एक वक्त ऐसा था जब लोग सिर्फ नौकरी पाना चाहते थे। तब लोग ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं होते थे, उन्हें जो भी नौकरी मिलती थी वह वह कर लिया करते थे लेकिन जैसे-जैसे लोग पढ़ने लगे, पढ़ाई का स्तर बढ़ने लगा तो नौकरियों के लिए कंपटीशन शुरू हो गया। आज माहौल ऐसा है कि हर दूसरा पढ़ा लिखा बच्चा सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहता है।
ऐसा नहीं है कि प्राइवेट नौकरी अच्छी नहीं होती। बस प्राइवेट नौकरियों में काम ज्यादा करना पड़ता है और आज के बच्चे काम नहीं करना चाहते क्योंकि वह पढ़े लिखे हैं, उन्हें लगता है कि सरकारी नौकरी के लिए ट्राई किया जाना चाहिए। वह सोचते हैं कि सरकारी नौकरी करने वाले काम कम करते हैं, तनख्वाह ज्यादा लेते हैं और उनका भविष्य भी सिक्योर रहता है।
कहने का मतलब है कि एक बार जिसकी सरकारी नौकरी लग जाती है उसको निकाल पाना बहुत मुश्किल होता है। प्राइवेट नौकरी में कंपनी वाले जब चाहे तब निकाल देते हैं। इसके अलावा आजकल Sarkari naukari ki taiyari करना एक शौक सा हो गया है।
Sarkari Naukari Ki Taiyari Kaise Karen (Gov Jobs Preparation Tips)
सरकारी नौकरी में आज कंपटीशन बहुत ज्यादा है। हर साल लाखों बच्चे सरकारी एग्जाम की तैयारी करते हैं, फॉर्म भरते हैं और पेपर देते हैं। दोस्तों, किसी भी सरकारी संस्था में नौकरियां बहुत कम होती है। 200 300 Posts के लिए, दो-तीन लाख लोग अप्लाई करते हैं।
हम सभी जानते हैं कि जितनी पोस्ट होंगी उससे ज्यादा की भर्ती नहीं हो सकती लेकिन फिर भी बच्चे मेहनत करते हैं। कोई प्राइवेट नौकरी के साथ एग्जाम की तैयारी करता है, कोई घर से करता है और कोई पढ़ाई के साथ-साथ।
Sarkari naukari ki taiyari करने में कुछ ज्यादा करने की जरूरत नहीं पड़ती vacancy का इंतज़ार करो, फॉर्म भरो, फी भरो, मार्किट से एक बुक लो, कुछ दिन पढ़ो, बस हो गयी तैयारी। कहने में बात बड़ी आसान है, करने में भी आसान है लेकिन रियलिटी का पता तब चलता है, जब आप एक पेपर देते हैं और उस पेपर में आपको कुछ नहीं आता।
उसके बाद आप समझ जाते हैं कि आपका लेवल क्या है और फिर या तो आप बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं या फिर सरकारी नौकरी का सपना छोड़ देते हैं। दोस्तों, मुंह उठाकर सरकारी नौकरी की तैयारी नहीं हो सकती। ऐसा नहीं है कि एक दिन आप सपने से उठे। आपने सपना देखा कि मुझे सरकारी नौकरी की तैयारी करनी है।
अगले दिन फॉर्म भरा और लग गए एग्जाम की तैयारी करने में। आज के समय में कंपटीशन बहुत है। मेहनत बहुत करनी पड़ती है। सरकारी पोस्ट बड़ी हो, चाहे छोटी हो। कंपटीशन सब में उतना ही है लेकिन कुछ ऐसी बातें, कुछ ऐसे टिप्स हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपनी सरकारी नौकरी की तैयारी को बेहतर कर सकते हैं।
अब हम उन टिप्स के बारे में आपको बताएंगे जो Sarkari naukari ki taiyarii करने से पहले या तैयारी करने के साथ आपको फॉलो करना जरूरी है। इन Government jobs preparation tips को एक बार पढ़ें और देखें की ये बातें आपके लिए कितनी सही है और किस तरह सरकारी नौकरी की तैयारी में आपकी मदद कर सकती हैं।
1- हर सरकारी एग्जाम के पीछे ना भागें।
Government job की तैयारी करने का मतलब यह नहीं है कि आप हर नौकरी के पीछे लग जाएँ। ऐसा नहीं है कि जितने सरकारी जॉब के फॉर्म आए आप उन सब को भरने में लग जाए और यह सोचें कि यह वाली नहीं निकलेगी तो यह निकाल लूंगा। आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना है।
आप भले अभी स्कूल पास करके Sarkari naukari ki taiyari करना चाह रहे हैं या नौकरी के साथ ऐसा करने चाह रहे हैं या कॉलेज की पढ़ाई के साथ ऐसा करना चाह रहे हैं तो सबसे बेसिक चीज है कि आप कुछ सरकारी जॉब्स के लिए खुद को तैयार करें। एसएससी के लिए कर रहे हैं तो सिर्फ एससी की तैयारी करें।
यूपीएससी के लिए कर रहे हैं तो यूपीएससी की तैयारी करें। राज्य सरकार की किसी और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो सिर्फ उसी की तैयारी करें। बैंक में निकलना चाहते हैं तो सिर्फ बैंक की तैयारी करें। ऐसा बिलकुल ना करें कि सारे फॉर्म भर देने हैं और सारी नौकरियां ले लेनी हैं। कुछ एग्जाम्स की लिस्ट बना ले।
आप जिस राज्य से हैं उस राज्य में कौन से पेपर होते ही हैं उनकी लिस्ट बना लें। ऐसी कौन सी सरकारी जॉब वैकेंसी है जो हर साल आती हैं उनकी लिस्ट बना लें। उस लिस्ट के हिसाब से कम से कम 4 से 5 सरकारी पोस्ट के लिए ट्राई करने की सोचें, जिनकी पढ़ाई का लेवल ज्यादा हार्ड ना हो।
दोस्तों, बहुत से लोग यह सोचते हैं कि सरकारी नौकरी करूंगा तो बड़ी ही करूंगा और उस चक्कर में छोटी नौकरी भी नहीं निकाल पाते। सरकारी नौकरी सरकारी है भले छोटी ही सही। अगर एक बार आप उसमें घुस जाते हैं, निकल जाते हैं तो आगे बढ़ने के चांस अपने आप खुल जाते हैं।
कुछ नहीं से कुछ होना बेहतर है इसलिए अपने लेवल के हिसाब से सरकारी एग्जाम को सेट करें और देखें कि किसकी तैयारी आप बेहतर कर सकते हैं और वह निकाल सकते हैं। ऐसा ना करें कि एसएससी की तैयारी कर रहे हैं तो बैंक का फॉर्म भर दिया कि चलो कोई नहीं यही निकल जाएगा।
बैंक की तैयारी कर रहे हैं तो यूपीएससी का फॉर्म भर दिया। आपको अपना माइंडसेट बिल्कुल क्लियर रखना है। कम चीजों के पीछे भागोगे रिजल्ट जल्दी मिलेंगे। बहुत सारी चीजों के पीछे भागोगे तो खुद भी कंफ्यूज रहोगे और ना ही ठीक से किसी एक एग्जाम की तैयारी कर पाओगे इसलिए Selected Exam की तैयारी करो और उन एग्जाम को निकालने की पूरी कोशिश करो।
- Also Read- Naukari Ke Sath UPSC Ki Taiyari Kaise Karen
2- अपनी पढ़ाई के लेवल के अनुसार सरकारी जॉब का फॉर्म भरें।
पढ़ाई के लेवल से हमारा मतलब है कि आप पढ़ाई में खुद को कितना अच्छा मान रहे हैं। कुछ बच्चे जो अभी-अभी 12th में हाई परसेंटेज से पास हुए हैं तो नॉर्मल सी बात है की उनकी पढ़ाई का लेवल बहुत बढ़िया होगा।
इस वक्त उन्हें कई सारी चीज आती हैं और दूसरी तरफ कोई ऐसा इंसान है जिसकी पढ़ाई छूट गई है, दो-तीन साल और अब वह सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहते है तो उसकी पढ़ाई का लेवल कुछ कम होगा, प्लस कोई ऐसा व्यक्ति जो नौकरी कर रहा है और अब सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहता है तो उसकी पढ़ाई का लेवल और कम होगा।
इस लेवल के हिसाब से आपको अपने एग्जाम्स को सेलेक्ट करना है और ये चेक करना है कि मेरी पढ़ाई का लेवल अभी फिलहाल कितना है दूसरों से कम है या ज्यादा है। अगर ज्यादा है तो बेहतर है आप Tough Government एक्जाम को निकाल सकते हैं, उनकी तैयारी कर सकते हैं।
अगर आपका लेवल कम है तो आप Low प्रोफाइल की सरकारी जॉब की तैयारी कर सकते हैं या फिर पढ़ाई पर ज्यादा टाइम देकर, अगर आपके पास टाइम बहुत है पढ़ने का तो अपने लेवल को बढ़ा सकते हैं। खुद को आंके जरूरी है कि ‘मुझे क्या चीज आती है, क्या चीज नहीं आती है, क्या मैं इस लायक हूं या मेरी मेंटल एबिलिटी इस वक्त ऐसी है की पढ़ाई में मन लग सकता हूं।’ इन सब चीजों को पहले सोचे उसके बाद तैयारी शुरू करें।
3- अपनी तैयारी को मजबूत करने के लिए कोचिंग ज्वाइन कर लें।
अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और चाहते हैं कि आपकी पढ़ाई और मजबूत हो जाए तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी कोचिंग इंस्टिट्यूट को ज्वाइन कर सकते हैं। ऐसा तभी करें जब आपको लगे कि आप घर पर पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं या खुद से पढ़कर आप जल्दी समझ नहीं पा रहे हैं।
मैंने पहले भी कहा है सरकारी एग्जाम में कंपटीशन बहुत है कोचिंग सेंटर्स की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है प्लस उनकी फीस भी काफी तगड़ी होती जा रही है। सरकारी एग्जाम की तैयारी करना अब कोई हल्का काम नहीं है, पैसे, समय और दिमाग तीनों खर्च होते हैं।
अगर आपको सही लगे, आपके पास पैसे हैं, आप पैसे खर्च कर सकते हैं, आपके घर वाले आपको सपोर्ट कर रहे हैं तो ही कोचिंग इंस्टिट्यूट ज्वॉइन करें। ऐसा कोचिंग इंस्टिट्यूट ज्वॉइन करें जहां अच्छे टीचर हों, जहाँ पढ़ाई बेहतर हो, जहां आप टाइम पास करने के लिए ना जाएं।
मैं बहुत सारे बच्चे को कोचिंग सेंटर्स के बाहर देखता हूं जो फालतू घूमते रहते हैं, 1 घंटे कोचिंग में पढ़ते हैं और उसके बाद सारा दिन तफरी मारते रहते हैं। ऐसे बच्चों का सरकारी नौकरी में या किसी भी एग्जाम में अच्छा कर पाना बहुत मुश्किल है। इसलिए ऐसा ना करें समय बर्बाद ना करें, कोचिंग इंस्टिट्यूट ज्वॉइन करें, वहां मन लगा कर पढ़ें और घर आकर उसे revise जरूर करें।
4- सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को अच्छी तरह समझ लें।
जब भी आप कोई सरकारी नौकरी का फॉर्म भरे तो उस वैकेंसी से रिलेटेड सारी जानकारी ले लें, उसका सिलेबस अच्छी तरह से पता कर लें, एग्जाम का पैटर्न क्या है, कितनी परीक्षाएं होती हैं यह सब की जानकारी सही तरह से लें। होता क्या है कि हम गवर्नमेंट एग्जाम का फॉर्म भर देते हैं फिर बाजार से जाकर एक किताब ले लेते हैं जिसमें उस एग्जाम से जुड़े सारे Topics को कवर किया होता है,
लेकिन ऐसी किताबों में दी गयी जानकारी लिमिटेड होती है और हम उसी से प्रेक्टिस करने लगजाते हैं, उसी से पढ़ते हैं और सोचते हैं कि यह काफी है। इससे हो जाएगा। ऐसा नहीं है सबसे पहले उसे एग्जाम के सिलेबस को पूरा चेक करें, ऑनलाइन हर एग्जाम का सिलेबस अवेलेबल है प्लस एग्जाम पैटर्न भी आपको मिल जाएगा।
सिलेबस के अनुसार अच्छी किताबें खरीदें जिनमें ज्यादा जानकारी हो, सिलेबस से जुड़ी क्योंकि थोड़ा पढ़ना कुछ फायदा नहीं देगा, सही पढ़ना ज्यादा फायदा देता है। एग्जाम से जुडी सही किताबें खरीदें जिनसे ज्यादा पूछा जाता है प्लस उस एग्जाम से जुड़े जितने भी पुराने क्वेश्चन पेपर आपको मिलते हैं वह सब इकट्ठा कर लें, पुराने पेपर ऑनलाइन और ऑफलाइन भी मिल जाते हैं उन क्वेश्चन पेपर्स को सॉल्व करें। पुराने पेपर्स को सोल्वे करने से आप एग्जाम के पैटर्न और सही तरह से समझ पाएंगे।
- Also Read- SSC GD Exam Preparation Tips and Syllabus
5- पढ़ाई का टाइम टेबल जरूर बनाएं।
कई लोग ऐसा सोचते हैं कि टाइम टेबल बनाना समय को बर्बाद करना है। दोस्तों, हर कोई स्कूल में पड़ा है और आप देखेंगे कि हर स्कूल में हर दिन का टाइम टेबल होता है। वह इसलिए होता है कि टीचर्स को पता रहे कि इस दिन क्या पढ़ाना है और बच्चों को भी पता रहे कि हमें किस दिन कौन से सब्जेक्ट को पढ़ना है। Time Table की वजह से यह चीज क्लियर होती है।
पूरे हफ्ते क्या पढ़ना है क्लियर होता है, उसी हिसाब से बच्चे स्कूल में बुक्स लेकर जाते हैं। इसी तरह जब आप कोई सरकारी एग्जाम का फॉर्म भरें तो उसके सिलेबस के अनुसार एक सही टाइम टेबल बना लें, हफ्ते के कौन से दिन किस सब्जेक्ट्स को पढ़ना है, हार्ड सब्जेक्ट्स को कितना समय देना है, revise कब करना है, इन सब चीज़ों का एक बेहतर टाइम टेबल बना लें।
6- अच्छी किताबों को प्राथमिकता दें।
वैसे तो सभी किताबें अच्छी होती है लेकिन जब आप किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे होते हैं तो तब आपको ऐसी किताबें की जरूरत पड़ती है जिनमें आपके सिलेबस से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा जानकारी हो। बाजार में आपको एक ही सब्जेक्ट्स की कई सारी किताबें मिल जाएंगी लेकिन यह आपको पता करना है कि जिस एग्जाम की तैयारी आप कर रहे हैं उसमें कौन सी किताबें ज्यादा बेहतर रहती हैं, वह किस ऑथर के द्वारा लिखी गई हैं।
इन सब की जानकारी इंटरनेट में मिल जाती है, इसके अलावा जो लोग पहले से तैयारी कर रहे हैं आप उनसे पता कर सकते हैं कि किस किताब से पढ़ना ज्यादा बेहतर रहेगा या जिन लोगों ने वह एग्जाम क्लियर कर दिया है आप उनसे पूछ सकते हैं कि उन्होंने किन किताबों से पढ़कर नोट्स बनाए थे। सही स्टडी मटेरियल का होना बहुत जरूरी है। किसी भी एग्जाम की आधी तैयारी इसी बात पर निर्भर रहती है की आप सही किताबों से पढ़ भी रहे हैं या नहीं।
7- इम्प्रटेंट चीजों को नोट्स बना कर रखें।
जब आप किसी सरकारी एग्जाम की तैयारी के लिए पढ़ाई शुरू करेंगे तो तब आप देखेंगे कि आपको हर चीज के बारे में गहराई से पढ़ना होगा और वह इनफॉरमेशन बहुत ज्यादा होगी। ऐसा नहीं है कि जितना आप पढ़ेंगे वह सब एग्जाम में पूछा जाएगा इसलिए पढ़ाई के दौरान कोशिश करें कि जो चीज आपको सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट लगे, उनको नोट करते रहें। अपने नोटस बनाते रहे क्योंकि जब कोई भी एग्जाम नजदीक आता है, उस वक्त आप पूरा सिलेबस नहीं पढ़ सकते हैं।
उस वक्त काम आते हैं नोट्स. अपने नोटस में इंपॉर्टेंट चीजों को लिखे जो आपको लगता है कि यह पूछे जा सकते हैं। जब आप पुराने पेपर्स को Solve करेंगे तो उसमें भी कई सारे ऐसे प्रश्न होते हैं जिनसे घुमा फिरा के फिर से एग्जाम में उसी तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं तो ऐसे प्रश्नों को आप अपनी नोटबुक में ऐड करके रखें ताकि एग्जाम शुरू होने के 1 महीने, 15 दिन पहले आप अपने notes को रिवाइज कर सके और अपनी तैयारी को बेहतर कर सके।
8- इंटरनेट को पढ़ाई का जरिया बनाएं।
दोस्तों, यूट्यूब और गूगल पर आपको हर सरकारी एग्जाम से जुड़ी जरूरी चीजों के बारे में जानकारी मिल जाती है। यूट्यूब में कई सारे ऐसे चैनल हैं जो गवर्नमेंट एग्जाम की तैयारी कराते हैं उन्हें subscribe करके रखें ऐसे चैनल एग्जाम से जुडी जरूरी जानकारी शेयर करते रहते हैं साथ ही ऐसे Questions के बारे में भी बताते हैं जो एग्जाम के लिए इंपॉर्टेंट होते हैं।
गूगल में करंट अफेयर्स पढ़ते रहें। ऑनलाइन जो भी मॉक टेस्ट आपको मिले उन्हें पूरा करें। ऐसी कई सारी एप्स भी हैं जो हर तरह के सरकारी एग्जाम के लिए फ्री मॉक टेस्ट अवेलेबल करती हैंहर एग्जाम हर सरकारी एग्जाम के लिए उन मॉक टेस्ट में पार्टिसिपेट करते रहें और अपनी तैयारी का आकलन करें।
गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कैसे करें से जुड़ी कुछ इंपॉर्टेंट बातें:
1- किसी के इनफ्लुएंस में आकर government exam की तैयारी शुरू ना करें।
किसी की आराम भरी सरकारी नौकरी देखकर, अपने दोस्त को देखकर या पड़ोस में किसी को देखकर कभी भी सरकारी एग्जाम की तैयारी शुरू न करें। कई बार हम दूसरों से इनफ्लुएंस होकर वह काम करने लग जाते हैं जिसमें हमारा मन नहीं होता है। ऐसा नहीं है कि सरकारी नौकरी हर किसी को चाहिए।
अगर आपके पास Skills हैं, टैलेंट है तो उन चीजों को डेवलप करें। सरकारी नौकरी से बेहतर कई ऐसी प्राइवेट कंपनियां हैं जो अच्छा खासा पैसा देती है और मजे की नौकरी भी देती हैं। दूसरों को कुछ करता हुआ देखकर हर चीज आसान लगती है। सरकारी एग्जाम की तैयारी तभी शुरू करें जब आपका मन हो और आप कॉंफिडेंट को इस बात को लेकर की ‘हां मैं सरकारी नौकरी का एग्जाम क्लियर कर सकता हूं।’
किसी की देखा देखी ना करें। सरकारी एग्जाम की तैयारी करने में टाइम बहुत बर्बाद होता है अगर आप टैलेंटेड इंसान हैं, स्किलफुल हैं उसे बर्बाद ना करें। आप पढ़ाई में बेहतर है तो ही सरकारी नौकरी की तैयारी की तरफ ध्यान दें।
2- परिवार का सपोर्ट अपने साथ रखें।
सरकारी नौकरी की तैयारी करने में सबसे जरूरी परिवार का सपोर्ट भी है। सरकारी नौकरी निकालने में या उसकी तैयारी करने में समय लगता है। ऐसा नहीं है कि 6 महीने तैयारी करी और सरकारी नौकरी निकल गयी। सरकारी नौकरी पाने के चक्कर में 4 से 5 साल तक बर्बाद हो जाते हैं और ऐसे में सबसे जरूरी होता है परिवार का सपोर्ट।
दोस्तों, जब आप चार-पांच साल तैयारी को दे दें और आपसे कोई ना निकले तो घर वाले भी गाली देने लगते हैं। बहुत कम ही लोगों के मां-बाप ऐसे होंगे जो ऐसा ना करते हों, घर वाले ना भी तो पड़ोसी और रिश्तेदार तैयार बैठे रहते हैं आपको सुनाने के लिए। ऐसी स्थिति में आपको अपना आत्मविश्वास टूट नहीं देना है प्लस अपने परिवार वालों को कॉन्फिडेंट रखना है कि आप एग्जाम निकाल लेंगे।
