SSC MTS Syllabus in Hindi – एसएससी एमटीएस का पूरा Syllabus और Exam Pattern

हाल ही में SSC ने MTS और हवलदार के 8326 पदों के लिए vacancy जारी की है। इस notification के आने से पहले ही आप में से बहुत से लोग इस एग्जाम की तैयारी में लग गए होंगे और बहुत से students ऐसे होंगे जो अब अपनी तैयारी शुरू करेंगे।

किसी भी exam की सही तैयारी करने के लिए उसके syllabus की पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है। आज इस पोस्ट के जरिये हम ssc mts syllabus in hindi की पूरी जानकारी देंगे। साथ ही आपको ये भी बताएंगे की ssc mts में कितने subjects से question आते हैं, SSC MTS का exam कितने number का होता है, SSC MTS में कुल कितने प्रश्न पूछे जाते हैं।

SSC MTS के syllabus की जानकारी हम आपको Hindi और English दोनों language में देंगे ताकि आप subjects के नामों में confuse ना हों। बहुत से अभ्यर्थी subjects के नाम हिंदी में होने से subjects को समझ नहीं पाते। दोस्तों, MTS के syllabus को जानने से पहले आईये हम एक नजर MTS के exam pattern में डाल लेते हैं।

SSC MTS Exam Pattern Details in Hindi

SSC MTS का exam computer based examination होता है जिसे short में CBE कहते हैं। SSC Havaldar 2024 का examination दो पार्ट में होगा जिसमे first part CBE common है, वहीं Havaldar भर्ती के लिए second paper Physical Efficiency Test या फिर Physical Standard Test (PST) भी होगा। फ़िलहाल अभी हम SSC MTS के exam pattern के बारे में ही जानकारी देंगे।

SSC MTS Computer Based Examination (CBE) दो session में होता है, Session-I और Session-II. जिसमे 90 multiple type और objective type questions पूछे जाते हैं और हर एक सही answer के लिए 3 अंक दिए जाते हैं। पेपर कुल 270 अंकों का होता है।

Session-II में पूछे जाने वाले question की negative marking भी होती है, जिसके तहत एक गलत सवाल के लिए 1 number काटा जाता है। SSC MTS का एग्जाम पास करने के लिए Session-I और Session-II दोनों देना mandatory है। Session-I और Session-II दोनों एक ही दिन कराये जाते हैं, Session-I के end के होने तुरंत बाद Session-II कराया जाता है।

SSC MTS Exam Pattern Table

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
Session-I45 मिनट (Scribe उम्मीदवारों के लिए 60 मिनट)
संख्यात्मक और गणितीय क्षमता (Numerical and Mathematical Ability)2060
तर्कशक्ति और समस्या समाधान (Reasoning Ability and Problem-Solving)2060
कुल40120
Session-II45 मिनट (Scribe उम्मीदवारों के लिए 60 मिनट)
सामान्य जागरूकता (General Awareness)2575
अंग्रेजी भाषा और समझ (English Language and Comprehension)2575
कुल50150

एसएससी एमटीएस सिलेबस (SSC MTS Syllabus in Hindi)

SSC MTS के exam pattern और mts के exam से जुड़ी जानकारी हम आपको दे चुके हैं। आईये अब हम SSC MTS syllabus में आने वाले subjects के नाम आपको बताते हैं। SSC MTS के लिए MCQ type और Objective type question इन्हीं subjects में पूछे जाते हैं और आपको इन्हीं subjects को अच्छी तरह से पढ़ना है।

SSC MTS Math Syllabus in Hindi

1- संख्यात्मक और गणितीय क्षमता (Numerical and Mathematical Ability)

विषय (हिंदी में)विषय (अंग्रेजी में)
पूर्णांक और पूर्ण संख्याIntegers and Whole Numbers
लघुत्तम समापवर्तक (LCM) और महत्तम समापवर्तक (HCF)LCM and HCF
दशमलव और भिन्नDecimals and Fractions
संख्याओं के बीच संबंधRelationship between Numbers
मौलिक अंकगणितीय क्रियाएं और BODMASFundamental Arithmetic Operations and BODMAS
प्रतिशतPercentage
अनुपात और समानुपातRatio and Proportions
कार्य और समयWork and Time
प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष समानुपातDirect and Inverse Proportions
औसतAverages
साधारण ब्याजSimple Interest
लाभ और हानिProfit and Loss
छूटDiscount
बुनियादी ज्यामितीय आकृतियों का क्षेत्रफल और परिमापArea and Perimeter of Basic Geometric Figures
दूरी और समयDistance and Time
रेखाएं और कोणLines and Angles
सरल ग्राफ और डेटा की व्याख्याInterpretation of Simple Graphs and Data
वर्ग और वर्गमूलSquare and Square Roots

SSC MTS Reasoning Syllabus in Hindi

2- तर्कशक्ति और समस्या समाधान (Reasoning Ability and Problem-Solving)

विषय (हिंदी में)विषय (अंग्रेजी में)
अक्षरांकीय श्रृंखलाAlpha-Numeric Series
कूटबद्धन और डिकोडिंगCoding and Decoding
सादृश्यAnalogy
निर्देशों का पालनFollowing Directions
समानताएं और भिन्नताएंSimilarities and Differences
अव्यवस्थित करनाJumbling
समस्या समाधान और विश्लेषणProblem Solving and Analysis
आरेखों पर आधारित गैर-मौखिक तर्कNon-verbal Reasoning based on Diagrams
आयु गणनाAge Calculations
कैलेंडर और घड़ीCalendar and Clock

SSC MTS General Awareness Syllabus in Hindi

3- सामान्य जागरूकता (General Awareness) : इसमें निम्नलिखित विषयों से संबंधित प्रश्न शामिल होंगे.

विषय (हिंदी में)विषय (अंग्रेजी में)
सामाजिक अध्ययन (इतिहास, भूगोल, कला और संस्कृति, नागरिकशास्त्र, अर्थशास्त्र)Social Studies (History, Geography, Art and Culture, Civics, Economics)
सामान्य विज्ञान और पर्यावरण अध्ययन (10वीं कक्षा तक)General Science and Environmental Studies up to 10th Standard

SSC MTS English Syllabus in Hindi

4- अंग्रेजी भाषा और समझ (English Language and Comprehension)

विषय (हिंदी में)विषय (अंग्रेजी में)
अंग्रेजी भाषा के मूल तत्वThe basics of English Language
शब्दावलीVocabulary
व्याकरणGrammar
वाक्य संरचनाSentence Structure
समानार्थक शब्दSynonyms
विलोम शब्दAntonyms
एक शब्द प्रतिस्थापनOne word substitution
मुहावरे और वाक्यांशIdioms & Phrases
त्रुटि पहचानेंSpot the error

SSC MTS CBE एग्जाम में पूछे जाने वाले कुल प्रश्नों की संख्या 90 होती है जो की कुल 270 अंकों के होते हैं। ऊपर जो mts syllabus की जानकारी दी गयी है वो एसएससी की आधिकारिक website से ली गयी है। इसके अतिरिक्त current affaires से भी सवाल पूछे जाते हैं, जिनके लिए आपको खुद ही तैयारी करनी होती है, latest information से खुद को अपडेट रखना होता है।

दोस्तों, आई होप ssc mts syllabus in hindi की ये post आपके काम आये। ऊपर दी गयी जानकारी इस बात की पुष्टि नहीं करती की ssc mts के exam में सरे सवाल इन्हीं subjects से आएं इसलिए इस syllabus को एक मार्गदर्शन के रूप में अपनाएँ और अपनी पढ़ाई पर focus करें।

FAQs

1- SSC MTS Full Form?

Ans- Staff Selection Commission Multi-tasking Staff.

Leave a Comment

Discover more from Know And Learn

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading