रेलवे NTPC ने निकाली 10884 पदों की भर्ती, जल्द करें आवेदन | RRB NTPC Recruitment 2024

रेलवे परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए आरआरबी एनटीपीसी ने 10,884 खाली पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। रेलवे की तैयारी करने वालों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है।

RRB NTPC Recruitment 2024 की सारी जानकारी इस पोस्ट के जरिए हम आपको देंगे। एनटीपीसी भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आरआरबी एनटीपीसी भर्ती पदों का विवरण, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, परीक्षा शुल्क, और वेतन के बारे में आपको बताएंगे।

आरआरबी एनटीपीसी क्या होता है?

RRB NTPC को Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories (रेलवे भर्ती बोर्ड गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियाँ) कहा जाता है। RRB, railway में विभिन्न खाली पदों पर भर्ती कराने का सबसे बड़ा बोर्ड माना जाता है।

इसके अंतर्गत इंटरमीडिएट तथा ग्रेजुएशन लेवल की परीक्षा कराई जाती है। इसमें Commercial Trainee (CT), Station Master (SM), Goods Guard (GG), Senior Commercial cum Ticket Clerk (SC, TC), Senior Clerk cum Typist (SCT),

Commercial cum Ticket Clerk (CTC), Traffic Assistant (TA), Junior Account Assistant cum Typist (JAAT), Junior Clerk cum Typist (JCT), Accounts Clerk cum Typist (ACT), Junior Time Keeper (JTK), Senior Time Keeper (STK), Train Clerk (TC), आदि के पदों में अलग-अलग railway zone के अनुसार भर्ती प्रक्रिया कराई जाती है।

rrb ntpc recruitment 2024, rrb bharti, rrb bharti 2024

पदों का विवरण (RRB NTPC Post Categories)

EnglishHindi
Commercial Trainee (CT)वाणिज्यिक प्रशिक्षु (सीटी)
Station Master (SM)स्टेशन मास्टर (एसएम)
Goods Guard (GG)गुड्स गार्ड (जीजी)
Senior Commercial cum Ticket Clerk (SC, TC)वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क (एससी, टीसी)
Senior Clerk cum Typist (SCT)वरिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट (एससीटी)
Commercial cum Ticket Clerk (CTC)वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क (सीटीसी)
Traffic Assistant (TA)ट्रैफिक असिस्टेंट (टीए)
Junior Account Assistant cum Typist (JAAT)कनिष्ठ लेखा सहायक सह टाइपिस्ट (जेएएटी)
Junior Clerk cum Typist (JCT)कनिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट (जेसीटी)
Accounts Clerk cum Typist (ACT)लेखा क्लर्क सह टाइपिस्ट (एसीटी)
Junior Time Keeper (JTK)कनिष्ठ समयपाल (जेटीके)
Senior Time Keeper (STK)वरिष्ठ समयपाल (एसटीके)
Train Clerk (TC)ट्रेन क्लर्क (टीसी)

RRB NTPC Recruitment Notification 2024 Details

RRB द्वारा इस भर्ती का Advertisement 25, July 2024 को जारी कर दिया गया था। यह RRB NTPC भर्ती नॉन टेक्निकल पदों को भरने के लिए निकाली गई है, जिसके फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरे जाएंगे। एक zone से उम्मीदवार सिर्फ एक ही form भर सकता है।

Railway Bharti 2024 Post Details

RRB द्वारा NTPC Bharti के जरिए Accounts Clerk cum Typist, Junior Clerk cum Typist, Senior Clerk cum Typist और रेलवे Station Master सहित विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जाएगी। कुल पदों की बात करें तो यह 10884 है, जिसमें Under Graduate Level और Graduate Level पदों की संख्या अलग-अलग है।

यानी कि 12वीं पास से भरने वाले उम्मीदवारों के लिए पदों की संख्या भिन्न और स्नातक पास उम्मीदवारों के लिए कुल पदों की संख्या भिन्न है। Railway Bharti 2024 के जरिए अंडर ग्रेजुएशन लेवल के 3404 पद तथा ग्रेजुएट level के 7479 पद निर्धारित किये गए हैं।

RRB NTPC Under Graduate Level Posts

Name of PostNo. of Post
RRB Trains Clerk68
RRB Accounts Clerk Cum Typist361
Comm. Cum Ticket Clerk1985
RRB Jr. Clerk Cum Typist990
कुल पद संख्या (Total Posts)3404

RRB NTPC Graduate Level Posts

Name of PostNo. of Post
Goods Trains Manager2684
RRB Station Master963
Chief Comm. Cum Ticket Supervisor1737
Jr. Accounts Astt. Cum Typist1371
Sr. Clerk Cum Typist725
कुल पद संख्या (Total Posts)7479
rrb ntpc recruitment 2024 posts details
RRB NTPC recruitment 2024 posts details

शैक्षिक योग्यता (RRB NTPC Education Qualification)

Under Graduate level की परीक्षा के लिए शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th pass और Graduate level परीक्षा के लिए किसी मान्यता प्राप्त university से स्नातक है। साथ ही कुछ पदों में हिंदी तथा इंग्लिश टाइपिंग की योग्यता को अनिवार्य किया गया है।

RRB NTPC Age Limit – NTPC की भर्ती के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 33 वर्ष है। 18 से 33 वर्ष का कोई भी उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग ले सकता है। उम्र में आरक्षित वर्गों को छूट दी गई है, जिसकी जानकारी आप RRB की official website से ले सकते हैं।

पोस्ट का स्तरआयु सीमा
अवर स्नातक पद (Undergraduate Posts)18 से 30 वर्ष
स्नातक पद (Graduate Posts)18 से 33 वर्ष

परीक्षा शुल्क (RRB NTPC Exam Application Fee)

RRB NTPC का फॉर्म ऑनलाइन भरा जाता है, इसे आप किसी भी कंप्यूटर सेंटर में जाकर आसानी से भरवा सकते हैं और साथ RRB की official website में जाकर में खुद भी इस form को भर सकते हैं। फॉर्म कैसे भरने इसकी जानकारी इस पोस्ट के अंत में दी गयी है।

NTPC फॉर्म फी Gen/OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए है। यह refundable है जिसमे से 400 रूपये वापिस उम्मीदवार के बैंक खाते में डाल दिए जाते हैं यदि वो CBT 1 एग्जाम की परीक्षा दे देता है। SC/ST/PWD/Women आदि सभी आरक्षित वर्गों के लिए यह fee 250 रुपए (full refundable) है।

RRB NTPC Exam Pattern in Hindi

RRB द्वारा इस परीक्षा में दो Exam कराये जाते हैं। दोनों ही एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होते हैं। जो की RRB द्वारा बनाये गए अलग अलग centers में online कराये जाते हैं। जिन्हें CBT 1 और CBT 2 दो श्रेणियों में बांटा गया है। CBT 1 परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।

प्रत्येक प्रश्न 1 number का होता है। CBT 1 और CBT 2 में गलत उत्तर देने पर negative marking का प्रावधान है जिसके लिए प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.33 अंकों की कटौती होगी। पेपर करने के लिए अभ्यर्थियों को 1 घंटा 30 मिनट का समय दिया जाएगा।

RRB NTPC CBT 1 Exam Pattern 2024

विवरणजानकारी
परीक्षा का समय01 घंटा 30 मिनट
प्रश्नों की संख्याकुल 100 प्रश्न
अंकों की संख्याकुल 100 अंक
विषयप्रश्नों की संख्याअंकों की संख्या
जनरल नॉलेज40 प्रश्न40 अंक
गणित30 प्रश्न30 अंक
सामान्य बुद्धि30 प्रश्न30 अंक

RRB NTPC CBT 2 Exam Pattern 2024

विवरणजानकारी
परीक्षा का समय1 घंटा 30 मिनट
प्रश्नों की संख्याकुल 120 प्रश्न
अंकों की संख्याकुल 120 अंक
विषयप्रश्नों की संख्याअंकों की संख्या
गणित35 प्रश्न35 अंक
रीजनिंग35 प्रश्न35 अंक
जनरल इंटेलिजेंस एवं जनरल अवेयरनेस50 प्रश्न50 अंक

RRB NTPC सैलरी

सभी अलग अलग पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 19,900/- रुपये से लेकर 35,400 /- रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा। साथ ही रेलवे द्वारा DA, TA, HRA, Pension Scheme, और medical benefits जैसे allowance भी दिए जाएंगे।

NTPC चयन प्रकिया (Selection Process)

RRB NTPC की परीक्षा को पास करने के लिए अभ्यर्थी को CBT टेस्ट तथा स्किल टेस्ट पास करना होता है। CBT 2 और Skill Test में पास अभ्यर्थियों का merit के अनुसार selection किया जाता है और फिर documents verification, Medical examination के लिए invite किया जाता है।

How to apply for RRB NTPC Exam

1- RRB द्वारा NTPC की वेबसाइट में जाकर आप फॉर्म के लिए आवेदन कर सकते है। जिसकी वेबसाइट https://indianrailways.gov.in/ है।
2- Homepage open होने के बाद सबसे पहले आपको ‘Name of RRBs’ के under जिस भी Zone से form भरना है उस पर click करना होगा।

3- Click करने के बाद एक नया page open होगा जिसमे आपको ‘Click here for submission on Online Application’ पर click करना होगा।
4- इस भर्ती के लिए अभी online application submit होना शुरू नहीं हुवे हैं इसलिए आगे की जानकारी के लिए सही समय पर update कर दिया जाएगा।

आई होप RRB NTPC Recruitment 2024 से जुड़ी ये जानकारी आपके काम आये। ऊपर दी गयी जानकारी को cross verify करने के लिए RRB द्वारा NTPC Recruitment Notification को जरूर पढ़ें। जो कुछ समय बाद RRB official website पर जारी कर दिया जाएगा।

Leave a Comment

Discover more from Know And Learn

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading