Naukari Ke Sath UPSC Ki Taiyari Kaise Karen | जॉब के साथ यूपीएससी की तैयारी

आज के समय में सरकारी नौकरी मिलना कितना मुश्किल है ये हर कोई जानता है। लेकिन इस सब के बावजूद बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो किसी ना किसी प्राइवेट नौकरी में लगे हुवे होते हैं और उस नौकरी में या तो उनका मन नही लगता या फिर पैसे कमाने का मौका नहीं मिलता, तो वो लोग किसी सरकारी नौकरी या यूपीएससी की तैयारी करने लग जाते हैं।

दोस्तों, सिर्फ प्राइवेट नौकरी वाले ही नही बल्कि कुछ धुरंधर ऐसे भी होते हैं जो सरकारी नौकरी में होने के बावजूद यूपीएससी की तैयारी करने लगते हैं। UPSC की तैयारी करना कोई मजाक बात नहीं है, लोग सालों साल मेहनत करने के बाद भी UPSC का exam clear नहीं कर पाते।

लेकिन बहुत से लोग सोचते हैं की वो job के साथ साथ यूपीएससी की तैयारी कर सकते हैं। जॉब के साथ यूपीएससी की तैयारी करना बहुत मुश्किल काम है हालांकि अगर आप सही strategy के तहत पढ़ाई करें तो नौकरी के साथ यूपीएससी की परीक्षा को पास किया जा सकता है।

ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने दूसरी job करते हुवे भी यूपीएससी का एग्जाम क्लियर किया और आईएएस, आईपीएस बन कर दिखाया। आज इस पोस्ट के जरिए हम आपको ये बताएंगे की जॉब के साथ UPSC की तैयारी कैसे कर सकते हैं, किस तरह से आप अपनी strategy बना सकते हैं।

Naukari ke sath upsc ki taiyari kaise karen?

UPSC (Union Public Service Commission) परीक्षा भारत की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षाओं में से एक है। यह परीक्षा भारतीय प्रशासनिक सेवाओं (IAS), भारतीय पुलिस सेवाओं (IPS), भारतीय विदेश सेवाओं (IFS) और अन्य सरकारी सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन करती है।

upsc ki taiyari kaise karen, upsc ki taiyari, job ke sath upsc exam ki taiyari,

Job के साथ UPSC परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपके पास पर्याप्त समय, संयम, आत्मविश्वास और समर्पण होना बहुत जरूरी है। लेकिन किसी job के साथ upsc की तैयारी करने में जिस चीज की सबसे ज्यादा कमी रहती है, वो समय ही होता है। नौकरी के साथ यूपीएससी की तैयारी करना चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन सही योजना और रणनीति के साथ आप इस चुनौती को सफलतापूर्वक पार कर सकते हैं।

आज हम नौकरी के साथ UPSC की तैयारी करने के विभिन्न पहलुओं को विस्तार से समझेंगे और साथ ही आपके साथ कुछ ऐसी जानकारी भी शेयर करेंगे जिनकी मदद से आप यूपीएससी की तैयारी को थोड़ा सरल बना सकते हैं।

1- समय प्रबंधन (Time Management)

नौकरी के साथ यूपीएससी की तैयारी करना बहुत ही चुनौतीपूर्ण काम है और इस चुनौती की पहली बाधा है समय का सही उपयोग करना। जो लोग घर पर रहकर यूपीएससी की तैयारी करते हैं उनके पास पढ़ाई के लिए पूरा दिन होता है और वो अपनी पढ़ाई को पूरे दिन के अनुसार बांट सकते हैं।

लेकिन जो लोग किसी नौकरी के साथ यूपीएससी की तैयारी करते हैं उनके पास एक निश्चित समय होता है क्योंकि नौकरी के समय उन्हें नौकरी पर ही ज्यादा ध्यान देना होता हैं।

कुछ लोगों की नौकरी ऐसी होती है जिसमें उन्हें कुछ घंटे का खाली समय मिल जाता है और उस खाली समय में वो पड़ सकते हैं लेकिन ऐसी नौकरी हर किसी के पास नही होती। मान के चलते हैं की आप के पास 9 से 5 वाली जॉब है तो ऐसे मेरे अनुसार पढ़ने का सबसे सही समय सुबह का होगा क्योंकि 5 बजे के बाद थक हार कर घर जाके पढ़ाई में लग जाना सही नही है।

नौकरी कैसी भी इंसान दिन भर काम करके थक जाते हैं. ऐसे में अगर आप घर जाकर सीधा पढ़ने लग जाए हैं तो शरीर के साथ साथ मन भी थक जाता है और थके मन के साथ पढ़ाई में फोकस नही होता। इसलिए रात को जल्दी सोकर, सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई करना ज्यादा फायदेमंद है। सुबह माहौल भी शांत रहता हैं और पढ़ा हुवा याद भी रहता है.

2- पढ़ाई का सही टाइम टेबल

नौकरी के साथ यूपीएससी की तैयारी तभी सही से हो सकती जब आप एक सही टाइम टेबल को फॉलो करें। सही टाइम टेबल का मतलब ये नही है की आपको कब और कितना पड़ना है बल्कि कब और क्या पड़ना है। दोस्तों, बहुत ज्यादा पड़ना कभी फायदा नहीं देता बल्कि वो चीज पढ़ना जो exam में आए उससे ज्यादा फ़ायदा होता है।

ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको यूपीएससी से जुड़ी सही किताबें चाहिए होंगी, साथ ही सिर्फ उन सब्जेक्ट पर फोकस करना होगा जिनसे यूपीएससी में सवाल में पूछे जाते हैं। अगर आप ये सोच कर टाइम टेबल बनाएंगे की मुझे सब कुछ पढ़ना है तो आपके लिए अपने टॉपिक्स को कवर करना मुश्किल हो जाएगा।

हर दिन के लिए या हफ्ते के लिए एक विषय को चुन लें, उसे मन लगाकर पढ़े और जरूरी चीजों को नोट करते रहें। जो सब्जेक्ट्स आपको tough लगें आप उनका टाइम टेबल अलग बना सकते हैं और easy subjects के लिए आप एक अलग टाइम टेबल बना सकते हैं।

3- छुट्टियों का सही उपयोग।

हफ्ते में संडे की छुट्टी हर नौकरी करने वाले को मिलती है, संडे के दिन आप उन चीजों को रिवाइज करें जो आपने पिछले 6 दिनों में पढ़े हैं। ऐसा आप हर छुट्टी वाले दिन कर सकते हैं। ऐसा करने से आप अपने सब्जेक्ट्स को बेहतर याद रख पाएंगे। कोशिश करें की छुट्टी वाले दिन आप ज्यादा से ज्यादा सिलेबस को कवर कर सकें। छुट्टी वाले दिन आप उन सब्जेक्ट्स को एक्स्ट्रा टाइम दे सकते हैं जो आपको कठिन लगते हैं।

4- ऑनलाइन स्टडी करें।

दोस्तों, आजकल यूट्यूब में बहुत से ऐसे चैनल हैं जो गवरमेंट एग्जाम की तैयारी में मदद करते हैं और अलग अलग कोर्स भी तैयार करके देते हैं। अगर आप पैसे खर्च कर सकते हैं तो आप अपनी सुविधा अनुसार paid courses या paid study material या यूपीएससी क्रैश कोर्स के लिए एनरोल हो सकते हैं।

यूट्यूब में बहुत सी इनफॉर्मेशन या स्टडी मैटेरियल फ्री भी अवेलेबल आप उन्हें भी अपनी पढ़ाई का हिस्सा बना सकते हैं। Current affairs के लिए आप गूगल का इस्तेमाल कर सकते हैं। हर दिन क्या कुछ नया हुवा है इसकी जानकारी गूगल आपको तुरंत दे देता है।

5- UPSC Mock Test और पुराने प्रश्न पत्र को हल करें।

ऑनलाइन बहुत से मॉक टेस्ट अवेलेबल होते हैं जिन्हें करके आप अपनी प्रोग्रेस को चेक कर सकते हैं। यूपीएससी के पुराने क्वेश्चन पेपर भी आपको ऑनलाइन मिल जाएंगे आप उन्हें भी सॉल्व करके एग्जाम के पैटर्न को समझ सकते हैं।

UPSC की तैयारी में उपयोगी संसाधन

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स: Unacademy, Vision IAS, Drishti, Chanakya IAS Academy,

NCERT किताबें (6वीं से 12वीं तक), Laxmikant’s Indian पॉलिटी, Spectrum’s Modern History

समाचार पत्र: The Hindu, Times of India, Indian Express

मैगजीन: Yojana, Kurukshetra

6- अपने स्वाथ्य का ध्यान दें।

पढ़ाई का प्रेशर कई बार हमारे शरीर और mind को बीमार कर देता है, जिसकी वजह से हमारा मन पढ़ाई से ऊब जाता है। बहुत ज्यादा और लंबे समय तक एक ही जगह पर बैठे बैठे पढ़ाई ना करें। पढ़ाई के दौरान बीच बीच में पानी पीते रहें, उठते बैठते या थोड़ा वाकिंग भी करें।

पढ़ाई को बोझ बना कर ना पढें। बीच बीच में ब्रेक लेते रहें। ऐसा करने से आपका मन और शरीर दोनो स्वस्थ्य रहेंगे। संतुलित खाना खाए। जरूरत से ज्यादा ना खाएं क्योंकि ऐसा करने से आलस बढ़ता है और मन पढ़ाई से दूर भागने लगता है। सारा वक्त पढ़ाई में ही ना लगे रहें।

मूड फ्रेश करने के लिए अपने दोस्तों से बातें करें और घर वाले के साथ समय बिताएं। पढाई के लिए बहुत से लोग खुद को सबसे दूर कर देते है जो की सही नहीं हैं, ऐसे करने से डिप्रेशन का खतरा होता हैं। पढाई को पढ़ाई की तरह करें अगर आप पढ़ाई को बोझ बना कर चलेंगे तो इसका नकारात्मक असर आपके स्वस्थ्य पर पड़ेगा।

नौकरी के साथ यूपीएससी की तैयारी के लिए जरूरी बातें

जॉब के साथ UPSC की तैयारी करना कठिन है, लेकिन असंभव नहीं। सही समय प्रबंधन, अनुशासन, और धैर्य के साथ, आप इस चुनौती को पार कर सकते हैं। खुद पर विश्वास रखें और अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहें। याद रखें, सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, लेकिन सही योजना और मेहनत से आप अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।

यूपीएससी को तैयारी करने में और एग्जाम क्लियर करने में बहुत मेहनत लगती है। ये एक दिन या एक साल में होने वाला काम नही है। एक दो failure से हताश ना होए। मन में ठान कर चलें की यूपीएससी क्लियर करना है। यूपीएससी की तैयारी के चक्कर में अपनी नौकरी को नजरंदाज ना करें।

अगर आप नौकरी के साथ यूपीएससी की तैयारी कर रहें हैं तो इसका मतलब है की आपको उस नौकरी की भी जरूरत है इसलिए उस नौकरी को भी उतने ही मन से करते रहें जितने मन से आप यूपीएससी की तैयारी में लगे हैं। मेहनत करते रहें। सफलता जरूर मिलेगी।

आई होप UPSC ki taiyari से मिली जानकारी आपके काम आए। हमारे द्वारा बताई गई ये बातें इस बात का दावा नही करती की इन्हें फॉलो करने से आप यूपीएससी क्लियर कर लेंगे, ये सिर्फ आपके मार्गदर्शन के लिए हैं। आप इन्हें तभी फॉलो करें जब आपको लगे की ये आपके काम ही हैं। इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी बात आपके मन में आए तो कमेंट सेक्शन में जरूर साझा करें। धन्यवाद।

FAQs

1- यूपीएससी की full form क्या है?

Ans- संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission)

2- UPSC का पेपर साल में कितनी बार होता है?

Ans- UPSC की परीक्षा साल में एक बार आयोजित की जाती है। परीक्षा आम तौर पर जून के महीने में होती है।

Leave a Comment

Discover more from Know And Learn

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading