हर साल भारत में लाखों बच्चे एसएससी (SSC) परीक्षा की तैयारी करते हैं। सरकारी परीक्षा की तैयारी करने वाला कोई भी छात्र इस नाम से अंजान नहीं है। हर साल 12वीं पास करने के बाद इस SSC की तैयारी करने वाले छात्रों की संख्या में और भी इज़ाफा हो जाता है।
बहुत से बच्चे ऐसे भी हैं जिनको एसएससी परीक्षा के बारे में तो पता होता है, लेकिन इस बात की ज्यादा जानकारी नहीं होती कि एसएससी क्या है, एसएससी की फुल फॉर्म क्या है, एसएससी द्वारा कौन-कौन सी परीक्षा कराए जाते हैं, आदि।
आप भले ही एसएससी की तैयारी बहुत समय से कर रहे हों या फिर अभी-अभी एसएससी परीक्षा से जुड़े हों, लेकिन आपको एसएससी से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा जानकारी होना जरूरी है। आज की इस पोस्ट “SSC Kya Hota Hai” के जरिए हम आपको एसएससी से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारियाँ देंगे।
एसएससी (SSC) क्या होता है? (SSC Kya Hota Hai)
एसएससी (स्टाफ सिलेक्शन कमीशन), जिसे हम कर्मचारी चयन आयोग के नाम से जानते हैं, की स्थापना सरकार द्वारा 1975 में की गई थी। एसएससी एक सरकारी संस्था है जो केंद्रीय सरकार के विभिन्न विभागों, मंत्रालयों और संगठनों में ग्रुप ‘B’ और ग्रुप ‘C’ के खाली पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया कराती है।
एसएससी द्वारा हर साल कई महत्वपूर्ण परीक्षाएं कराई जाती हैं, जिनकी संख्या 10 से 15 के बीच होती है। एसएससी द्वारा परीक्षा का कैलेंडर हर साल की शुरुआत में ही रिलीज़ कर दिया जाता है।
एसएससी द्वारा कराए जाने वाली प्रमुख परीक्षा (SSC All Exams Lists)
1- SSC CGL (Combined Graduate Level)
2- SSC CHSL (Combined Higher Secondary Level)
3- SSC MTS (Multi-Tasking Staff)
4- SSC JE (Junior Engineer)
5- SSC GD (General Duty Constable)
6- SSC CPO (Central Police Organization)
7- SSC Stenographer (Grade C & D)
8- SSC JHT (Junior Hindi Translator)
9- SSC Constable (Delhi Police)
10- SSC Scientific Assistant (IMD)
11- SSC Phase Examination
एसएससी द्वारा कराई जाने वाली इन भर्ती प्रक्रियाओं के लिए हर साल लाखों युवा अपनी किस्मत आजमाते हैं। आइए अब हम इन परीक्षाओं के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं।
1- SSC CGL Exam Kya Hota Hai?
SSC CGL का पूरा नाम Combined Graduate Level Examination है, जिसे हिंदी में संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा कहा जाता है। एसएससी द्वारा कराई जाने वाली यह एक प्रतिष्ठित परीक्षा है। यह परीक्षा ग्रुप ‘B’ और ग्रुप ‘C’ के पदों के लिए कराई जाती है।
सीजीएल परीक्षा के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Bachelor’s Degree) होना अनिवार्य है। सीजीएल परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 32 वर्ष (आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए छूट) होनी चाहिए।
इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवार केंद्र सरकार के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत होते हैं, जैसे कि असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर आदि। यह परीक्षा साल में एक बार आयोजित की जाती है।
2- SSC CHSL Exam Kya Hota Hai?
एसएससी सीएचएसएल की full form Combined Higher Secondary Level होती है, जिसे हिंदी में संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर परीक्षा कहा जाता है। यह राज्य सरकार के ग्रुप C और D के खाली पदों में योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए कराई जाने वाली परीक्षा है।
इस परीक्षा का उद्देश्य केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए स्थायी सरकारी नौकरी प्रदान करना है। इसके अंतर्गत लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA), पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट (PA/SA), और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) जैसे पद आते हैं।
SSC CHSL परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए शैक्षिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण है। इस परीक्षा के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष है (आरक्षित वर्ग के लिए अनिवार्य छूट)।
- Also Read- घर से एसएससी की तैयारी कैसे करे
3- SSC MTS Exam Kya Hota Hai?
SSC MTS का full form स्टाफ सिलेक्शन कमीशन मल्टी टास्किंग स्टाफ (Multi Tasking Staff) Exam होता है, जिसे हिंदी में बहुकार्यक कर्मचारी परीक्षा कहते हैं। यह परीक्षा भी एसएससी द्वारा हर साल कराई जाती है। एमटीएस परीक्षा का उद्देश्य केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में मल्टी-टास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती करना है।
इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष और 18 से 27 वर्ष (आरक्षित वर्ग के लिए अनिवार्य छूट) होती है। इस परीक्षा को पास करने के बाद राज्य सरकार के ग्रुप C के खाली पदों में नियुक्ति मिलती है।
ये पद गैर तकनीकी होते हैं जैसे कि चपरासी (Peon), दफ्तरी (Daftary), जमादार (Jamadar), जूनियर गेस्टेटेड ऑफिसर (Junior Gestetner Operator), फाइल ओपनर (File Opener), फोटोकॉपी मशीन ऑपरेटर (Photocopy Machine Operator), माली (Gardener), वॉचमैन (Watchman), डाकिया (Courier), दफ्तरी सहायक (Office Helper) आदि।
4- SSC JE Exam Kya Hota Hai?
एसएससी जेई, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जूनियर इंजीनियर परीक्षा होती है, जिसे हिंदी में कनिष्ठ अभियंता या सहायक अभियंता परीक्षा भी कहते हैं। SSC JE का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियर के खाली पदों में योग्य उम्मीदवारों की भर्ती कराना होता है।
इस परीक्षा के उम्मीदवारों के पास सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग या संबंधित ट्रेड में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग डिप्लोमा या डिग्री होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 32 वर्ष (आरक्षित वर्ग के लिए अनिवार्य छूट) रखी गई है।
एसएससी जेई परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारतीय रेल (Railways), भवन और सड़क निर्माण विभाग (CPWD), राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी (NWDA), सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) आदि जैसे विभागों में जूनियर इंजीनियर के पद पर नियुक्ति मिल सकती है।
5- SSC GD Exam Kya Hota Hai?
एसएससी जीडी (General Duty Constable) परीक्षा होती है। जो उम्मीदवार पुलिस बल में नौकरी की इच्छा रखते हैं और सामान्य ड्यूटी कांस्टेबल के पद पर काम करना चाहते हैं, यह परीक्षा उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है।
SSC GD exam का उद्देश्य केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), विशेष सुरक्षा बल (SSF), और असम राइफल्स में कांस्टेबल (GD) के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करना है। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास (Matriculation) होना अनिवार्य है।
इसके लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष है (आरक्षित वर्ग के लिए अनिवार्य छूट)। इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवार को कंप्यूटर आधारित परीक्षा के साथ-साथ Physical Efficiency Test (PET) भी पास करना अनिवार्य होता है।
6- SSC CPO Exam Kya Hai?
SSC CPO का full form Central Police Organization होता है, जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग उप-निरीक्षक परीक्षा कहा जाता है।
यह परीक्षा भारत सरकार द्वारा दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में सब-इंस्पेक्टर (SI) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करने के लिए आयोजित की जाती है।
इस परीक्षा के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) की परीक्षा पास होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 से 25 वर्ष (आरक्षित वर्ग के लिए अनिवार्य छूट) रखी गई है। इस परीक्षा के लिए फिजिकल एफिशेंसी टेस्ट (PET) पास करना अनिवार्य है।
- Also Read- सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें।
7- SSC Stenographer Exam Kya Hota Hai?
एसएससी द्वारा कराई जाने वाली बहुचर्चित परीक्षाओं में से एक एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा भी है। इस परीक्षा का उद्देश्य केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ (गैर-राजपत्रित पद) और ग्रेड ‘D’ के पदों पर भर्ती करना है।
इस परीक्षा के लिए शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास (Higher Secondary) होना अनिवार्य है। ग्रेड ‘C’ के पदों के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष और ग्रेड ‘D’ पदों के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष है, जिसमें आरक्षित वर्गों के लिए अनिवार्य छूट शामिल है।
इस परीक्षा में पास उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के मंत्रालय (Central Government Ministries), विभाग और संगठन (Departments and Organizations), लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय (Lok Sabha and Rajya Sabha Secretariat) जैसे विभागों में स्टेनो के पद पर नियुक्त किया जाता है।
स्टेनो का कार्य मुख्यतः शॉर्ट हैंड टाइपिंग होता है, जिसके लिए आपकी टाइपिंग स्पीड बहुत बेहतर होनी चाहिए और साथ ही इस परीक्षा के लिए आपके पास शॉर्ट हैंड टाइपिंग का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
8- SSC JHT Exam Kya Hota Hai?
SSC JHT की फुल फॉर्म स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर है, जिसे हिंदी में जूनियर हिंदी अनुवादक कहा जाता है। यह एसएससी द्वारा कराई जाने वाली एक सरकारी परीक्षा है जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में जूनियर हिंदी अनुवादक के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।
इस परीक्षा के लिए शैक्षिक योग्यता हिंदी या अंग्रेजी में मास्टर डिग्री (M.A.) या हिंदी और अंग्रेजी दोनों में अनिवार्य विषय के रूप में स्नातक डिग्री (Bachelor’s Degree) होना अनिवार्य है। इसके अलावा, इस परीक्षा में कुछ पदों के लिए अनुवाद में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट की अनिवार्यता भी हो सकती है।
उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष (आरक्षित वर्ग के लिए अनिवार्य छूट) होती है। SSC JHT में पास उम्मीदवारों की नियुक्ति जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (Junior Hindi Translator), सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर (Senior Hindi Translator), जूनियर ट्रांसलेटर (Junior Translator), हिंदी प्राध्यापक (Hindi Pradhyapak) आदि जैसे पदों पर की जाती है।
इस नौकरी में मुख्य कार्य सरकारी दस्तावेजों, रिपोर्टों, पत्राचार, और अन्य सामग्री का हिंदी से अंग्रेजी और अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद करना होता है।
9- SSC Scientific Assistant (IMD) Exam Kya Hai?
SSC IMD की Full Form Staff Selection Commission India Meteorological Department है, जिसे हिंदी में मौसम विज्ञान विभाग (IMD) कहा जाता है।
एसएससी द्वारा कराई जाने वाली इस परीक्षा का उद्देश्य मौसम विज्ञान के क्षेत्र में योग्य उम्मीदवारों का चयन वैज्ञानिक सहायक (Scientific Assistant) के रूप में करना है, जो मौसम की भविष्यवाणी, डेटा विश्लेषण और अन्य संबंधित कार्यों में मदद कर सकें।
इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान/कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी (IT)/कंप्यूटर अनुप्रयोग (Computer Applications) में स्नातक की डिग्री (Bachelor’s Degree) होना अनिवार्य है।
साथ ही इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार का पढ़ाई में गणित और भौतिकी (Physics) को अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ना भी अनिवार्य है। उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष (आरक्षित वर्ग के लिए अनिवार्य छूट) होती है।
10- SSC Constable (Delhi Police) Exam Kya Hai?
एसएससी द्वारा कराई जाने वाली यह एक बहुचर्चित परीक्षा है। एसएससी द्वारा इस परीक्षा के जरिए दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (Constable) के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाती है। यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए है जो दिल्ली पुलिस बल में शामिल होकर समाज की सुरक्षा और सेवा करना चाहते हैं।
इस परीक्षा के माध्यम से दिल्ली पुलिस में पुरुष और महिला कांस्टेबलों की भर्ती की जाती है। इस परीक्षा के लिए शैक्षिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा (Higher Secondary) उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा, पुरुष उम्मीदवारों के पास मोटर वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए (लाइट मोटर व्हीकल के लिए)।
इसके लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष है (आरक्षित वर्ग के लिए अनिवार्य छूट)। इस परीक्षा को पास करने के लिए कंप्यूटर आधारित पेपर के साथ ही फिजिकल मापदंड परीक्षण (PMT) और मेडिकल परीक्षा पास करना भी जरूरी है। SSC Delhi Police Constable exam में पास होने वाले उम्मीदवार को दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (Constable) के पद पर नियुक्त किया जाता है।
11- SSC JSA Exam Kya Hota Hai?
SSC JSA का Full Form Staff Selection Commission Junior Secretariat Assistant है, जिसे हिंदी में जूनियर सचिवालय सहायक कहा जाता है। इस परीक्षा के तहत भारत सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर सचिवालय सहायक के पद पर भर्ती की जाती है।
एसएससी जेएसए परीक्षा के लिए शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा (Higher Secondary) उत्तीर्ण होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार को कंप्यूटर पर काम करने की जानकारी के साथ हिंदी/अंग्रेजी टाइपिंग में न्यूनतम गति के अनुसार आवश्यक होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 27 वर्ष (आरक्षित वर्ग के लिए अनिवार्य छूट) होनी चाहिए।
आशा है ‘SSC Kya Hota Hai’ इस पोस्ट से आपको जरूरी जानकारी प्राप्त हुई होगी। इस पोस्ट या एसएससी से जुड़ी किसी भी अन्य जानकारी के लिए कृपया कमेंट सेक्शन में बताएं। इस पोस्ट में दी गई जानकारी विभिन्न माध्यमों से एकत्रित की गई है, किसी भी परीक्षा की पूरी जानकारी के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर जाएं।
FAQs
1- एसएससी (SSC) की नौकरी क्या है?
Ans- SSC कोई नौकरी नहीं है। यह एक संस्था जो है केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पदों के लिए भर्ती कराती है।
2- SSC Exam kitni baar de sakte hain?
Ans- SSC द्वारा कराए जाने वाले परीक्षा आप तब तक दे सकते हैं जब तक आप आयु सीमा और अन्य पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं।
3- SSC CGL ki salary kitni hoti hai?
Ans- 25,500 रुपयों से लेकर 1,55,000 रुपयों तक। (चयनित उम्मीदवारों की सैलरी पद और पोस्टिंग स्थान के अनुसार अलग-अलग होती है।)
4- SSC CHSL ki salary kitni hoti hai?
Ans- 22,000 रुपयों से लेकर 82,000 रुपयों तक। (पद और पोस्टिंग स्थान के अनुसार अलग-अलग)