Agniveer Bharti: कैसे करें तैयारी, Exam Pattern और Syllabus की पूरी जानकारी

Agniveer Bharti के बारे में आर्मी की तैयारी करने वाला हर युवा लगभग जानता ही होगा। कुछ साल पहले तक भारतीय सेना में युवाओं की डायरेक्ट भर्ती कर दी जाती थी, जिसमें बेसिक चीज फिजिकल एग्जामिनेशन निकालना, मेडिकल टेस्ट और रिटन टेस्ट पास करना होता था लेकिन हाल ही में भारतीय सरकार द्वारा अग्निपथ योजना को लागू कर दिया गया है।

जिसके तहत भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेवा में अग्निपथ योजना के तहत 4 साल के लिए देश के युवाओं को अग्निवीर के रूप में देश की सेवा करने का मौका दिया जा रहा है।

अग्निपथ योजना के अंतर्गत जो भी युवा भारतीय सेना में नौकरी पाते हैं उन्हें अग्निवीर कहा जाता है। इसका कार्यकाल 4 साल का होता है। जब सरकार द्वारा अग्निपथ योजना की शुरुआत करी गई थी तो उस वक्त युवाओं ने इस योजना के प्रति बहुत आक्रोश जताया था

लेकिन समय के साथ-साथ आर्मी की तैयारी और देश की सेवा करने के जुनून वाले युवाओं ने इसे अपनाया और आज देश के युवा अग्निवीर की तैयारी भी उसी तरह कर रहे हैं जिस तरह वह पहले सेना की भर्ती के लिए तैयारी किया करते थे।

दोस्तों आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको बताएंगे कि भारतीय सेना में अग्निवीर कैसे बना जाता है, इसमें कितने पेपर होते हैं, एग्जाम का पैटर्न क्या है, अग्निवीर परीक्षा का सिलेबस क्या है? हम इन सभी जरूरी बातों की जानकारी इस पोस्ट के जरिए आपको देंगे।

Agniveer भर्ती योग्यता

अग्निवीर के तहत उम्मीदवारों को 5 अलग-अलग श्रेणियों में भर्ती किया जाता है। जिसकी योग्यता नीचे श्रेणीवार दी जा रही है।

अग्निवीर (जनरल ड्यूटी) – Agniveer (General Duty) के लिए शैक्षिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 45% अंक के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है और साथ ही प्रत्येक विषय में 33% अंक होना भी अनिवार्य है।

अग्निवीर (टेक्निकल) (All Arms) – Agniveer (Technical) के लिए शैक्षिक योग्यता भौतिकी, रसायन, गणित और अंग्रेजी विषय के साथ 12वीं पास होना जरूरी है, जिसमें न्यूनतम 50% अंक और प्रत्येक विषय में 40% अंक से पास होना अनिवार्य है।

अग्निवीर (क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल) (All Arms) – Agniveer (Clerk / Store Keeper Technical) के लिए उम्मीदवारों को कुल 60% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में 12वीं परीक्षा पास होना चाहिए।

अग्निवीर ट्रेड्समेन (All Arms) – अग्निवीर ट्रेड्समेन (10वीं पास) के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में 33% अंकों के साथ 10वीं कक्षा पास होना चाहिए।

अग्निवीर ट्रेड्समेन (All Arms) – अग्निवीर ट्रेड्समेन (8वीं पास) के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंकों के साथ 8वीं कक्षा पास होना चाहिए।

अग्निवीर भर्ती आयु सीमा- ऊपर बताई गई हर श्रेणी के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 17.5 से 21 वर्ष है।

Agniveer Exam Pattern in Hindi

अग्निवीर भर्ती की प्रक्रिया चार चरणों में होती है, जिसमें लिखित परीक्षा, शारीरिक फिटनेस परीक्षा, चिकित्सा परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन शामिल हैं।

1- Agniveer Written Test Exam Pattern

अग्निवीर बनने के लिए सबसे पहले प्रत्येक उम्मीदवार को लिखित परीक्षा पास करनी होती है। लिखित परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओं में कराई जाती है। यह परीक्षा ऑनलाइन होती है।

Written Test for Agniveer General Duty: इस परीक्षा में कुल 50 प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 2 अंक दिए जाते हैं, कुल अंक 100 होते हैं। इसकी समय सीमा 2 घंटे होती है। इसमें नकारात्मक अंकन होता है और गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक काटे जाते हैं। इस परीक्षा को पास करने के लिए 35 अंक लाना अनिवार्य है।

विषयप्रश्नअंक
सामान्य ज्ञान1530
सामान्य विज्ञान1530
गणित1530
रिजनिंग510
कुल50100

Written Test for Agniveer (Technical): इसमें 50 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि कुल 200 अंकों के होंगे। प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा। गलत उत्तर देने पर 1 नंबर काटा जाएगा। इस परीक्षा में पास होने के लिए 80 नंबर लाना अनिवार्य है।

विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
सामान्य ज्ञान1040
गणित1560
भौतिक विज्ञान1560
रसायन विज्ञान1040
कुल50200

Written Test for Agniveer (Clerk): अग्निवीर क्लर्क के लिखित परीक्षा को 2 भागों में बांटा गया है। इसमें कुल प्रश्नों की संख्या 50 होगी और प्रत्येक सवाल के 4 अंक दिए जाएंगे। गलत उत्तर के लिए 1 नंबर काटा जाएगा।

इस परीक्षा के लिए पासिंग मार्क्स 80 हैं और भाग 1 और भाग 2 दोनों में कम से कम 32 अंक लाना अनिवार्य है। भाग-1 में 4 विषयों को मिलाकर कुल 25 प्रश्न पूछे जाएंगे और भाग-2 में एक विषय से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे।

भागविषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
भाग – 1सामान्य ज्ञान0520
सामान्य विज्ञान0520
गणित1040
कंप्यूटर विज्ञान0520
भाग – 2सामान्य अंग्रेजी25100
कुल50200

2- Agniveer Physical Test Exam Pattern

अग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट के लिए होगा। फिजिकल टेस्ट पास करना जरूरी होता है। इसमें आपको दौड़, पुल अप्स, लंबी कूद और जिग जैग बैलेंस जैसे कई टेस्ट देने होंगे। इसके अलावा आपकी लंबाई, वजन और चेस्ट का भी माप लिया जाएगा।

कैटेगरीअग्निवीर लंबाई (सेमी)अग्निवीर चेस्ट (सेमी)
अग्निवीर (जनरल ड्यूटी)17077/82
अग्निवीर (टेक्निकल)17077/82
अग्निवीर (क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल)16277/82
अग्निवीर (ट्रेड्समैन)17076/81

फिजिकल फिटनेस टेस्ट

ग्रुपदौड़Pull Up
ग्रुप I1.6 किमी (5 मिनट 30 सेकंड) – 60 अंक10 (40 अंक)
ग्रुप II1.6 किमी (5 मिनट 31 सेकंड से 5 मिनट 45 सेकंड) – 48 अंक9 (33 अंक)

इसके अलावा 9 फीट लंबी कूद और जिग जैग बैलेंस टेस्ट भी क्वालिफाई करना होगा।

3- Agniveer Bharti Medical Test

फिजिकल टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों का चयन मेडिकल टेस्ट के लिए होता है। इसमें लंबाई, वजन, किसी भी तरह की त्वचा रोग, दांतों की जांच, आंखों की जांच, कलर ब्लाइंडनेस, सुनने की क्षमता, हृदय और फेफड़ों की जांच, शरीर के आंतरिक अंगों की जांच, हाथ-पैरों की जांच, रक्त और मूत्र परीक्षण, एचआईवी/एड्स और अन्य संक्रामक रोगों की जांच की जाती है।

मेडिकल में पूरी तरह से अनफिट उम्मीदवारों को बाहर कर दिया जाता है और जिनमें सुधार की आवश्यकता होती है उन्हें कुछ दिनों का समय दिया जाता है ताकि वे उस कमी को दूर कर सकें।

4- Agniveer Bharti Document Verification

ऊपर बताई गई तीनों प्रक्रियाओं में पास होने के बाद उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है, जिसमें आपके सभी दस्तावेज सही होने चाहिए।

Agniveer Exam Syllabus in Hindi

अग्निवीर के Exam Pattern के बाद सबसे जरूरी चीज है इस परीक्षा का सिलेबस। Written exam क्लियर करने के लिए आपको अग्निवीर सिलेबस की सही जानकारी होना बहुत जरूरी है।

A- Agniveer General Reasoning Syllabus

अंकगणितीय तर्क, स्थिति प्रतिक्रिया परीक्षण, कोडिंग-डिकोडिंग, दिशा ज्ञान परीक्षण, सादृश्य, डेटा पर्याप्तता, घड़ियां और कैलेंडर, कथन-निष्कर्ष, तार्किक वेन आरेख, कथन-तर्क, गुम सम्मिलित करना कैरेक्टर, पजल्स, अल्फा-न्यूमेरिक सीक्वेंस पजल, नंबर, रैंकिंग, टाइम सीक्वेंस, पैसेज से निष्कर्ष निकालना, शब्दों का लॉजिकल सीक्वेंस, अल्फाबेट टेस्ट सीरीज, खून के रिश्ते/रिश्ते पहचान प्रक्रिया.

B- Agniveer General Awareness & General Knowledge Syllabus

महत्वपूर्ण एतिहासिक काल, भारतीय इतिहास, क्रांतियाँ, लघुरूप, विज्ञान – आविष्कारक और खोजकर्ता, वर्तमान महत्वपूर्ण घटनाएँ, करंट अफेयर्स – राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार और सम्मान, महत्वपूर्ण वित्तीय जानकारी, महत्वपूर्ण पुरस्कार विजेता, महत्वपूर्ण युद्ध, महत्वपूर्ण आर्थिक जानकारी, राजवंश, खेल शब्दावली, भूगोल, सौर प्रणाली, भारतीय राज्य और राजधानियाँ, देश और मुद्राएँ, महत्वपूर्ण बैंकिंग जानकारी, भारतीय संविधान की महत्वपूर्ण पुस्तकें और लेखक, भारतीय राजनीति, भारतीय भूगोल, भारत का संविधान, धार्मिक समुदाय और प्रमुख भाषाएँ, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस, अंतरराष्ट्रीय संगठन।

C- Agniveer General Science Syllabus

केमिस्ट्री – 10वीं और 12वीं स्तर
फिजिक्स – 10वीं और 12वीं स्तर
बायोलॉजी – 10वीं और 12वीं स्तर

D- Agniveer Maths Syllabus

समय और कार्य, प्रायिकता, HCF और LCM, बीजगणितीय अभिव्यक्तियाँ और असमानताएँ, औसत संख्या ज्ञान, संख्या प्रणाली, लाभ और हानि, प्रतिशत, सरल और चक्रवृद्धि ब्याज, गति, अनुपात और समानुपात, साझेदारी, डेटा व्याख्या, संख्या श्रृंखला, मिश्रण और आरोपण, पाइप और टंकी की गति, क्षेत्रमिति, संख्या श्रृंखला, समय और दूरी (ट्रेन, नाव और धारा), त्रिकोणमिति, ज्यामिति, दूरी और समय आदि।

अग्निवीर की तैयारी कैसे करें?

बात करें अग्निवीर भर्ती की तैयारी से जुड़ी तो भारतीय सेना में नौकरी करने की चाह रखने वाले युवा 10वीं कक्षा से ही इसके फिजिकल की तैयारी शुरू कर देते हैं। हर परीक्षा की तरह इस परीक्षा में भी कंपटीशन काफी बढ़ गया है, इसलिए फिजिकल के साथ-साथ Written Test की तैयारी भी आपको 10वीं कक्षा से ही शुरू कर देनी चाहिए।

हालांकि यह देखा गया है कि सेना की भर्ती का Written Test निकालना थोड़ा आसान होता है, ज़्यादातर युवा इसे पास कर लेते हैं, लेकिन Physical Test थोड़ा कठिन होता है। इसलिए आपको रोज़ दौड़ लगानी चाहिए, Push Ups करने चाहिए, अपना Stamina बढ़ाना चाहिए और Medical Test के लिए खुद को फिट रखना चाहिए।

Written Test के लिए 9वीं से लेकर 10वीं तक के विषयों को अच्छी तरह से पढ़ लें। Reasoning और Computer से जुड़ी अच्छी किताबों से पढ़ाई करें। अगर आप पढ़ाई में कमजोर हैं, तो एक कठिन Time Table बनाकर रोज़ाना पढ़ाई करें। Written Test निकालना भी बहुत जरूरी है, केवल Physical की तैयारी के पीछे न लगे रहें।

अग्निवीर भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें:

1- अग्निवीर के तहत चुने गए सैनिकों की सेवा की अवधि 4 साल की होती है, जिसमें प्रशिक्षण अवधि भी शामिल होती है।
2- अग्निवीर के तहत चुने गए सैनिक किसी भी प्रकार की पेंशन या ग्रेच्युटी के पात्र नहीं होते हैं।
3- 4 साल की सेवा पूरी करने के बाद, 25% अग्निवीरों को नियमित सैन्य सेवा में शामिल किया जा सकता है, जबकि बाकी 75% अग्निवीरों को सेना से विदाई दे दी जाती है।

मुझे उम्मीद है कि इस पोस्ट के ज़रिए आपको अग्निवीर भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारी मिली होगी। यह जानकारी Internet के माध्यम से जुटाई गई है और इसमें गलती होना संभव है। किसी भी जानकारी पर संदेह हो, तो Comment Section में ज़रूर बताएं या फिर Indian Army की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

FAQs Related to Agniveer Bharti Pariksha

1- 2025 में अग्निवीर के फॉर्म कब भरे जाएंगे?

Ans- Internet में उपलब्ध जानकारी के अनुसार 2025 में अग्निवीर के फॉर्म फरवरी महीने से भरे जाने शुरू हो जाएंगे।

2- Agniveer की नौकरी कितने साल की होती है?

Ans- अग्निवीर के तहत चयनित होने वाले उम्मीदवारों की नौकरी चार साल की होती है।

3- अग्निवीर में कितने पेपर होते हैं?

Ans- अग्निवीर में ऑनलाइन केवल एक ही पेपर (Written Test) होता है।

Leave a Comment

Discover more from Know And Learn

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading