कल की चिंता करने वालों के लिए जबरदस्त मोटिवेशनल कहानी

आपने ऐसे कई लोग देखें होंगे या आप ऐसे बहुत से लोगों को जानते होंगे जो अपने कल को लेकर या यूं कहें कि अपने भविष्य को लेकर काफी परेशान रहते हैं। वो अपने आज के बारे में कम बल्कि उन चीज़ों के बारे में सोचते हैं जो भविष्य में हो सकती हैं या नहीं भी हो सकती हैं।

जैसे कि अगर किसी को नौकरी नहीं मिल रही है तो वो अक्सर इस चिंता में रहता है कि अगर आने वाले कुछ टाइम में मेरी नौकरी नहीं लगी तो मेरा future बर्बाद हो जाएगा और फिर मैं भविष्य में किसी भी काम के लायक नहीं रहूँगा। इसके अलावा कुछ students ऐसे होते हैं जो exam शुरू होने से पहले ही result के बारे में सोचने लग जाते हैं और उसे अपनी परेशानी का कारण बना लेते हैं।

कोई student अगर पढ़ाई में थोड़ा कमजोर होता है तो वो ये सोचता रहता है कि कहीं मैं fail तो नहीं हो जाऊँगा और अगर मैं fail हो गया तो फिर मेरा क्या होगा। कुछ ऐसे होते हैं जो शादी होने से पहले ही इस चिंता में पड़ जाते हैं कि उनका partner सही निकलेगा या नहीं, उनका रिश्ता सही से चलेगा या नहीं।

इन सब लोगों में हम भी कहीं ना कहीं अपने भविष्य को लेकर काफी परेशान रहते हैं। अपने future को लेकर परेशान होना कुछ हद तक सही है लेकिन हर बार उसी के बारे में सोचते रहना सही नहीं है।

आज की इस मोटिवेशनल कहानी हिंदी में के जरिये हम आपको बताएंगे कि क्यों हमें अपने आने वाले कल से ज्यादा अपने आज के बारे में सोचना चाहिए। इस Hindi motivational story के जरिये आप अपने वर्तमान समय की value को समझेंगे।

जबरदस्त मोटिवेशनल कहानी, motivational story in hindi, best motivation story,
Generate with ChatGPT

कल की चिंता करने वालों के लिए जबरदस्त मोटिवेशनल कहानी

एक समय की बात है। एक गांव में एक व्यक्ति रहा करता था। वो हमेशा गाँव वालों से ये कहता था की वो तारों को देखकर भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में बता सकता है और अपना ज्यादातर वक़्त वो तारों को पढ़ने और समझने में लगा देता। उसे हमेशा भविष्य की चिंता लगी रहती। गाँव वाले भी उस पर विश्वास करते थे और अपना भविष्य के जानने के लिए वो अक्सर उस व्यक्ति के पास आया करते।

इसी तरह एक रात वो व्यक्ति तारों की तरफ देखता हुवा बाहर घूम रहा था और उसे लगा की अब दुनिया का अंत करीब है, उन तारों को देखते देखते वो अपने विचारों में इतना खो गया की अचानक आगे जाकर एक कीचड़ से भरे गड्ढे में गिर गया।

बहुत देर तक कोशिश करने के बाद जब वो खुद को उस गढ्ढे से निकाल नहीं पाया तो उसने मदद के लिए आवाज़ लगाई। आवाज़ सुनकर कुछ गाँव वाले आये और उसे निकालने लगे।

तभी उनमें से एक व्यक्ति बोला, “तुम तारों को देखकर भविष्य के बारे में जान लेते हो और तुम खुद ये नहीं जान पाए की तुम्हारे पैर कहाँ पड़ रहे हैं। यह तुम्हें सिखाता है की तुम्हारा ध्यान उस चीज पर ज्यादा होना चाहिए जो तुम्हारे सामने है ना की उस चीज पर जो भविष्य में होने वाली है। तुम्हारा भविष्य तुम्हारा ध्यान खुद रख लेगा।”

एक दूसरा व्यक्ति बोला, “ ऐसा भविष्य पढ़ने का क्या फायदा जब तुम्हें यही नजर ना आये की तुम्हारे साथ वर्तमान (present) में क्या हो रहा है।”

Also Read-

इस प्रेरणादायक स्टोरी से मिलने वाली सीख:

ये छोटी सी कहानी हमें सिखाती है की हम सबकी जिंदगी हमारे आने वाले कल से नहीं बल्कि हमारे आज से है। हम अपने भविष्य की चिंता में अक्सर अपना present enjoy करना भूल जाते हैं।

हमारी जिंदगी के मायने हमारे आज से है ना की हमारे आने वाले कल में, जिस तरह पास्ट की टेंशन हमें जिंदगी ख़ुशी से जीने नहीं देती उसी तरह हमारे भविष्य की expectation भी हमें खुशियों से जीने नहीं देती। इसलिए जरुरी है की अपने आज को ख़ुशी से जियो और अपने हर पल को enjoy करो।

भविष्य में क्या होगा ये ना तो कोई बता सकता है और ना ही कोई जान सकता है। अपने भविष्य के बारे में सोचना एक अच्छी बात है लेकिन हर वक्त अपने भविष्य की चिंता करना ये सही नहीं है।

हमे अपने प्रेजेंट को टाइम को सही से जीना जरूरी है और अपने प्रेजेंट टाइम का सही उपयोग करना जरूरी है। हमारा प्रेजेंट ही हमारा फ्यूचर बनाता है। हमे बस अपने आज को सही से जीना है हमारा आने वाला कल अपने आप ही सही हो जाएगा।

दोस्तों अपने भविष्य के बारे में ज्यादा सोचकर आप भी खुद को ऐसे गढ्ढे में मत फंसा लेना जहां से निकलना मुश्किल हो जाए। कल की चिंता इतनी भी मत करो की वो आपके आज को ही बर्बाद कर दे।

अपने कल को बेहतर बनाने से अच्छा होगा ही आप अपने आज को बेहतर बनाने में लग जाएँ। कल जो होना है ये आप नहीं जानते लेकिन आज क्या करना है ये हर किसी को मालूम होता है।

आई होप की इस मोटिवेशनल कहानी से आपको कुछ अच्छा सीखने को मिला हो। ऐसी ही और भी motivational and Inspirational stories पड़ने के लिए इस पेज को follow जरूर करें।

Leave a Comment

Discover more from Know And Learn

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading