Motivational Kahani- इस संसार में हर मनुष्य खूबसूरत दिखना चाहता है, ऐसा शायद ही कोई हो जो ये सोचता हो कि बदसूरती ही अच्छी है। खूबसूरत दिखना कोई बुरी बात नहीं है। हर किसी को अच्छा दिखने का हक़ है, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो दूसरे के रंग का मज़ाक उड़ाते हैं।
वो अपने से सुंदर किसी और को समझते ही नहीं। उन्हें ये लगता है कि भगवान जो दिया है बस उन्हीं को दिया है। ऐसे लोगों को अपनी खूबसूरती पर बहुत घमंड आ जाता है और वो हर बार इसी कोशिश में लगे रहते हैं कि किस तरह दूसरों का मज़ाक उड़ाया जाए और अपने घमंड को ऊपर रखा जाए।
आज जो मोटिवेशनल कहानी हिंदी में हम आपके लिए लेकर आए हैं, वो एक राजा और सुंदर दिखने वाली लड़की की है। इस कहानी के ज़रिए आप ये जानेंगे कि किसी इंसान का सिर्फ़ खूबसूरत होना ही काफ़ी नहीं होता है।
खूबसूरती और सुंदरता के ऊपर भी ऐसी चीजें हैं जो हमारे जीवन को बदलने की ताकत रखती हैं। जिन लोगों को अपनी खूबसूरती, अपनी सुंदरता, अपने शरीर पर बहुत घमंड है, उन्हें ये कहानी एक बार ज़रूर पढ़नी चाहिए।
एक राजा और खूबसूरत लड़की की Short Motivational Kahani
एक बार की बात है, एक राज्य में बहुत ही सुंदर लड़की रहती थी। उसकी सुंदरता के चर्चे पूरे नगर में फैले थे। सुंदर होने के साथ-साथ वह लड़की बहुत ही अच्छा नृत्य भी किया करती थी। उस लड़की को अपनी खूबसूरती और अपने नृत्य पर बहुत घमंड था। भला, घमंड हो भी क्यों ना? उस पूरे राज्य में और उस नगर में उसके जैसी खूबसूरत लड़की कोई और थी ही नहीं।
उस लड़की की खूबसूरती के चर्चे जब राजा ने सुने तो उसने उस लड़की को अपने राज्य में होने वाले समारोह में नृत्य के लिए आमंत्रित किया।
लड़की ने राजा का आमंत्रण स्वीकार कर लिया और अपनी कुछ सहेलियों के साथ वह राजा के महल में नृत्य करने के लिए पहुँच गई। उस लड़की की खूबसूरती को देखकर राजा उस पर मंत्रमुग्ध हो गया, और उसने उस लड़की के सामने विवाह प्रस्ताव रख दिया।
राजा दिखने में कुछ खास नहीं था और उस लड़की की तुलना में वह बहुत ही ज्यादा बदसूरत था। उस लड़की को राजा का बदसूरत चेहरा बिल्कुल भी पसंद नहीं आया, लेकिन वह राजा को मना भी नहीं कर सकती थी क्योंकि राजा के पास धन, दौलत और हर तरह का ऐशो-आराम था। उसने राजा से विवाह करने के लिए हाँ कर दी और साथ ही एक सवाल पूछने की इजाज़त मांगी।
राजा ने सवाल पूछने की इजाज़त उसे दे दी।
लड़की को अपनी खूबसूरती पर घमंड था और उसने राजा का मज़ाक बनाते हुए उससे पूछा, “महाराज, जब ऊपरवाला खूबसूरती बाँट रहा था तब आप कहाँ थे?”
ऐसा सवाल सुनते ही उस राजा को बहुत गुस्सा आ गया, लेकिन वह हँसते हुए बोला, “जब ऊपरवाला खूबसूरती बाँट रहा था तब तुम खूबसूरती की लाइन में खड़ी होकर खूबसूरती ले रही थी और उस वक्त मैं किस्मत की लाइन में खड़ा होकर किस्मत ले रहा था। इसी किस्मत की वजह से आज तुम जैसी कई खूबसूरत लड़कियाँ मेरे दरबार में गुलामों की तरह नृत्य कर रही हैं और मैं बदसूरत होते हुए भी उसका आनंद ले रहा हूँ।”
इसलिए तो किसी शायर ने क्या खूब लिखा है, “हुस्न” ना मांग, “नसीब” मांग ऐ दोस्त, “हुस्न” वाले अक्सर “नसीब” वालों के गुलाम हुआ करते हैं।
- Also Read- जल्दी सफल होने के पांच नियम
- Also Read- विद्यार्थियों के लिए 5 प्रेरणादायक कहानियाँ
इस कहानी से मिलने वाली प्रेरणादायक सीख-
यह मोटिवेशनल स्टोरी हमें सिखाती है कि चाहे आप जैसे भी दिखते हों या जैसा भी आपका स्वभाव हो, अगर आपको लगता है कि आपके पास कुछ ऐसा है जो दूसरों से बेहतर है, तो उस पर कभी घमंड ना करें।
आपकी बाहरी सुंदरता आपकी किस्मत से बड़ी नहीं होती। इसलिए, अपनी खूबसूरती या किसी अन्य विशेषता पर कभी अभिमान ना करें, क्योंकि चेहरे की सुंदरता कुछ पल की ही होती है।
ऊपरवाले से हमेशा प्रार्थना करें कि आपकी किस्मत अच्छी हो, ना कि आपका रूप रंग। किस्मत के आगे किसी की नहीं चलती और किस्मत बदलने में देर नहीं लगती।
खूबसूरती और अच्छा शरीर सिर्फ कुछ समय तक ही चमकता है, लेकिन किस्मत साथ हो तो इंसान की चमक हमेशा बनी रहती है। बड़े-बड़े मुकाम पर पहुँचने के लिए खूबसूरत नहीं, अच्छी किस्मत चाहिए।
आशा करता हूँ इस छोटी सी मोटिवेशनल कहानी से आपको कुछ अच्छा सीखने को मिला हो। ऐसी ही और भी प्रेरणादायक कहानियाँ पढ़ने के लिए इस ब्लॉग से जुड़े रहें।