वक्त की एक खास बात होती है कि वह कैसा भी हो गुजर जाता। इस पल अगर आपके जीवन में दुख तो ये दुख भी निकल जाएगा और अगर खुशियां हैं तो वह भी निकल जाएंगी। हमारा जीवन इस वक्त के दायरे में घूमता रहता है, कभी सुख तो फिर कभी दुख। दुख की घड़ी से बाहर निकलना बहुत मुश्किल होता है।
दुख का जब समय आता है तो हमें अपना जीवन बोझ लगने लगता है और ऐसा लगता है कि मानो सब कुछ बुरा जो हो रहा है वह हमारे साथ ही हो रहा है। हम यह बात भूल जाते हैं कि समय बीत जाता है।
आज हम आपके लिए एक ऐसी ही मोटिवेशनल कहानी लेकर आए हैं जिसके जरिए आप समझेंगे कि जीवन में जो भी सुख या दुख की घड़ी आती है वह किस तरह निकल जाती है और समय कैसे बदल जाता है इस शॉर्ट मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी को एक बार जरूर पढ़ें और अच्छे से समझे।
ये वक्त भी गुजर जाएगा (Short motivational story in hindi)
ये कहानी है एक राजा की. जिसके पास बहुत सारा सोना-चांदी, बड़ा महल और वो हर खुशियां थी जो एक राजा के पास होती हैं. लेकिन मन ही मन वो राजा परेशान रहता था, वो अपनी परेशानी कभी किसी को नहीं बताता. एक दिन राजा अपनी problem का solution ढूंढ़ने के लिए एक साधू के पास गया.
और उनसे जाकर पूछने लगा, ” गुरु जी, क्या आप मुझे कोई ऐसा मंत्र या कोई ऐसी बात बता सकते हैं जो हर वक़्त, हर जगह, हर situation में मेरे काम आये. कोई ऐसा मंत्र जो मेरे हर सुख-दुःख और मेरी हर हार-जीत में मेरे काम आये और उस वक़्त भी मेरे काम आये जब मेरी help करने वाला कोई ना हो…?”

राजा की बात सुनकर वो साधू थोड़ा confuse हो गए और सोच में पड़ गए. बहुत देर तक सोचने के बाद उन्होंने एक छोटे से पेपर में कुछ लिखा और उसे मोड़कर राजा को दे दिया. और राजा से बोले, “इस मंत्र को तुम तभी पड़ना जब तुम्हें सच में ये लगे की अब इसके अलावा कोई और तुम्हारी help नहीं कर सकता और इसे हमेसा अपने साथ रखना.”
साधु की बात मान कर, राजा वहां से चला गया और उसने उस कागज को अपनी एक हीरे की अंगूठी में डाल दिया. जिसे राजा हमेसा पहना करता था. राजा अब खुश रहने लगा क्यूंकि उसे उसकी परेशानी का एक solution मिल चुका था.
एक रोज, शाम के वक़्त राजा अपने सैनिकों के साथ शिकार पर गया. जंगल में थोड़ा अंदर जाते ही कुछ लुटेरों ने उस राजा पर हमला कर दिया…राजा के कुछ सैनिक मारे गए और कुछ डर कर भाग गए…. किसी तरह राजा भी अपनी जान बचाकर जंगल की तरफ भागने लगा..और कुछ लुटेरे उसका पीछा करने लगे.
बहुत दूर तक भागने के बाद राजा एक छोटी सी गुफा में जाकर छिप गया. वो लुटेरे उस गुफा के आस-पास ही घूम रहे थे. राजा बहुत डर गया और उसे समझ नहीं आया की वह अपनी जान कैसे बचाये….तभी उसकी नज़र अपनी अंगूठी पर पड़ी और उसने उसमे से वो paper निकाला…और उस पर लिखा था …”ये वक़्त भी गुजर जायेगा.”
राजा ने उस line को दो-तीन बार पड़ा और फिर सोचने लगा “की अभी कुछ समय पहले ही वो अपने आलीशान महल में कितना खुश था, उसके आस पास कितने सारे लोग थे और किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी लेकिन इस वक़्त में कितनी मुसीबत में हूँ और शायद आज ये मेरा आखिरी दिन हो.”
राजा ने फिर से वो लाइन पड़ी…”ये वक़्त भी गुजर जायेगा.”.. और एक गहरी साँस लेकर अपनी ऑंखें बंद कर ली…थोड़ी देर बाद अँधेरा हो गया…लुटेरे उस राजा को ढूंढ नहीं पाए. अगली सुबह राजा के सैनिक उसे ढूंढ़ते हुवे उस गुफा में आये और राजा को वहां से ले गए.
You May Also Like-
इस हिंदी मोटिवेशनल स्टोरी से मिलने वाली सीख-
ये छोटी सी प्रेरणादायक कहानी सिखाती है कि हमारी life में कुछ भी permanent नहीं होता, ना ही हमारी खुशियां और ना ही हमारे दुःख। वक़्त के साथ सब कुछ बदलता जाता है। हमारी life में हर चीज़ अपने सही समय के अनुसार ही आती है और उसी तरह चली भी जाती है। फिर वो चाहे हमारी खुशियां हो या फिर हमारे दुःख।
हम सभी को अपनी life में ये मंत्र हमेशा याद रखना चाहिए कि “अच्छा हो या बुरा…ये वक़्त भी गुजर जाएगा।” हम इस बात को जितनी अच्छी तरह समझ जाएंगे, हमारी life उतनी ही positive रहेगी। जब हमारी life में अच्छा वक़्त चल रहा होता है तब हम काफी खुश रहते हैं और सोचते हैं कि ये सब कभी end ही ना हो।
जब बुरा वक़्त हमारी life में आता है तो हम काफी tense और sad हो जाते हैं और हमें ये लगता है कि मानों अब ये वक़्त कभी end ही नहीं होगा, लेकिन हम ये बात भूल जाते हैं कि वक़्त के साथ सब कुछ बदल भी जाता है। हमारी problems हमें बहुत कुछ सिखाती हैं। हम अपनी problems से कभी भाग नहीं सकते। हम जितना उन्हें face करेंगे, हमारी life उतनी ही easy होगी।
हमें अपनी life में किसी भी चीज़ का इंतज़ार नहीं करना चाहिए, क्योंकि कोई भी चीज़ रुकती नहीं है। यही वजह है कि हारा हुआ इंसान हमेशा हारा हुआ नहीं रहता है। उसी तरह जीता हुआ इंसान भी हमेशा एक जैसा नहीं रहता। अपने अच्छे वक़्त को पूरी तरह से enjoy करें और खुद को बुरे वक़्त के लिए हमेशा तैयार रखें। यह मान कर चलिए कि वक़्त बदलते ही सब कुछ ठीक हो जाएगा और एक दिन आपका भी वक़्त जरूर बदलेगा।
उम्मीद है कि आपको हमारी ये Short motivational story पसंद आई हो, ऐसी ही और भी प्रेरणादायक कहानियां पढ़ने के लिए इस ब्लॉग को फॉलो ज़रूर करें।