परिवार वालों को समझाएं कि इस चीज में टाइम लगता है और यह बात सही भी है सरकारी नौकरी का एग्जाम पास करना कोई बच्चों का खेल नहीं है। इसके लिए परिवार का सपोर्ट बहुत जरूरी है क्योंकि जब आपके मां-बाप आपको सपोर्ट करेंगे, आपके भाई-बहन आपको सपोर्ट करेंगे, तो आप मेंटली स्ट्रांग रहेंगे। सोसाइटी वाले, पड़ोसी, रिश्तेदार फिर कुछ भी कहें फर्क नहीं पड़ता।
फर्क तब पड़ता है जब घर वाले कुछ कहने लग जाए, इसलिए कोशिश करें की तैयारी बहुत अच्छी हो। पढ़ाई को पूरा समय दें ताकि घर वालों को कभी यह ना लगे कि उनका बच्चा फालतू समय बर्बाद कर रहा है। कुछ चीजें हमारी किस्मत पर भी डिपेंड करती हैं लेकिन अपनी तरफ से मेहनत में कोई कमी ना छोड़े। समय की बर्बादी बिल्कुल ना करें।
पढ़ाई को समय दें ताकि घर वालों का विश्वास बना रहा है और वह आप पर पैसे भी खर्च कर सकें। इंस्टिट्यूट की फी, फॉर्म भरने के लिए, किताबों के लिए, पैसों की बहुत जरूरत होती है अगर आप बेरोजगार हैं। हर चीज के लिए पैसा घर से मांगते हैं तो ऐसे में आपको अपनी नौकरी की तैयारी बहुत-बहुत मजबूत करनी पड़ेगी।
अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो यह चीज आपके लिए थोड़ा आसान हो जाती है। जब आप घर से तैयारी करते हैं या नौकरी छोड़कर सरकारी एग्जाम की तैयारी करते हैं तो परिवार का प्रेशर भी बहुत ज्यादा होता है इसलिए मेहनत में कोई कमी ना करें। 5-6 साल मेहनत करनी पड़ती है। एक बार नौकरी लग जाए तो फिर सब सही हो जाता है।
3- ज्यादा स्ट्रेस ना लें।
किसी भी एग्जाम को पास करने के लिए पढ़ाई बहुत जरूरी है और हर दिन कई घंटे तक पढ़ते रहना बहुत ही बोरिंग काम है, ऐसा करने से स्ट्रेस बहुत ज्यादा होता है और यही स्ट्रेस कई बार पढ़ाई से हमारा मन हटा देता है। इसके अलावा जब एक दो अटेम्प्ट में आपसे कोई एग्जाम क्लियर ना हो पाए तो तब भी आपको बहुत ज्यादा तनाव होने लगेगा।
ऐसी स्थिति से बचने के लिए याद रखें कि सरकारी एग्जाम पास करना कोई आसान काम नहीं है। एक, दो या तीन बार में निकलना भी काफी कठिन बात है इसलिए मन में ये बात पहले से मान कर चलें की किसी भी एग्जाम को क्लियर करने के लिए टाइम लगता है। एकदम सफलता नहीं मिलेगी। कुछ फैलियर भी आएंगे।
ऐसे में आपको स्ट्रेस नहीं लेना है। अपनी कोशिश को जारी रखना है। मन में यह भरोसा रखना है कि हां इस बार नहीं तो अगली बार एग्जाम क्लियर होगा। अपने कॉन्फिडेंस को बनाए रखना है ताकि आप भविष्य में मेहनत पूरी तरह से कर सकें। स्ट्रेस लेंगे तो मेहनत नहीं कर पाएंगे और फिर एग्जाम क्लियर करना काफी कठिन होगा।
आई होप Sarkari naukari ki taiyari कैसे करें से जुड़ी ये जानकारी आपके काम आए। हमने जो भी बातें आपको बताई हैं ये इस बात का प्रमाण नहीं है कि ऐसा करने से सरकारी नौकरी मिल जाएगी। यह बातें सिर्फ आपके मार्गदर्शन के लिए हैं। इन्हें एक बार पढ़ें, समझें और आपको लगे कि इनको अपनाने से आपकी तैयारी बेहतर हो सकती है तो जरूर अपनाएँ। इसमें कुछ कमी हो या कुछ और पॉइंट्स ऐड करने हो तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।