दोस्तों, यूपीएससी की तैयारी से जुड़े कुछ ऐसे सवाल हैं जो बहुत से उम्मीदवार इंटरनेट पर सर्च करते हैं और उन्हें उनके सही जवाब नहीं मिल पाते हैं। इस पोस्ट के जरिये हम ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब आपके लिए लेकर आये हैं जो आप लोगों को जानने चाहिए। UPSC Exam Most Important Questions को आप एक बार जरूर पढ़ें।
UPSC Exam Most Important Questions in Hindi
1- UPSC Exam क्या है?
भारत सरकार द्वारा हर साल आयोजित सिविल सेवा परीक्षा (CSE) को यूपीएससी परीक्षा कहा जाता है। UPSC exam में सफल होने वाले उम्मीदवारों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) जैसे शीर्ष पदों पर काम करने का अवसर मिलता है।
2- UPSC की full form क्या होती है?
यूपीएससी की फुल फॉर्म यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन(Union Public Service Commission) होती है जिसे हिंदी में संघ लोक सेवा आयोग कहा जाता है।
3- UPSC के लिए education qualification क्या होनी चाहिए?
यूपीएससी का एग्जाम देने के लिए कम से कम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Degree) है। जो उम्मीदवार स्नातक के लास्ट साल और लास्ट सेमेस्टर में है वह भी यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा दे सकते हैं। ऐसे उम्मीदवार जो एक या दो साल डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन लेकर उसे छोड़ देते हैं वह यूपीएससी का एग्जाम नहीं दे सकते।
4- How many attempts to pass UPSC?
यूपीएससी परीक्षा के अटेम्ट्स की बात करें तो यह हर कैटेगरी के अनुसार अलग है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को यूपीएससी के 6 attempts मिलते हैं। यानी कि सामान्य वर्ग के उम्मीदवार 6 बार यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा दे सकते हैं।
वही ओबीसी और हैंडिकैप्ड वर्ग के उम्मीदवारों को 9 attempts मिलते हैं। एससी एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए इसकी कोई सीमा नहीं रखी गई है वह अपनी निर्धारित अधिकतम उम्र सीमा तक यूपीएससी की परीक्षा दे सकते हैं।
5- यूपीएससी परीक्षा में क्या अनुमति नहीं है?
I- यूपीएससी की परीक्षा में आप किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस या कोई भी वायरलेस चीज नहीं लेकर जा सकते हैं।
II- अनुचित सामग्री, किसी भी तरह की अध्ययन सामग्री, नोट्स परीक्षा हॉल में ले जाना मना है।
III- दूसरे उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान परेशान करना, परीक्षा के दौरान बातचीत करना, नकल करने की कोशिश करना या किसी भी तरह से दूसरों को परेशान करना अनुचित है।
यूपीएससी परीक्षा में क्या अनुमति नहीं है इसके बारे में अधिक जानकारी आप यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
6- UPSC में टोटल कितने पेपर होते हैं?
यूपीएससी की लिखित और कंप्यूटर आधारित परीक्षा के दो चरण होते हैं। प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा। प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होते हैं और मुख्य परीक्षा में 9 पेपर होते हैं, कुल मिलाकर यूपीएससी की परीक्षा में 11 पेपर होते हैं।
7- UPSC Exam में कुल कितने अंक होते हैं?
यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में मिलने वाले अंकों को मुख्य परीक्षा की मेरिट में शामिल नहीं किया जाता है। वह एक Qualifying परीक्षा होती है। यूपीएससी की मुख्य परीक्षा में मिलने वाले अंकों से ही मेरिट तैयार होती है। जिसमें कुल अंक 1750 होते हैं। मुख्य परीक्षा के अलावा इंटरव्यू के 275 अंक होते हैं, जिसे मिलाकर 2025 अंक होते हैं।
8- IAS इंटरव्यू कितने नंबर का होता है?
आईएएस इंटरव्यू 275 नंबर का होता है। यह यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जामिनेशन के अंतिम चरण का हिस्सा है।
9- यूपीएससी का पेपर कहाँ होता है?
यूपीएससी का एग्जाम देश के अलग-अलग शहरों में बनाए गए परीक्षा केन्द्रो में होता है। यूपीएससी ने 2024 की प्रीलिम्स परीक्षा के लिए 80 केंद्रों की सूची जारी करी थी। ऑनलाइन फॉर्म भरते वक्त उम्मीदवारों को उनकी पसंद का परीक्षा केंद्र चुनना होता है। किस उम्मीदवार को कौन सा परीक्षा केंद्र मिलता है उसकी जानकारी एडमिट कार्ड में दी जाती है। यूपीएससी मैंस की परीक्षा के लिए केंद्रों की संख्या सीमित होती है।
10- क्या यूपीएससी परीक्षा के लिए 3 साल काफी हैं?
यूपीएससी के लिए 3 साल काफी होंगे ऐसा नहीं कहा जा सकता, किसी भी एग्जाम की तैयारी निर्भर करती है, आपकी शैक्षिक योग्यता, आपकी बुद्धि और मेहनत पर। कोई व्यक्ति एक साल में भी एग्जाम की तैयारी कर लेता है और कोई 10 साल भी एग्जाम की तैयारी नहीं कर पाता।
जिस तरह आप पढ़ाई करेंगे, मेहनत करेंगे, उसके हिसाब से यह डिपेंड करेगा कि किसी भी परीक्षा के लिए कितने साल काफी होंगे। अगर आप कड़ी मेहनत, दिन रात पढ़ाई, और सिलेबस को अच्छे से फॉलो करेंगे तो 3 साल भी काफी होंगे।
11- IAS Exam साल में कितने बार होता हैं?
IAS की परीक्षा यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जामिनेशन के अंतर्गत कराई जाती है। यूपीएससी द्वारा यह परीक्षा साल में सिर्फ एक बार कराई जाती है और यह हर साल होती है।
12- UPSC में कितनी पोस्ट होती हैं?
यूपीएससी की परीक्षा 24 विभिन्न सिविल सेवाओं के पदों में नियुक्ति के लिए की जाती है। यूपीएससी एग्जाम के अंतर्गत कुल 24 पोस्ट होती हैं। जिसमें सबसे लोकप्रिय पद आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, आईएफएस, और आईसीएस शामिल हैं। राज्यों के हिसाब से इनकी संख्या अलग-अलग होती है और उसी के अनुसार उम्मीदवार चुने जाते हैं। हर साल देश में सिविल सर्विसेज के लिए कितने उम्मीदवारों की भर्ती होगी यह संख्या बदलते रहती है।
13- UPSC में सबसे बड़ी पोस्ट कौन सी होती हैं?
जानकारी के मुताबिक यूपीएससी में सबसे बड़ी पोस्ट IAS की होती है, जिसमें सबसे बड़ा पद ‘कैबिनेट सेक्रेटरी’ होता है।
14- UPSC में age limit कितनी है?
यूपीएससी का एग्जाम देने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 साल है और अधिकतम आयु सीमा 42 साल है। इस जानकारी के अंदर हमने सभी श्रेणी के उम्मीदवारों की उम्र सीमा को बताया है। यह हर वर्ग के लिए अलग-अलग होती है। पूरी जानकारी के लिए आप यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
- Also Read- SSC GD Exam Preparation Tips and Syllabus
15- General category के लिए UPSC में कितने attempts होते हैं?
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार को यूपीएससी की परीक्षा के लिए मात्र 6 attempts दिए जाते हैं।
यूपीएससी के बारे में जानकारी
16- UPSC Exam पास करने के लिए कितने marks चाहिए?
यूपीएससी एक्जाम पास करने के लिए किसी उम्मीदवार को कितने मार्क्स लाने चाहिए यह तय नहीं होता है। हर साल कटऑफ के अनुसार ही उम्मीदवारों का चयन होता है लेकिन यूपीएससी में पास होने के लिए main exam के कुल अंकों का 33 परसेंट लाना जरूरी है। इसके बाद उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के लिए होता है। इंटरव्यू के बाद मेरिट लिस्ट तैयार होती है जिसके अनुसार उम्मीदवारों को छांटा जाता है।
17- IAS Officer कैसे बना जाता है?
आईएएस ऑफिसर बनने के लिए यूपीएससी एक्जाम को पास करना जरूरी होता है। आईएएस बनना बहुत ही कठिन और चुनौती पूर्ण लक्ष्य है।
18- UPSC में कितना आरक्षण होता हैं?
हर सरकारी एग्जाम की तरह यूपीएससी में भी आरक्षण मौजूद है। जनरल कैटेगरी वालों के लिए आरक्षण 0% है। अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षण 15% है, अनुसूचित जनजातियों के लिए 7.5%, अदर बैकवर्ड क्लासेस (ओबीसी) के लिए आरक्षण 25 परसेंट है और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 10% साथ ही पर्सन विद डिसेबिलिटी के लिए 4% तक का आरक्षण है।
19- UPSC का purpose क्या होता हैं?
यूपीएससी का purpose देश में सिविल सर्विसेज हेतु IAS, IFS, IPS जैसे विभिन्न उच्च पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करना है। जो देश सेवा के प्रति अडिग हों, ईमानदार हो, साथ ही देश को आगे बढ़ाने में सरकार की मदद करें। जिस राज्य में उनकी नियुक्ति हो वहां कानून व्यवस्था को संभाले और वहां की स्थिति को सही बनाए रखें।
20- यूपीएससी के अध्यक्ष कौन हैं?
वर्तमान में यूपीएससी की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सूदन हैं।
21- UPSC का form कब भरा जाता हैं?
यूपीएससी के फॉर्म हर साल अपने निर्धारित समय पर भरे जाते हैं, यह फॉर्म फरवरी महीने में उपलब्ध कराए जाते हैं यानी कि हर साल यूपीएससी की भर्ती का नोटिफिकेशन फरवरी महीने में आ जाता है।
22- यूपीएससी एग्जाम की फीस कितनी होती है?
सामान्य वर्ग, ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग), और ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के लिए यूपीएससी एक्जाम की फी 100 रुपए होती है और अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), दिव्यांगजन (PwBD), और महिलाओं के लिए यह निशुल्क है।
23- UPSC के लिए best coaching कौन सी हैं?
यूपीएससी के लिए कौन सी कोचिंग बेस्ट है, यह कहना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि कोई भी कोचिंग इंस्टिट्यूट नाम से नहीं बल्कि उसमें पढ़ाने वाले टीचरों के ज्ञान से जाना जाता है, इसलिए अगर आप किसी कोचिंग इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं तो उसकी जानकारी इंस्टिट्यूट में पढ़ने वाले पुराने बच्चों से लें। वहां के टीचरों के बारे में जाने। सिर्फ नाम होने से या महंगा होने से कोचिंग इंस्टिट्यूट अच्छा नहीं होता।
24- यूपीएससी का सिलेबस क्या है?
जैसा कि हमने पहले बताया यूपीएससी में दो एग्जाम होते हैं, प्रीलिम्स और मैंस और उनमें अलग-अलग सब्जेक्ट होते हैं। हर सब्जेक्ट के अंदर कई सारे टॉपिक कवर होते हैं। यूपीएससी के सिलेबस की पूरी जानकारी के लिए आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं और साथ ही यूपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर वहां से भी सूचना ले सकते हैं।
- Also Read- UPSC Syllabus and Exam Pattern in Hindi
25- यूपीएससी प्रीलिम्स में कितने पेपर होते हैं?
यूपीएससी प्रीलिम्स में दो पेपर होते हैं, General Studies (GS) पेपर 1, General Studies (GS) पेपर 2 जिसे (CSAT) भी कहा जाता है।
26- दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कहां होती है?
यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली एक लोकप्रिय शहर है और यहां कई अलग-अलग जगह पर यूपीएससी की तैयारी कराई जाती है जिसमें सबसे फेमस है राजेंद्र नगर। इसके अलावा करोल बाग और दक्षिण दिल्ली में भी यूपीएससी की तैयारी कराई जाती है।
27- 6 महीने में UPSC Exam की तैयारी कैसे करें?
6 महीने में यूपीएससी की तैयारी करना बहुत मुश्किल है लेकिन फिर भी अगर आप 6 महीने में यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं तो दिन-रात पढ़ाई को दीजिए। सिलेबस को अच्छे से समझ लीजिए। हर जरूरी किताब को मंगा लीजिए या पढ़िए, उनसे नोट्स बनाइए।
3 महीना किताबों को पढ़िए और अच्छे से नोट्स बनाइए। बाद में 3 महीने में सिर्फ उन नोट्स को पढ़िए। अपने नोट्स इस तरह से बनाएं की आपको यकीन हो कि आप उन नोट्स के जरिए सब कुछ कवर कर लें। इसी तरह 6 महीने में यूपीएससी की तैयारी हो सकती है हालांकि 6 महीने में यूपीएससी की तैयारी करना काफी मुश्किल काम है।
28- हर साल कितने लोग यूपीएससी का form भरते हैं?
दोस्तों, भारत में जैसे-जैसे सरकारी नौकरियां कम होते जा रही हैं, वैसे-वैसे लोगों में सरकारी नौकरी का क्रेज बढ़ता जा रहा है। यूपीएससी अब फॉर्म निकालने या पेपर देने से कहीं ज्यादा एक शौक हो गया है।
हर कोई जिसके पास पैसे हैं या नहीं भी हैं वह यूपीएससी की तैयारी करने में लग जाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार हर साल भारत में 10 से 13 लाख बच्चे यूपीएससी की तैयारी करते हैं। मगर एक कड़वा सच यह भी है कि इतने बच्चों में से सिर्फ कुछ हजार बच्चे ही आईएएस अफसर बन पाते हैं।
29- बिना coaching के UPSC exam पास कैसे करें?
किसी भी एग्जाम को बिना कोचिंग के पास करना डिपेंड करता है आपकी खुद की मेहनत पर। दोस्तों, आज से पहले जब कोचिंग इंस्टिट्यूट नहीं होते थे तब भी लोग सरकारी नौकरी के एग्जाम निकलते थे। तब भी पढ़ाई टफ थी और पढ़ाई आज भी टफ है। कई लोग सोचते हैं कि बिना कोचिंग लिए अब सरकारी एग्जाम नहीं निकाला जा सकता।
लेकिन ऐसा नहीं है बिना कोचिंग के सरकारी एग्जाम निकालने का मतलब है कि आपको सेल्फ स्टडी में बहुत मेहनत करनी पड़ेगी, कौन सी किताबें सही हैं, किस किताब का सिलेबस अच्छा है, किस किताब में जानकारी सही रूप से दी गई है, यह सब आपको खुद ढूंढ़ना होगा। ऑनलाइन मॉक टेस्ट देने होंगे। ऑनलाइन बहुत सी जानकारी फ्री में मिल जाती है।
पुराने पेपर मिल जाते हैं, उन्हें सॉल्व करिए। बहुत से लोग ऐसे हैं जो घर से ही बिना कोचिंग लिए यूपीएससी का एग्जाम क्लियर कर लेते हैं इसलिए जरूरी नहीं है कि आप भी महंगे महंगे कोचिंग इंस्टिट्यूट में जाकर पानी की तरह पैसा बहा दें। घर से भी मेहनत करके यूपीएससी का एग्जाम क्लियर किया जा सकता है।
30- UPSC Exam क्यों होता हैं?
देश में आईएएस आईपीएस आईएफएस जैसे प्रतिष्ठित पदों पर सिविल सेवकों की भर्ती के लिए होता है।
31- आईएएस ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है?
एक आईएएस ऑफिसर की सैलरी उनकी रैंक और एक्सपीरियंस के अनुसार कम या ज्यादा होती है। एक आईएएस ऑफिसर की बेसिक पे 56100 रुपए प्रति माह से शुरू होती है और यह 2,50,000 रुपए प्रति माह तक हो सकती है।
आशा करता हूं कि इस पोस्ट UPSC Exam Most Important Questions in Hindi में दी गई जानकारी आपके काम आए। हमने कोशिश करी है कि यूपीएससी से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको एक ही जगह मिल जाए, लेकिन अगर हमसे इसमें कुछ सवाल छूट गए हैं तो आप कमेंट सेक्शन में उन सवालों को जरूर मेंशन करें।
साथ ही हमने यह जानकारी कई वेबसाइट से निकाली है, इस blog में कहीं कुछ गलती भी हो सकती है, कहीं डाउट लगे तो यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जरुर विजिट कर लें और वहां से जानकारी लें। हमने कोशिश करी है की दी गई जानकारी ज्यादा से ज्यादा सही हो।