MS Dhoni Quotes- Captain Cool के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के मैदान में अपनी चतुराई के लिए जाने जाते हैं, लेकिन मैदान के अलावा भी धोनी हम सभी के लिए प्रेरणा का एक जरिया हैं। एम. एस. धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को झारखंड (तत्कालीन बिहार) के रांची में हुआ था।
उनका बचपन आम बच्चों की तरह ही बीता, लेकिन क्रिकेट के प्रति उन्हें एक अलग ही जुनून था और इसी जुनून ने उन्हें एक साधारण खिलाड़ी से असाधारण खिलाड़ी में बदल दिया। धोनी ने अपनी स्कूली शिक्षा डीएवी जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली से पूरी की।
MS Dhoni अपने school के दौरान फुटबॉल team के गोलकीपर थे, लेकिन उनके कोच ने उनकी football को catch करने की skills को देखते हुए उन्हें क्रिकेट में wicketkeeping करने की ओर प्रेरित किया।
धोनी ने 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम के लिए Debut किया। हालांकि उनका पहला मैच यादगार नहीं रहा, लेकिन उन्होंने जल्दी ही अपनी काबिलियत साबित कर दी। 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ उनकी 148 रनों की शानदार पारी ने सबको चौंका दिया और उन्हें भारतीय क्रिकेट में एक नया सितारा बना दिया।
2007 में धोनी को भारतीय टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया, और उसी साल उन्होंने भारत को पहला T20 World Cup जिताया। इसके बाद 2011 में धोनी की कप्तानी में भारत ने 28 साल बाद ODI World Cup जीता, जिसमें धोनी ने नाबाद 91 रनों की पारी खेली और एक जबरदस्त Six के साथ Bhartiya team को ODI WC में जीत दिलाई।
Mahendra Singh Dhoni की captaincy में Bhartiya team ने साल 2013 में ICC Championship Trophy भी जीती, जिससे वह दुनिया के इकलौते ऐसे कप्तान बने, जिन्होंने ICC की सभी प्रमुख ट्रॉफी जीतीं, जिसमें टी-20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी शामिल हैं। महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ एक क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
आज हम आपके साथ Captain Cool महेंद्र सिंह धोनी के विचारों का एक बहुत ही बढ़िया कलेक्शन लेकर आए हैं। MS Dhoni Quotes in Hindi आपको जीवन में प्रेरित रखेंगे। अगर आप Mahendra Singh Dhoni के fan हैं तो इन विचारों को एक बार जरूर पढ़ें और इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
Best Dhoni Quotes in Hindi
1- “मेरा हमेशा से विश्वास रहा है की process, results से ज्यादा महत्वपूर्ण होती है।”

2- “मैं इस पल के लिए जीता हूँ – ना भविष्य के लिए, ना अतीत के लिए।”
3- “अगर तुम लगातार जीतते रहते हो, तो तुम्हें यह नहीं पता चलता कि किन क्षेत्रों में मेहनत करनी है।”
4- “हर किसी के जिंदगी को लेकर अपने विचार होते हैं, और उनका सम्मान किया जाना चाहिए।”
5- “मैं अपनी जिंदगी में किसी बात पर भी अफसोस नहीं करता। जो चीज़ें तुम्हें मार नहीं सकतीं, वे तुम्हें और मजबूत बनाती हैं।”
6- “जब आप मरते हैं, आप मर जाते हैं। आप यह नहीं देखते कि मरने का कौन सा तरीका बेहतर है।”
- Also Read- विराट कोहली के 15 सर्वश्रेष्ठ विचार
7- “मैं चाहता हूं कि लोग मुझे एक अच्छे इंसान के रूप में याद रखें, ना कि एक अच्छे क्रिकेटर के रूप में।”

8- “जब तक पूर्ण विराम नहीं आता, तब तक वाक्य पूरा नहीं होता।”
MS Dhoni Motivational Quotes
9- “यह महत्वपूर्ण है कि हम सीखें और गलतियों को दोहराएं ना। जो हो गया सो हो गया।”
10- “यदि आपके पास कोई सपना नहीं है, तो आप वास्तव में खुद को आगे नहीं बढ़ा सकते; आपको वास्तव में पता नहीं होगा कि लक्ष्य क्या है।”
11- “मुझे सबसे ज्यादा इस बात की परवाह है कि लोग अपनी ज़िंदगी कैसे जीते हैं, वो कौन से फैसले लेते हैं, और वो खुद से अपना best कैसे प्राप्त करते हैं।”
12- “Leadership ही वो क्षमता है जो vision को reality में बदलती है।”

13- “दूसरों को दोष मत दो। खुद को बेहतर बनाओ।”
14- “आप भीड़ के लिए नहीं खेलते, आप देश के लिए खेलते हैं।”
15- “असफलता का सामना करो, जब तक कि असफलता तुम्हारा सामना करना बंद न कर दे।”
I hope महेंद्र सिंह धोनी के विचार आपको पसंद आए हों। ऐसी ही और भी posts के लिए इस blog को follow करना ना भूलें।