दोस्तों, SSC (Staff Selection Commission) द्वारा 14 जून 2024 को एसएससी की Official Website मे नयी भरतियों का विज्ञापन जारी किया गया है. SSC की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए यह एक सुनहरा मौका है. जिसमे एसएससी द्वारा Multi Tasking Staff (non-technical ) और Havaldar (CBIC & CBN) के कुल 8326 पद जारी किये गए हैं.
आज की इस पोस्ट के जरिये हम आपको SSC MTS Recruitment 2024 notification की पूरी जानकारी हिंदी में देंगे. इस पोस्ट में आप जानेंगे की SSC MTS (non-technical) भर्ती में कुल पदों की संख्या, online form भरने की last date, fee, exam date, educational qualification, अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां.
SSC MTS Vacancy 2024 Online Apply Date
SSC MTS के ऑनलाइन फॉर्म 27 जून, 2024 से भरने शुरू हो जाएंगे. Online form भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2024 है. SSC MTS new vacancy के तहत 8326 पदों को भरा जाएगा, जिसमे mts non technical staff के 4887 और हवलदार के 3439 पद हैं.
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आप किसी cyber cafe वाले की मदद ले सकते हैं या फिर SSC की official website पर जाकर खुद भी ऑनलाइन एप्लीकेशन भर सकते हैं.
SSC MTS Application fee 100 रुपए है, फी भरने की अंतिम तिथि 1 अगस्त 2024 है. 100 रुपए आवेदन शुल्क सामान्य,ओबीसी, इडब्ल्यूएस वार्ड के अभ्यर्थियों के लिए है और अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ये शुल्क शून्य है.
याद रहे एसएससी के एडमिट कार्ड उनकी official website से ही download किये जाएंगे जो की exam होने से 1 हफ्ते पहले उपलब्ध कराये जाते हैं।
पोस्ट का नाम | SSC मल्टी टास्किंग स्टाफ गैर-तकनीकी और हवलदार पद |
कुल पद | 8326 |
Online Form भरने की तिथि | 27 जून, 2024 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 31 जुलाई, 2024 |
फीस जमा करने की अंतिम तिथि | 1 अगस्त, 2024 |
Exam Date (Tentative) | पेपर 1, अक्टूबर-नवंबर 2024 |
Official Website | www.ssc.nic.in |
- Also Read- Uttarakhand Samuh G Ki Taiyari Kaise Karen?
- Also Read- SSC MTS Syllabus and Exam Pattern
आवेदन शुल्क (SSC MTS Application Fee Details)
इस एग्जाम के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है. General, OBC और EWS Category के लिए यह शुल्क 100 रुपए है और other category जैसे SSC, ST, और PH के लिए कोई शुल्क नहीं है. SSC द्वारा एप्लीकेशन फी भरने के कई option दिए जाते हैं आप अपनी फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई मे से किसी भी एक द्वारा कर सकते है.
Category | Fee |
सामान्य, ओबीसी, इडब्ल्यूएस | 100 रुपये |
एससी, एसटी | कोई शुल्क नहीं |
पीएच | कोई शुल्क नहीं |
उम्र सीमा (Age limit)
SSC MTS की भर्ती की न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल है, कोई भी अभ्यर्थी जिसकी 1 अगस्त 2024 के अनुसार कम से कम उम्र 18 साल है वह इसके लिए आवेदन कर सकता है. अधिकतम उम्र सीमा ’25-27′ साल जो की पदों के अनुसार है.
ध्यान रखें की जो date of birth आप form में भरें वो आप के सभी documents में same होनी चाहिए. उम्र सीमा में छूट से जुड़ी जानकारी के लिए नीचे इमेज में देख सकते हैं जो की SSC MTS Notification से ली गयी है.
SSC Multi-Tasking (Non-Technical) Staff and Havaldar (CBIC & CBN) एग्जामिनेशन 2024 का आधिकारिक नोटिफिकेशन आप इस लिंक पर क्लिक करके पूरा पढ़ सकते हैं और जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं- Official Notification 2024
शैक्षिक योग्यता (एसएससी MTS Education Qualification)
SSC के इस exam के लिए कम से कम शैक्षिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त board से ‘matriculation pass’ है, यानि की 10वीं पास कोई भी विद्यार्थी इस form को भर सकता है.
SSC MTS की परीक्षा से जुड़ी जरूरी जानकारी
1- MTS की पोस्ट के लिए जो परीक्षा होगी वो कंप्यूटर आधारित होगी जिसे Computer Based Examination (CBE) से आप बेहतर समझ पाएंगे और साथ Havaldar की post के लिए CBE के साथ शारीरिक दक्षता परीक्षण Physical Efficiency Test (PET)/ शारीरिक मानक परीक्षण Physical Standard Test (PST) भी देना होगा.
2- Physical Standard For SSC MTS Havaldar Posts
Height – 157.5 Cms (Male); 152 Cms (Female)
Chest – 76 – 81 Cms (Male)
Cycling – 8 Km in 30 Min (Male); 3 Km in 25 Min (Female)
Weight (For Female Only) – Minimum 48Kg
Walking – 1600 meter in 15 Min (Male); 1 Km in 20 Min (Female)
3- कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) 13 अलग अलग भाषाओँ में कराई जाती है जिसमे Hindi और English common languages हैं.
SSC MTS CBE Exam Details
भाग | विषय | प्रशन/अधिकतम अंक | समय (सभी चार भागों के लिए) |
Session-I | |||
I | Numerical and Mathematical Ability | 20/60 | 45 Minute (60 minute उन उम्मीदवारों के लिए जो scribes के योग्य हैं) |
II | Reasoning Ability and Problem Solving | 20/60 | Same |
Session-II | |||
I | General Awareness | 25/75 | 45 Minute (60 minute उन उम्मीदवारों के लिए जो scribes के योग्य हैं) |
II | English Language and Comprehension | 25/75 |
- Also Read- UKPSC ARO RO selection process
4- Computer Based Examination में Objective और Multiple type questions होंगे. Session I के questions के लिए negative marking नहीं होगी लेकिन Session II में पूछे जाने वाले questions के लिए negative marking का प्रावधान है.
5- Exam वाले दिन admit card के साथ आपको दो recent coloured photographs, proof of identity के लिए कोई भी एक original documents ले जाना जरूरी है. जैसे Aadhaar Card, PAN Card, Voter ID Card, DL, Passport, University/school/college ID Card, Employer ID Card (Govt./ PSU).
आई होप इस SSC MTS Vacancy Notification 2024 के जरिये आपको वो सभी जरूरी जानकारियां मिल गयी हों जो आपको चाहिए. दी गयी जानकारी में अगर कोई गलती हो तो कृपया comment section में feedback जरूर दें. दी गयी किसी भी जानकारी पर अगर संदेह हो तो कृपया ssc mts new vacancy का official notification जरूर check कर लें.
FAQs
1- एसएससी एमटीएस में कितने पेपर होते हैं?
Ans- SSC MTS exam 2024 में एक पेपर होता है, पेपर I Computer Based Examination (CBE) जिसे Session-1 और Session-2 में बांटा गया है। MTS Havaldar के लिए PET/PST exam भी होगा।
2- एसएससी एमटीएस में कितने नंबर में पास होते हैं?
Ans- एसएससी एमटीएस में पास होने के लिए आवश्यक minimum cut-off अंक हर साल अलग-अलग होती है जिसे विभिन्न केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अलग अलग निर्धारित किया गया है। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 30%, ओबीसी के लिए 25%, और अन्य श्रेणियों के लिए 20% अंक की आवश्यकता होती है।
3- What is the starting salary of SSC MTS?
Ans- SSC MTS (मल्टी-टास्किंग स्टाफ) का शुरुवाती वेतन लगभग ₹18,000 से ₹22,000 प्रति महीना होता है। जिसमे basic pay के साथ DA, HRA और अन्य allowances शामिल होते हैं। अलग अलग शहरों में posting के अनुसार यह सैलरी कम ज्यादा भी हो सकती है।
4- MTS क्या काम करता है?
Ans- SSC MTS के कर्मचारियों को कार्यालय में फाइलों और कागजातों का रखरखाव, डाक वितरण, डेटा एंट्री, फोटोकॉपी और फाइलिंग, जैसे अन्य कार्य करने होते हैं।