परीक्षा किसी भी क्लास की क्यों ना हो, हर स्टूडेंट उसमे अच्छे मार्क्स से पास होना चाहता है। बात करें क्लास 6 से लेकर 9th तक की तो इनमे पढ़ाई को या पर्सेंट को लेकर बहुत ज्यादा कंपटीशन नहीं होता।
लेकिन 10वीं से सब कुछ बदल जाता है। बोर्ड एग्जाम का नाम सुनते ही बच्चे और पेरेंट्स दोनो ही घबरा जाते हैं। बोर्ड एग्जाम कोई डरने वाली चीज नहीं है, अगर बच्चा स्ट्रेस ना लें और सही तरीके से मेहनत करे तो आसानी से दसवीं बोर्ड एग्जाम में टॉप किया जा सकता है।
10th Class में टॉप कैसे करें 8 Super Tips
आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ कुछ ऐसे टिप्स शेयर करने वाले हैं जिनकी मदद से Class 10 Board Exam में टॉप कर सकते हैं। आप चाहे हिंदी मीडियम में पढ़ने वाले हों या फिर इंग्लिश मीडियम में ये स्टडी टिप्स आपके बहुत काम आएंगी।
1- कठिन विषयों को ज्यादा समय दें।
दसवीं कक्षा की अगर बात करें तो स्टूडेंट्स के लिए कठिन विषय साइंस और मैथमेटिक्स ही होते हैं। हिंदी मीडियम वाले बच्चों के लिए इंग्लिश और इंग्लिश मीडियम वाले बच्चों के लिए हिंदी भी एक तरह से कठिन विषय हो सकता है। लेकिन हिंदी, इंग्लिश की बात करें तो इन्हें रट्टा मारकर या ज्यादा पढ़कर भी आसानी से पास किया जा सकता है लेकिन यही बात साइंस और मैथमेटिक्स में लागू नहीं होती।
इन दोनो विषयों को आप सिर्फ पढ़ कर पास नही हो सकते इसलिए साइंस और मैथ्स को ज्यादा समय दें। Formulas को याद करें और Numerical की लगातार प्रैक्टिस करते हैं। जो बच्चे साइंस और मैथ्स में ज्यादा मार्क्स लाते हैं उनके दसवीं बोर्ड एग्जाम में टॉप करने के चांसेज बहुत बड़ जाते हैं। इन दोनों विषयों में आपकी पकड़ कमजोर है तो आप इसका ट्यूशन लगा सकते हैं या फिर कोचिंग भी ले सकते हैं।
2- हाई स्कोरिंग सब्जेक्ट्स को सही से पढ़ लें।
दसवीं क्लास में हिंदी, इंग्लिश और सोशल साइंस को हाई स्कोरिंग सब्जेक्ट्स माना जाता है क्योंकि आप इन्हें ज्यादा से ज्यादा पढ़कर या फिर रट कर एग्जाम में बहुत अच्छा कर सकते हैं। इन तीनों सब्जेक्ट्स को अच्छी तरह से पढ़ें और एग्जाम देते समय कोशिश करें की इन विषयों का कोई भी प्रश्न आप छोड़े ना।
इन सब्जेक्ट्स को इतना पढ़ लें की exam देते वक्त आपको ये बिलकुल ना लगे की प्रश्न out of syllabus आ गए हैं। 1 नंबर वाले प्रश्नों पर ज्यादा फोकस करें और पुराने प्रश्न पत्रों से सभी एक नंबर वाले प्रश्नों की लिस्ट बना कर याद कर लें क्योंकि ऐसे प्रश्न रिपीट होने के चांस हाई रहते हैं।
3- सही टाइम टेबल और प्लानिंग के साथ पढ़ाई करें।
किसी भी एग्जाम में टॉप करने के सबसे जरूरी है एक अच्छा टाइम टेबल बनाना। सुबह उठने के बाद से लेकर आप पढ़ाई को कितना समय दे सकते हैं उसका एक टाइम टेबल बना लें। कोशिश करें की holiday वाले दिन का आप एक अलग टाइम टेबल बना लें क्योंकि बांकी दिनों में आपको स्कूल भी जाना होगा
फिर होमवर्क भी करना होगा तो ऐसे में हॉलीडे का टाइम टेबल अलग बना लें और उस दिन आप पढ़ाई को ज्यादा समय दे सकते हैं। टाइम टेबल बनाने से हमारी प्लानिंग सही हो जाती है। इससे हमें पता रहता है कि किस समय क्या पढ़ना है। अगर आप क्लास 10th में टॉप करना चाहते हैं तो सही प्लानिंग के साथ एक टाइम टेबल जरूर बना लें।
- Also Read- घर से एसएससी की तैयारी कैसे करे
4- कोचिंग या ट्यूशन क्लासेज की मदद लें।
