19+ Padhai Par Shayari Hindi Mein | Motivational Shayari For Study

Padhai Par Shayari in Hindi- पढ़ाई में मन लगा पाना कभी भी आसान नहीं होता। क्यूंकि हम लोगों को पढ़ाई करने में बोरियत होने लगती है और जितना ज्यादा हम पढ़ने की कोशिश करते हैं बोरियत हमे उतना ही ज्यादा घेर लेती है। पढ़ाई में मन नहीं लगा इसका कारण हमारा Demotivation होता है, जो हमें पढ़ाई करने से रोकता है।

जब हम खुद को पढ़ाई करने से रोकते हैं तो हम धीरे-धीरे अज्ञानता की तरफ बढ़ाते जातें हैं। जिस तरह जीवन में सफल होने के लिए Motivation की जरुरत पड़ती है उसी तरह एक विद्यार्थी को पढ़ाई के लिए भी Motivation की जरुरत पड़ती है। बिना Motivation के पढ़ाई करना एक Student को बोरिंग बना देता है।

इसलिए motivational study shayari के जरिए हम विद्यार्थियों के लिए या उन लोगों के लिए जिन्हें पढ़ने का शौक है, ऐसे कुछ पढ़ाई पर प्रेरणादायक विचार लेकर आये हैं जो आपके अंदर एक नयी मोटिवेशन लेकर आएंगे। जिन्हें पढ़कर आपके मन में पढ़ाई को लेकर एक अलग ही प्रेरणा दौड़ेगी।

जिसके बाद आप खुद को पढ़ाई के लिए और अधिक प्रेरित कर पाएंगे और ज्यादा से ज्यादा पढ़ने की कोशिश करेंगे। इन shayari for study in hindi के जरिए आपको यह बात भी पता चलेगी की पढ़ाई हमारे लिए कितनी जरुरी है।

आज जिस उम्र में Students अपना ज्यादा वक़्त Mobile, Game, Instagram, Facebook, YouTube ऐसी चीजों में time Waste कर रहे हैं, उन्हें हम इस बात की प्रेरणा देना चाहते हैं की पढ़ाई का हमारे जीवन में कितना महत्व है और यह कितनी जरुरी है क्यूंकि हमारे पास पढ़ने के लिए सारी उम्र नहीं होती।

Class 1 से Class 12 तक की पढ़ाई ही सबसे Important होती है, अगर हम उसमें अपना मन ठीक से नहीं लगाएंगे तो आने वाला भविष्य हमारे लिए बहुत मुश्किल हो जाएगा। पढ़ाई की Importance अक्सर हमें तब पता चलती है जब हम फ्यूचर में फेल हो जाते हैं या पढ़ाई की वजह से पीछे रह जाते हैं।

उस वक़्त हम यह सोचते हैं काश तब पढ़ लिया होता। खुद को मोटीवेट रखने के लिए इन स्टडी कोट्स को एक बार नहीं बल्कि बार बार पढ़िए।

Padhai Par Shayari Hindi Mein

1- जिंदगी की हर कठिनाइयों से तुझे आगे बढ़ना है,
हार मत मान, तुझे अभी और पढ़ना है।

2- जो सच्ची मेहनत से पढ़ता है,
वहीं सफलता कि सीढ़ी पहले चढ़ता है।

3- तेरी मेहनत का तभी कोई मोल होगा,
जब पढ़ाई करना तेरी जिंदगी का गोल होगा।

4- किसी के लिए प्यार से ज्यादा पढ़ाई जरूरी होती है दोस्त,
रात भर जगे रहना वाला हर लड़का आशिक नहीं होता।

padhai par shayari, study shayari, shayari on study in hindi,
study shayari images

5- पढ़ाई को अगर दिल से नहीं अपनाओगे तो एक दिन ये भी बेवफाई कर जायेगी।

6- पूछ उन्ही की होती है जिनमे ज्ञान का भंडार होता है,
और ज्ञान उन्ही के पास होता है जो अपना समय पढ़ाई को देता है।

7- पढ़ाई करने का अगर तुझमें जजबा होगा तो हर परीक्षा में तू सबसे आगे होगा।

Best Motivational Shayari For Study

8- मेहनत करने वाले, पढ़ाई से डरते नहीं हैं,
और जो डरते है, वो पढ़ाई करते नहीं हैं।

9- ना थके अभी पैर, ना हिम्मत हारी है;
जज्बा है जिंदगी में कुछ कर दिखाने का, इसलिए सफर अभी जारी है।

10- तेरी किस्मत तेरी मेहनत से ही बन पाएगी,
तेरी सफलता, तेरी पढ़ाई से ही जानी जाएगी।

12- तेरी किस्मत नहीं बदलेगी खेलने से PUBG,
पढ़ ले बेटा वरना बेचनी पढ़ेगी एक दिन सब्जी।

13- जिंदगी में झेलनी पड़ेंगी बहुत सारी कठिनाई,
अगर नहीं करेगी तुम आज मन लगाकर पढ़ाई।

14- ये प्यार, मोहब्बत , आशिकी सब एक धोखा है,
कुछ पढ़ ले बेटा, अभी भी मौका है।

padhai par shayari, study shayari, shayari on study in hindi,

15- जिंदगी में अंधेरा तभी बढ़ता है,
जब इंसान शिक्षा को छोड़ अज्ञानता की तरफ बड़ता है।

16- ज्ञान अगर पाना है…तो दोस्ती किताबों से रखो, मोबाइल से नहीं।

स्टूडेंट्स के लिए सबसे अच्छी पढाई के लिए शायरी

17- किसी विद्यार्थी का कोई अपना है तो वो है पढ़ाई,
बांकी उसके लिए हर चीज़ है पराई।

18- इश्क किताबों से करोगे अगर, तो दिल टूटने के बाद भी करियर बन जाएगा;
किसी लड़की से करोगे तो जो कुछ सीखा है वो भी जीरो हो जाएगा।

19- जो पड़ते हैं पूरी लगन से सारी रात, वो होते हैं हमेशा सफल;
नहीं बैठते हैं जिंदगी में कभी भी खाली हाथ।

20- फेल होने का डर जब तक तुझे नहीं सताएगा,
तब तक तेरा मन पढ़ाई की तरफ नहीं जाएगा।

आई होप Padhai par shayari की ये प्रेरणादायक पोस्ट आपको पसंद आयी हो। ऐसी ही और भी पोस्ट्स पड़ने के लिए इस ब्लॉग को फॉलो जरूर करें। इस पोस्ट को अन्य स्टूडेंट्स के साथ शेयर जरूर करें।

Leave a Comment

Discover more from Know And Learn

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading