सबसे जरूरी चीज है समय। दोस्तों, हम सभी के पास लिमिटेड समय होता है, लेकिन हम समय को व्यर्थ की चीजों में निकाल देते हैं। हमें समय की कीमत को समझना होगा, समय बहुत मूल्यवान है। यह एक बार गया तो वापस नहीं आता, इसलिए समय की कद्र करें। उन चीजों पर समय खर्च करें जिनसे आपकी ज़िंदगी बेहतर होगी, ना कि उन चीजों पर जिनसे आपको सिर्फ नुकसान हो।
2- सेहत सबसे ज़रूरी है।
यह बात तो हर कोई जानता है कि पैसे से ज़्यादा मूल्यवान हमारा शरीर और हमारी सेहत है, लेकिन यह बात मानना कोई नहीं चाहता। पैसे कमाने के चक्कर में लोग अपने शरीर को बेकार कर रहे हैं और अपनी सेहत को बिगाड़ रहे हैं। खान-पान इतना बेकार हो गया है कि हर कोई बीमारियों के चक्कर में फंसा है।
पैसा कमाने की धुन में लोग भूल गए हैं कि पैसा भले कितना ही कमा लें, लेकिन अगर शरीर ही बेकार हो गया और सेहत ही खराब हो गई तो उस पैसे का क्या करेंगे? बीमारी एक बार लग जाए तो पैसा भी चला जाता है और इंसान भी। इसलिए अच्छा खाएं, व्यायाम करें, रनिंग करें। वह हर काम करें जिनसे आपकी सेहत अच्छी होती है। पैसा भी कमाएं, लेकिन इस तरह न कमाएं कि पैसे कमाने के चक्कर में आपकी सेहत और ज़िंदगी दोनों ही बेकार हो जाएं।

3- हर कोई भरोसे लायक नहीं होता।
इस दुनिया में अच्छे लोग हैं तो कहीं न कहीं बुरे लोग भी हैं। इसलिए हर किसी पर भरोसा करने से पहले उनकी नीयत को समझें और जानें कि वह इंसान आपसे क्या चाहता है। दोस्तों, लोगों को पहचानना ज़्यादा मुश्किल नहीं होता। किसी पर भी पहली बार में ट्रस्ट न करें, भरोसा करने में समय लगता है।
आज के समय में ज़्यादातर लोग धोखेबाज और मतलबी हैं, जो अपना काम निकालने के लिए चिकनी-चुपड़ी बातें करते हैं और भरोसा बना लेते हैं। इसलिए लोगों को अच्छे से जान लें, समझ लें, उसके बाद ही उन पर भरोसा करें और याद रखें कि हर किसी पर भरोसा करना ज़रूरी नहीं है। जिन पर से एक बार भरोसा उठ जाए, उन पर दोबारा भरोसा कभी न करें।
4- कम बोलें, ज्यादा सुनें।
वैसे तो कम बोलने वालों की तुलना में ज्यादा बोलने वाले लोगों को बेहतर समझा जाता है, लेकिन ज्यादा बोलना कभी-कभी हमारे लिए और दूसरों के लिए भी हानिकारक होता है। इसलिए कम बोलें, सीमित बोलें और वही बोलें जिससे किसी को नुकसान न हो और न ही आपको कोई नुकसान हो। कई बार ज्यादा बोलने वाले लोग ऐसी-ऐसी बातें बोल जाते हैं जिनसे उनका ही नुकसान हो जाता है। इसलिए सामने वाले को सब कुछ बताने से पहले अच्छे से सुनें कि वह इंसान क्या कह रहा है, उसकी बात सुनने के बाद ही जवाब दें।
5- दूसरों की गलतियों से सीख लें।
कहते हैं कि इंसान गलती करने से ही सीखता है, लेकिन हर चीज़ सीखने के लिए गलती करना जरूरी नहीं है। ऐसी बहुत सी गलतियां होती हैं जो दूसरे कर चुके होते हैं और हमें बस उनसे सबक लेना होता है और उन गलतियों को दोहराना नहीं होता। खुद गलती करके अगर सीखने बैठें तो यह उम्र कम पड़ जाएगी। इसलिए दूसरों ने जो गलतियां कर ली हैं उन्हें न दोहराएं और उनसे सबक लें।
6- पैसा ज़रूरी है, लेकिन सबकुछ नहीं।
इस जीवन को जीने और आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पैसा बहुत जरूरी है, लेकिन पैसा सब कुछ नहीं है। पैसे से बढ़कर भी चीजें हैं जैसे – प्यार, रिश्तेदार, दोस्ती और परिवार। दोस्तों, यह सब चीजें पैसों से नहीं खरीदी जा सकतीं। चाहे अमीर लोग यह सोचें कि हम इन्हें खरीद सकते हैं, लेकिन खरीद भी लेंगे तो वह सुकून और अपनापन कभी नहीं मिलेगा।
इसलिए पैसे कमाने के चक्कर में अपने परिवार, दोस्तों और अपने लोगों को कभी न छोड़ें। आपस में रिश्ते बनाए रखें। जब आपके पास चाहने वाले होंगे, तो आपका जीवन भी बेहतर होगा। बजाय इसके कि आपके पास पैसे तो बहुत हैं लेकिन इस दुनिया में किसी को आपकी परवाह नहीं, आप जिएं या मरें – किसी को फर्क नहीं पड़ता। ऐसी जिंदगी भी बेकार है।
7- गुस्से पर काबू रखें।
जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए गुस्से पर काबू रखना बहुत जरूरी है। गुस्सा अक्सर हमारा नुकसान ही करता है। गुस्से में हम ऐसे फैसले ले लेते हैं जो हमारा और दूसरों का नुकसान कर सकते हैं। इसलिए जब भी आपको गुस्सा आए, तो थोड़ा रुक जाएं और सोचें कि क्या गुस्सा करना जरूरी भी है या नहीं। जब तक आपका दिमाग शांत न हो, तब तक कुछ न बोलें। गुस्से में अक्सर हम कुछ ऐसा कर जाते हैं या ऐसा बोल जाते हैं जिसका पछतावा हमें बाद में होता है। इसलिए गुस्से पर काबू रखें, धैर्य और संयम से काम लें।
Also Read-
8- ये याद रखें कि हर कोई तुम्हें पसंद नहीं करेगा।
इस दुनिया में या फिर आपके आसपास ऐसे बहुत से लोग होंगे जो आपको पसंद नहीं करेंगे, लेकिन ऐसे लोगों से आपको चिढ़ना या जलना नहीं है बल्कि इसे स्वीकार करना है। क्योंकि ऐसा नहीं है कि हर कोई आपको पसंद करेगा और न ही आप हर किसी को पसंद करेंगे। इसलिए जब कोई आपको पसंद न करे या किसी को आप अच्छे न लगें, तो इस बात का बोझ अपने दिल पर न रखें। बल्कि बात को भूल जाएं और जिंदगी को आगे बढ़ाएं।
9- सही दोस्त चुनो।
परिवार के सदस्यों के बाद जिन लोगों का हमारे जीवन पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है, वे होते हैं हमारे दोस्त। जैसे हमारे दोस्त होते हैं, वैसा ही हमारा व्यवहार बनता है। परिवार हमें सिखाता है कि हमें कैसा इंसान बनना है, लेकिन दोस्त हमें सिखाते हैं कि हमें जीवन में क्या करना है और क्या नहीं करना है। दोस्ती कई बार अच्छी चीज़ें करवाती है तो कई बार गलत चीज़ें भी करवा देती है। इसलिए ऐसे दोस्त चुनें जो आपको अच्छा बनने में मदद करें, न कि ऐसे दोस्त जो आपको शराबी, नशेड़ी या आवारा बनने की राह पर डालें।
10- मेहनत से सफलता मिलती है और सफलता एक दिन में नहीं मिलती।
जीवन के हर मोड़ पर हमें जो चीज चाहिए होती है, वह है सफलता। हर काम में हम सफल होना चाहते हैं, लेकिन हमें यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि सफलता मेहनत करने से मिलती है और सफलता रातों-रात नहीं मिलती। जब आप किसी काम में लगे हैं और आपको सफलता न मिले, तो मेहनत करें, तरीका बदलें मगर लगातार मेहनत करते रहें। सफलता जरूर मिलेगी, बस विश्वास रखें – सफल होने में समय लगता है।
आशा है कि ये सफल जीवन के 10 नियम आपको समझ में आ जाएं और आप इन्हें अमल में लाएं। ये बातें आपके जीवन को बेहतर बनाएंगी, इन्हें अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।