हर स्टूडेंट किसी ना किसी विषय में खुद को कमजोर मानता है और ऐसा अगर आपके साथ भी है तो आप उस विषय का अलग से ट्यूशन भी लगा सकते हैं या फिर कोचिंग ज्वाइन कर सकते हैं। ऐसा करने से उस कमजोर विषय पर आपकी पकड़ मजबूत होगी और आप एग्जाम में बेहतर परफॉर्म कर पाएंगे।
5- Previous Year Question Papers को सॉल्व करें।
बहुत बार ऐसा देखा गया है की पुराने क्वेश्चन पेपर्स से बहुत से Question repeat हो जाते हैं इसलिए old questions papers को सॉल्व जरूर करें। पुराने प्रश्न पेपर्स को सॉल्व करने से या उनमें आए प्रश्नों को पढ़ने से आपको इस बात की नॉलेज भी हो जाती है की Question papers किस तरह का आता है।
प्रश्नों को किस तरह से पूछा जाता है। पुराने प्रश्न पत्रों को सॉल्व करने का सबसे सही टाइम है एग्जाम से 2 महीना पहले का, तब तक आपका सिलेबस भी लगभग कंप्लीट हो जाता है। ऐसे में जब आप पुराने पेपर्स सॉल्व करते हैं और अच्छे मार्क्स लाते हैं तो इससे आपका confidence भी बढ़ता है।
6- ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई करें लेकिन ज्यादा चिंता में ना रहें।
10th class में टॉपर बनने के लिए आपको पढ़ाई बहुत करनी पड़ेगी। क्योंकि सिर्फ पास होना एक अलग बात है और टॉप करना अलग। टॉप करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। पढ़ाई के साथ साथ खुद को चिंता मुक्त भी रखें। हर समय पढ़ाई का स्ट्रेस ना लें। जब भी पढ़ाई से बोरियत होने लगे या टेंशन होने लगे तो, दोस्तों से बातें करें, खेल करें और खुद को chill रखें।
7- Social Media से दूरी बनाकर रखें।
टॉपर बनने के लिए सबसे जरूरी है पढ़ाई में फोकस करना। Insta, FB, Snapchat ये सब पढ़ाई के दुश्मन हैं, अगर आप इनमें लगे रहेंगे तो आपका समय बहुत बरबाद होगा और बदले में आपको कुछ मिलेगा भी नही। अगर आप 10th में टॉप करने की सोच रहे हैं तो इन सबसे खुद को दूर कर लें।
Insta, FB, Twitter, Pub G, Free Fire इन्हें तो भूल ही जाएं। पढ़ाई के लिए आप यूट्यूब और गूगल का सहारा ले सकते हैं। एग्जाम में टॉप करने के लिए सोशल मीडिया की कोई भी app आपके किसी काम नही आयेगी इसलिए इनसे दूरी बना लें और जब एग्जाम पूरे हो जाएं तो आप फिर आराम से इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
8- सेहत का ध्यान रखें।
टॉप करने का स्ट्रेस और ज्यादा पढ़ाई करने से कई बार हमारी तबियत भी खराब हो जाती है। इसलिए सेहत का खास ध्यान रखें। अच्छा खाना खाएं, पेट भरके खाएं, योग या exercise भी करें। पढ़ाई के दौरान पानी पीते रहें। जरूरत से ज्यादा ना खाएं क्योंकि इससे आलस आता है और मन पढ़ाई में नही लगता। 8 घंटे की प्रॉपर नींद लें। अगर सुबह जल्दी उठकर पढ़ने की आदत है तो दिन में नींद पूरी कर लें।
- Also Read- सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें।
दसवीं में टॉपर कैसे बनें टिप्स पर निष्कर्ष
Class 10 Board Exam 2025 में टॉप करना को आसान काम नही है इसके लिए consistency, dedication और hard work बहुत जरूरी है. इसके अलावा अपनी सोच पॉजिटिव रखें और बुरे विचारों को मन में ना आने दें। खुद को ये विश्वास दिलाएं की आप कर सकते हैं, और इसी विश्वास के साथ पढ़ाई करें। सफलता जरूर मिलेगी। इन टिप्स को फॉलो करके आप अपनी प्रिपरेशन को और इफेक्टिव और प्रोडक्टिव बना सकते हैं। बस आपको अपने गोल पर फोकस करना है और उसके लिए डेली एफर्ट लगाना है। ऑल द बेस्ट!
आई होप ये टिप्स आपके काम आएं और इनकी मदद से आप Class 10 Board Exam में टॉप कर पाएं। ऐसी ही और भी पोस्ट्स के लिए इस ब्लॉग से जुड़े रहें।