नीट एग्जाम को कडक्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जाता है। इसे NEET UG परीक्षा से भी जाना चाहता है। नीट की फुल फॉर्म National Eligibility cum Entrance Test होती है इसे हिंदी में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा कहा जाता है। NEET Exam मेडिकल कॉलेज मे स्नातक (एमबीबीएस) मे एडमिशन के लिए आवश्यक एग्जाम है।
नीट का मुख्य उद्देश्य मेडिकल क्षेत्र में प्रवेश के लिए हर उम्मीदवार को एक समान प्लेटफॉर्म प्रदान करना है। नीट Exam में अच्छा स्कोर करने वाले छात्रों को भारत के प्रतिष्ठित मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस जैसे कोर्सेज में प्रवेश मिलता है।
NEET UG एग्जाम पास करना काफी कठिन होता और इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पढ़ती है। जिसके लिए आपको काफ़ी पहले से तैयारी शुरू करनी पड़ती है।
हर एंट्रेंस एग्जाम की तरह इसमें भी competition बहुत है। एक रिपोर्ट के अनुसार हर साल करीब 10 से 15 लाख बच्चे NEET एग्जाम की तैयारी करते हैं। इन आकंड़ों से आप समझ ही चुके होंगे ही नीट एग्जाम को पास करने की लिए किस स्तर की तैयारी करने की आवश्यकता है।
आज इस NEET Ki Taiyari Kaise Karen पोस्ट के जरिये हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जो इस एग्जाम को क्लियर करने में आपके काफी काम आएंगे। इन tips को एक बार ध्यान से जरूर पढ़ें और अपनी आवश्यकता के अनुसार इनका इस्तेमाल करें। कुछ छोटे छोटे points के जरिये हम आपको NEET Exam preparation के बारे में ठीक से समझाने की कोशिश करेंगे।
नीट एग्जाम की शुरुवात कहा से करे?
किसी भी विद्यार्थी को नीट की शुरुवात 10वीं class से ही शुरू कर देनी चाहिए क्यूंकि नीट एग्जाम के लिए आपका basic clear होना बहुत जरूरी है। 10th, 11th और 12th के subjects को गहराई से पढ़कर आप अपनी आधी तैयारी पहले ही कर सकते हैं। NEET UG exam देने के लिए Biology subject होना ही जरूरी नहीं है NMC (National Medical Council) की नयी guidelines के अनुसार 12th PCM वाले स्टूडेंट्स भी NEET UG परीक्षा दे सकते हैं।
NEET Syllabus को सही से समझ लें
नीट की परीक्षा में तीन विषयों से question पूछे जाते हैं भौतिकी (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry), जीव विज्ञान (Biology) और बॉटनी (Botany). नीट एग्जाम का कोई special syllabus नहीं है। बस आपको 9th से लेकर 12th तक की NCERT किताबों से इन तीनों subjects की deep study करनी होती है।
इन subjects के अंदर cover किये जाने वाले topics वही होते हैं जो आप 10th, 11th और 12th में पढ़ते हैं। अगर आप फिर भी NEET UG syllabus को और डिटेल में जानना चाहते हैं तो NMC की official website में जाकर जानकारी ले सकते हैं।
नीट सिलेबस को ध्यानपूर्वक पढ़ें, जिससे आप जान सकें की एग्जाम का बेस क्या है, कहा से ज्यादा question पूछे जाते है, यह एक हाई कॉम्पीटेटिव एग्जाम है तो questions भी हाई लेवल के पूछे जाते है। ऐसा ना सोचे की syllabus के बाहर से questions आएंगे।
सिलेबस के आधार पर अपना बेसिक क्लियर करते चलें। अपना बेसिक क्लियर करने के लिए NCERT की बुक को सही तरह से पढ़ें। नीचे हम कुछ books mention कर रहें हैं, आप अपनी समझ के अनुसार इनकी सहायता ले सकते हैं।
- Also Read- 9 Smart Study Tips in Hindi
नीट परीक्षा पैटर्न (NEET Exam Pattern in Hindi)
Syllabus के बाद आपको ये जानना जरूरी है की NEET Exam Pattern क्या है। नीट परीक्षा मे फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी सभी चार विषय से 50 प्रश्न पूछे जाते हैं, हर subject को Section में बांटा जाता है Section A और Section B, Section A में 35 Question पूछे जाते हैं जो की 140 number के होते हैं.
Section B में 15 questions पूछे जाते हैं जो की 40 number के होते हैं, इस तरह हर subjects को मिलाकर कुल 200 प्रश्न होते है और exam कुल 720 अंकों का होता है। Section B में पूछे जाने वाले 15 questions में से 10 question attempt करना mandatory है।
Section A और Section में पूछे जाने प्रश्न MCQ type होते हैं। प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होता है। जिसमे 180 प्रश्न को हल करना आवश्यक होता है तथा कुल 720 नंबर की परीक्षा होती है, जिसमे प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाते हैं, तथा प्रत्येक गलत उत्तर देने मे एक नंबर की कटौती की जाती है।
यह एक ऑफलाइन परीक्षा होती है। NEET UG Exam 13 अलग-अलग भाषाओं में कराया जाता है जिसमें असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू जैसी भाषाएँ शामिल हैं।
- Also Read- घर से एसएससी की तैयारी कैसे करे
Important Tips for NEET UG Exam Preparation
1- नीट के एग्जाम में अपनी तैयारी को और मजबूत करने के लिए आप ऑनलाइन लगातार मॉक टेस्ट लेते रहें। टेलीग्राम पर कई सारे ऐसे चैनल आपको मिल जाएंगे जो नीट की तैयारी से जुड़े मॉक टेस्ट कराते रहते हैं। उन चैनल से जुड़ें और साथ ही गूगल पर भी ऐसी कई सारी वेबसाइट हैं जो मॉक टेस्ट करवाती हैं। उनकी मदद लें और अपनी तैयारी को और मजबूत करें।
2- नीट का सिलेबस देखकर आप समझ गए होंगे कि इसमें सवाल 10th, 11th और 12th के subjects से पूछे जाते हैं। 12th के बाद नीट की तैयारी करते हैं तो कहीं ना कहीं आपके अंदर कॉन्फिडेंट होगा कि मैं यह पेपर आसानी से निकाल लूंगा लेकिन ऐसा नहीं है।
स्कूल की पढ़ाई का level और नीट में आने वाले क्वेश्चंस का लेवल काफी अलग होता है नीट में जो Question पूछे जाते हैं वह काफी कठिन होते हैं। भले आप 12th में अच्छे नंबर से पास हुए हैं अगर आप नीट की तैयारी कर रहे हैं तो अपनी मेहनत को दुगनी कर दें। हर छोटी से छोटी चीज को अच्छे से समझ लें। Confidence में रहें लेकिन overconfidence में ना रहें। पढ़ाई को पूरा समय दें।
3- सही टाइम टेबल बनाएं- नीट परीक्षा मे सफल होने के लिए अनुशासन और सही टाइम टेबल होना आवश्यक है, उसके लिए खुद का मूल्यांकन करें की आप किस विषय मे आपकी पकड़ कमजोर है उसी हिसाब से टाइम टेबल बना कर पढ़ाई को अपना समय दें।
4- खुद के द्वारा बनाये गए नोट्स को सही तरह पड़े तथा नोट्स बनाते समय यह जानना जरूरी है की जिस विषय मे आप कमजोर है, उसी विषय के नोट्स का अध्ययन करना जरूरी है। डेली बनाये हुए नोट्स एक बार रोज रिवाइस जरूर करें।
5- खुद को एकाग्र रखें, नेगेटिव बातों को खुद पर हावी ना होने दें, बस अपने गोल मे फोकस करें, जिससे आप अपना कीमती समय बचा सकते हैं।
आई होप NEET Ki Taiyari Kaise Karen से जुड़ी यह जानकारी आपके काम आये। यह पोस्ट सिर्फ आपके मार्गदर्शन के लिए है। Sarkari exam से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इस ब्लॉग को follow जरूर करें।
FAQs Related To NEET Exam Preparation
1- नीट की तैयारी के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए?
Ans- नीट की तैयारी के लिए आपको 5 से 6 घंटे प्रतिदिन पढ़ने की आवश्यकता हो सकती है।
2- NEET Full Form in Hindi?
Ans- NEET- नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा)
3- नीट में कितने सब्जेक्ट होते है?
Ans- नीट यूजी (NEET UG) में तीन विषय होते हैं: भौतिक विज्ञान (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry) और जीव विज्ञान (Biology).