12th Ke Baad SSC Ki Taiyari Kaise Karen | SSC Preparation Tips after 12th

दोस्तों, 10th और 12th पास करने के बाद किसी भी सरकारी एग्जाम की तैयारी करना एक सबसे अच्छा और बेहतर विकल्प होता है क्योंकि इस वक्त हमारी knowledge fresh होती है, दिमाग शार्प होता है और बहुत सी चीज़ों का ज्ञान हमें school से ही हो जाता है।

कोई भी सरकारी एग्जाम, जिसे 12th के बाद भरा जाता है, उसमें बेसिक सिलेबस 10th से लेकर 12th तक का ही होता है। जिसके चलते एग्जाम्स को क्लियर करना थोड़ा आसान रहता है लेकिन सरकारी नौकरी के exams में कंपटीशन ज्यादा होने की वजह से SSC 12th pass examination का level भी बहुत high हो जाता है।

आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए यह बताएंगे कि 12th पास करने के बाद आप किस तरह एसएससी की तैयारी कर सकते हैं। एसएससी द्वारा हर साल तकरीबन 9 से 10 एग्जाम कराए जाते हैं जो की 10th, 12th और ग्रेजुएशन सभी लेवल के होते हैं। आज इस पोस्ट के जरिए हम आपको उन एग्जाम्स के बारे में बताएंगे जिन्हें आप 12th पास करने के बाद भर सकते हैं।

12th Ke Baad SSC Ki Taiyari Kaise Karen

12th के बाद आप SSC की विभिन्न परीक्षाओं जैसे SSC CHSL, SSC MTS, SSC Stenographer और SSC GD जैसे exams के फॉर्म भर सकते हैं। एसएससी को स्टाफ सिलेक्शन कमीशन कहा जाता है जो कि केंद्र सरकार में खाली पदों के लिए हर साल अलग-अलग भर्तियां निकालता है। 12th पास करने के बाद एसएससी एग्जाम की तैयारी से जुड़े कुछ पॉइंट्स हैं जो हम आपको नीचे दे रहे हैं, इनकी मदद से आप अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं।

1- SSC परीक्षाओं के बारे में जानकारी रखें।

एसएससी हर साल अलग-अलग exams कराता है और उसके लिए वार्षिक exam कैलेंडर साल की शुरुआत में ही एसएससी द्वारा जारी कर दिया जाता है। एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट से आप हर साल का परीक्षा कैलेंडर चेक कर सकते हैं और यह देख सकते हैं कि किस महीने में एसएससी की कौन सी भर्ती के लिए फॉर्म भरे जाने हैं या साल के किस समय vacancy के फॉर्म आएंगे।

एग्जाम कैलेंडर के जरिए आपको यह ध्यान रहेगा कि आपको कब कौन सा फॉर्म भरना है क्योंकि कई बार क्या होता है कि विद्यार्थी तैयारी में तो लग जाते हैं लेकिन फॉर्म भरना भूल जाते हैं। इसलिए एसएससी के कौन से पेपर हैं जो 12th के बाद भरे जाते हैं, उनकी जानकारी पहले ले लें। उनकी एक सूची बना लें।

12th ke baad ssc ki taiyari kaise karen, ssc exam preparation tips after 12th

किस exam का नोटिफिकेशन कब रिलीज़ होने वाला है उसे कहीं पर नोट कर लें या मोबाइल में सेव करके रखें। बार-बार चेक करते रहें ताकि आपकी तैयारी में फॉर्म भरना ना छूटे। SSC Exams की पूरी जानकारी के लिए आप हमारी यह वाली पोस्ट भी पढ़ सकते हैं।

2- सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह समझ लें।

SSC Exam की तैयारी करने का दूसरा महत्वपूर्ण बिंदु है एग्जाम सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को अच्छी तरह समझ लेना। 12th पास के बेस पर आप जो भी SSC का एग्जाम भरेंगे, उसका सिलेबस ज्यादा नहीं होता है। आपने जो 9th से लेकर 12th तक की मैथ्स, साइंस और English पढ़ी है, वही पूछा जाता है।

पूरा सिलेबस क्या है, यह जानकारी होना बहुत जरूरी है। जब भी एसएससी किसी एग्जाम का नोटिफिकेशन निकालता है, तो उस नोटिफिकेशन में सारी जरूरी बातें होती हैं जैसे कि एग्जाम का पैटर्न क्या है, एग्जाम का सिलेबस क्या है, सिलेबस के अंदर कितने टॉपिक से पूछा जाएगा।

जब भी आप कोई फॉर्म भरें, तो उसके नोटिफिकेशन में से सिलेबस को संभाल कर रखें। ऑनलाइन आपको एसएससी एग्जाम से जुड़े सिलेबस अच्छी तरह मिल जाएंगे। सिलेबस की पूरी जानकारी होना आपकी तैयारी को मजबूत करता है। इससे आपको पता रहता है कि आपको किस टॉपिक के बारे में पढ़ना है। इससे आप कंफ्यूज नहीं होते हैं।

दूसरी चीज आती है एग्जाम पैटर्न। एग्जाम पैटर्न से हमें यह पता चलता है कि उस एग्जाम में कितने questions आएंगे, उन्हें करने का कितना समय मिलेगा, questions कितने नंबर के होंगे, और नेगेटिव मार्किंग होगी या नहीं। दोस्तों, इन सब बातों की जानकारी होना भी जरूरी है।

जब आपको पता रहेगा कि एग्जाम में इतने सवाल पूछे जाएंगे, उन्हें करने के लिए मेरे पास इतना समय होगा, तब आप उसके अनुसार questions को solve करने की practice कर पाएंगे। आपको यह पता होना चाहिए कि मुझे किस सवाल को कितना समय देना है।

हर सवाल को करना जरूरी नहीं है, सही जवाब देने का फायदा होता है, गलत जवाब देने से या सिर्फ नंबर ऑफ questions को ज्यादा करने से कोई भी एग्जाम नहीं निकलता है। कोई सवाल गलत होगा, तो उसमें नेगेटिव मार्किंग होगी, इससे नुकसान आपका ही होगा।

इसलिए अपने समय को इस तरह एडजस्ट करें कि आप हर सवाल को जरूरी समय दे सकें और उससे आपका समय भी बर्बाद ना हो। यह सब तभी हो पाएगा जब आपको एग्जाम पैटर्न की पूरी जानकारी होगी।

एसएससी की सभी परीक्षाओं में सामान्यतः कुछ विषय common होते हैं जिनकी जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं-

जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग (General Intelligence and Reasoning)- इस विषय के अंतर्गत तर्कशक्ति, सादृश्यता, दिशा, वर्नियल रीजनिंग, आदि जैसे प्रश्न आते हैं।

जनरल अवेयरनेस (General Awareness)- इसमें सामान्य ज्ञान, इतिहास, भूगोल, राजनीति, विज्ञान, आदि विषयों से जुड़े प्रश्न होते हैं।

अंग्रेजी भाषा (English Language)- इसमें व्याकरण, समझदारी, और शब्दावली से जुड़े प्रश्न आते हैं।

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (Quantitative Aptitude)- इसमें गणितीय सवाल होते हैं जो अंकगणित, बीजगणित, ज्यामिति, त्रिकोणमिति आदि पर आधारित होते हैं।

3- सही स्टडी मैटेरियल चुनें।

सिलेबस जानने के बाद अगली सबसे जरूरी चीज होती है बुक्स और स्टडी मैटेरियल। समझें कि सिलेबस की जानकारी आपको हो गई, लेकिन अगर आपके पास पढ़ने के लिए सही किताबें ही नहीं हैं या ऐसी किताबें नहीं हैं जिनमें आपके सिलेबस को पूरा नहीं बताया गया है, तो आपकी तैयारी अधूरी रह जाएगी।

सिलेबस की जानकारी होने के बाद आपको ऐसी किताबों की खोज करनी है जिसमें आपके exam के syllabus को पूरा cover किया गया हो। इसके लिए आप online search कर सकते हैं, अपने दोस्तों से पूछ सकते हैं, उन लोगों से भी मदद ले सकते हैं जो पहले से SSC exam की तैयारी में लगे हों।

दोस्तों, जब आप कोई फॉर्म भरेंगे तो उससे जुड़ी एक छोटी सी किताब किसी भी बुक स्टोर में आपको मिल जाएगी, लेकिन उसमें सिलेबस का बहुत ही कम भाग होता है और जो exam में पूछा जाता है वह बहुत deep होता है।

जब आप किसी ऐसी बुक से तैयारी कर लेते हैं जिसमें सिलेबस को deep में नहीं समझाया होता है तो आपको ऐसा लगने लगता है कि एग्जाम में बाहर से questions आए हैं, लेकिन ऐसा होता नहीं है, इसलिए ऐसी किताबें खरीदें जिनमें सिलेबस को अच्छी तरह से cover किया हो।

इसके लिए आप एनसीईआरटी की 10वीं और 12वीं की किताबें खरीद सकते हैं, इनसे आपको बेसिक concepts को समझने में मदद मिलेगी। SSC की तैयारी के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन की गई, Lucent’s General Knowledge, R.S. अग्रवाल की Quantitative Aptitude, और Wren & Martin की English Grammar ये बुक्स भी आपकी काफी मदद कर सकती हैं।

इसके अलावा अपनी पढ़ाई को और मजबूत करने के लिए आप ऑनलाइन क्लासेस, ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल यह सब भी इधर-उधर से जुटा सकते हैं। यूट्यूब पर बहुत से ऐसे channels हैं जो SSC exam से जुड़े study material share करते हैं। ऐसे channels को subscribe करके रखें और जो भी नई information वे share करते हैं, उसके notes बना लें। गूगल के जरिए आप latest current affairs पढ़ सकते हैं।

4- टाइम मैनेजमेंट का पूरा ध्यान रखें।

दोस्तों, हर एग्जाम के लिए कंपटीशन बहुत बढ़ गया है। हर साल लाखों बच्चे सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और इसी तरह हर साल लाखों बच्चे एसएससी के फॉर्म भरते हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी में समय बहुत लग जाता है। आपको समय ज्यादा ना लगे, उसके लिए आपको कम समय में ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।

इसके लिए सबसे जरूरी है समय का सदुपयोग। किसी भी एग्जाम की आप तैयारी कर रहे हों, उसके लिए आपको सिर्फ पढ़ना है, उसके लिए चाहिए समय। अपने एग्जाम के हिसाब से और पढ़ाई के हिसाब से एक स्ट्रिक्ट टाइम टेबल बनाएं।

बहुत से बच्चों को ऐसा लगता है कि टाइम टेबल कुछ काम नहीं आता। दोस्तों, मैं बस आपसे यह कहना चाहूंगा कि अगर आपको सरकारी एग्जाम निकालना है और वह आपकी मजबूरी है, तो टाइम टेबल जरूर बनाएं और उसे फॉलो करें। बहुत से सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले ऐसे होते हैं जिनका बैकअप स्ट्रॉन्ग होता है, फैमिली पैसे वाली होती है, घर का कुछ ना कुछ बिजनेस होता है।

ऐसे लोगों को ज्यादा फर्क नहीं पड़ता कि एग्जाम निकले या ना निकले। उनके पास पैसे होते हैं, वह तैयारी के नाम पर ज़िन्दगी के मजे लेते हैं, पढ़ाई में पैसा बर्बाद करते हैं, और जब एग्जाम नहीं निकल पाता तो उन कामों से जुड़ जाते हैं जो उनकी फैमिली में पहले से चल रहे हैं।

अगर आपको सरकारी एग्जाम निकालना है और किसी भी हाल में निकालना है तो उस एग्जाम को अपनी मजबूरी बना लें, उस मजबूरी के हिसाब से एक सही टाइम टेबल बनाएं, उसे फॉलो करें। कामयाबी आपको जरूर मिलेगी, समय का ध्यान रखें। समय बहुत कम है, कंपटीशन बहुत ज्यादा। कम समय में आपको ज्यादा मेहनत करनी है और एग्जाम को क्लियर करना है।

5- Mock Test, Practice Set और Previous Year Questions Papers को Solve करें।

दोस्तों, 12वीं के बाद जब आप एसएससी का कोई भी फॉर्म भरेंगे और 2-4 महीने उसकी पढ़ाई कर लेंगे, तो उसके बाद आपको अपनी तैयारी को जांचना भी जरूरी है। मान लो आपने एसएससी सीएचएसएल का फॉर्म भर दिया, अब आपको दो महीने हो गए हैं पढ़ते-पढ़ते।

एग्जाम होने में अभी कुछ समय है, तो आप अपनी तैयारी को कैसे चेक करेंगे? इसका सबसे अच्छा तरीका है Mock Test। ऑनलाइन बहुत सारे Mock Test मिल जाते हैं। आपको उनमें participate करना है। एसएससी सीएचएसएल के अनुसार भी बहुत सारे Mock Test मिल जाएंगे, प्लस subject wise mock test भी ऑनलाइन आसानी से मिल जाते हैं।

Telegram Channels पर बहुत सारे मॉक टेस्ट होते रहते हैं। एसएससी की तैयारी से जुड़े टेलीग्राम के चैनल हैं, जब आप उनको फॉलो करेंगे तो आपको उनमें mock test मिल जाएंगे। इसके अलावा Previous Year के Question paper भी आपको Google में आसानी से मिल जाएंगे।

पुराने जितने भी Question papers हैं, वह सब आप डाउनलोड कर लें और उनको सॉल्व करने की प्रैक्टिस करें। इससे आपको अपनी तैयारी को जांचने का एक अच्छा मौका मिलेगा। दोस्तों, Practice set वे क्वेश्चन पेपर होते हैं जो प्रैक्टिस के लिए बनाए जाते हैं, जिन्हें सॉल्व करके भी आप अपनी तैयारी को जांच सकते हैं।

6- जरूरी जानकारी के नोट्स बनाएं और रिवाइज करें।

किसी भी सरकारी एग्जाम का सिलेबस इतना ज्यादा होता है कि उसे बार-बार पढ़ पाना बहुत मुश्किल काम है, इसलिए जब आप पढ़ाई की शुरुआत करें, तो जो भी information आपको इंपोर्टेंट लगे या आपको लगे कि एग्जाम में यह पूछा जा सकता है, तो उसे एक डायरी में लिखते रहें और notes बनाते जाएं और उन्हें revise भी करें।

पेपर होने से 10-15 दिन पहले अपने बनाए हुए notes आपको पूरी तरह से revise कर लेने चाहिए। यह सब चीजें आखिरी समय में बहुत काम आती हैं। कई बार तो ऐसे तुक्के भी बैठ जाते हैं कि आपकी नोट की हुई चीज ही एग्जाम में पूछ ली जाती है।

नोट्स बनाने के बाद उसे revise करना बिल्कुल भी ना भूलें। आप जो टाइम टेबल बनाएंगे, उसमें हफ्ते का एक दिन या हर दिन का एक घंटा ऐसा रखें, जब आप अपने बनाए हुए notes को revise कर सकें, ताकि आपको जरूरी जानकारी याद रहे।

7- Consistency, Motivation और Confidence बनाए रखें।

एसएससी की तैयारी के लिए सबसे जरूरी चीज है Consistency. आपको लगातार मेहनत करनी है, पढ़ना है। दोस्तों, पढ़ना एक बहुत ही बोरिंग काम है, उसे आपको इंटरेस्टिंग बनाना होगा। आप एक हफ्ता, दो हफ्ते, तीन हफ्ते लगातार पढ़ लेंगे लेकिन फिर धीरे-धीरे आपको बोरियत होने लगेगी और इसी बोरियत से बचने के लिए आपको अपनी पढ़ाई को इंटरेस्टिंग बनाना है।

बीच-बीच में गैप भी लेना है। घूमना-फिरना, लोगों से बातें करना, इन सब चीजों को नजरअंदाज नहीं करना है। उसके अलावा खुद को हमेशा मोटिवेट भी रखना है। ऐसा नहीं है कि आपने एक फॉर्म भरा और वह नहीं निकला तो आप डिमोटिवेट होकर पढ़ना छोड़ दें। ऐसा नहीं करना है।

सरकारी एग्जाम की तैयारी में समय लगता है। मोटिवेशन और कॉन्फिडेंस को बनाए रखें। कॉन्फिडेंस इसलिए क्योंकि आप देखेंगे कि आपके आसपास कोई ऐसा व्यक्ति भी होगा जिसने सालों तैयारी की और वह अंत में किसी भी सरकारी जॉब में नहीं निकल पाया।

उसको देखकर कभी न कभी आप भी यह जरूर सोचेंगे कि कहीं मेरा भी हाल ऐसा ही तो नहीं होगा? बस, इस सोच से खुद को दूर रखने के लिए आपको कॉन्फिडेंस की जरूरत पड़ेगी। खुद को भरोसा दिलाएं कि ‘हां, आज नहीं तो अगली बार, अगली बार नहीं तो उसके अगली बार पेपर आप निकाल ही लेंगे,’ इसलिए पढ़ते रहें, मोटिवेशन बनाए रखें, मेहनत करें, कॉन्फिडेंस के साथ लगे रहें।

You May Also Like

8- अपने शरीर और मन के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान दें।

पढ़ाई के दौरान बहुत ज्यादा स्ट्रेस होता है जो हमारे मन और शरीर दोनों को बीमार बना देता है। अपने शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रखने के लिए आपको रोजाना व्यायाम करना है, अगर आपको रोज टाइम नहीं मिलता है तो दो या तीन दिन में एक बार एक्सरसाइज जरूर करें या वॉक पर जाएं, चाहे वह सुबह की हो या शाम की।

पर्याप्त नींद लें, 8 घंटे सोना है। ऐसा न हो कि एग्जाम की तैयारी करते-करते एग्जाम वाले दिन ही आप बीमार पड़ जाएं, कई बार ऐसा भी हो जाता है। इसलिए पर्याप्त नींद लें, संतुलित आहार खाएं।

मानसिक तनाव से बचने के लिए मेडिटेशन करें, दोस्तों से बातचीत करें, योग का सहारा लें, गाने सुनें और कोई भी ऐसा खेल जो आप पसंद करते हों, उसे खेलें भले वह मोबाइल में हो या आउटडोर। इससे माइंड फ्रेश रहता है और तनाव भी दूर होता है।

9- बुरे समय के लिए खुद को तैयार रखें।

एसएससी एग्जाम की तैयारी के दौरान कई बार ऐसे पल भी आ सकते हैं जब आपका कोई एग्जाम एक या दो नंबर से रुक जाए, या आप एग्जाम सेंटर में देर से पहुंचें, आप किसी एग्जाम का फॉर्म भरना भूल जाएं या फिर आपका दोस्त एग्जाम क्लियर कर ले और आप रह जाएं।

दोस्तों, यह सब बुरा समय है जिसके लिए आपको खुद को तैयार रखना होगा क्योंकि सरकारी एक्जाम निकालना कोई आसान काम नहीं है। इस तरह के बुरे वक्त के लिए आपको खुद को तैयार रखना होगा। अपने मन को यह समझाना होगा कि ऐसा फेस आता है, इससे आप बाहर निकल जाएंगे।

जब तक आपके पास सरकारी एग्जाम देने की उम्र है तब तक आपको हर नहीं माननी है। साथ ही अपने आप को झूठी दिलासा भी नहीं देनी है, मेहनत प्रॉपर करें, आपको खुद पर यह विश्वास होना चाहिए कि हां, जो मेहनत मैं कर रहा हूं उससे यह एग्जाम में निकाल सकता हूं।

पढ़ाई में नकारात्मकता बिल्कुल न करें। पढ़ना है तो पढ़ना है। मैंने पहले भी कहा है कि एग्जाम को मजबूरी बनाना है और उसे क्लियर करना है।

12th Ke Baad SSC Ki Taiyari Kaise Karen Conclusion

12वीं के बाद SSC की तैयारी शुरू करने का मतलब है कि आप सरकारी नौकरी के सपने को साकार करने के रास्ते पर चल पड़े हैं। सही दिशा में मेहनत, कड़ी लगन, और अनुशासन के साथ आप निश्चित रूप से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।

इस सफर में हो सकता है आपको बहुत कठिनाई का सामना करना पड़े या फिर ऐसा भी हो सकता है कि आपका सफर आसानी से पूरा हो जाए लेकिन इस सब में बहुत जरूरी है परिवार वालों का साथ।

दोस्तों, कई बार सरकारी एग्जाम की तैयारी में बहुत समय लग जाता है और परिवार वाले हमारे खिलाफ हो जाते हैं। अपने परिवार के सदस्यों से पहले ही इस विषय में बात कर लें ताकि आपको बार-बार कोई मानसिक परेशानी का सामना न करना पड़े।

एसएससी हो या कोई भी सरकारी एग्जाम हो, उसकी तैयारी करने के लिए आपको मानसिक रूप से बहुत मजबूत होना पड़ता है और इसमें आपकी मदद करते हैं आपके परिवार वाले। परिवार का साथ हो तो आप बिना किसी परेशानी, बिना किसी तनाव के एग्जाम की तैयारी बेहतर कर सकते हैं।

आशा है, 12वीं के बाद SSC की तैयारी कैसे करने से जुड़ी हमारी यह पोस्ट आपके काम आएगी। उपर दी गई जानकारी सिर्फ आपके मार्गदर्शन के लिए है। ऐसी ही और भी जानकारी के लिए इस ब्लॉग को फॉलो जरूर करें।

Leave a Comment

Discover more from Know And Learn

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading