SSC GD Exam Preparation Tips and Syllabus in Hindi

एसएससी GD, जिसका मतलब होता है स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जनरल ड्यूटी (Staff Selection Commission General Duty), हर साल एसएससी द्वारा GD की परीक्षा करवाई जाती है.

इस भर्ती से भारत सरकार के अलग अलग विभागों और मंत्रालयों के जनरल ड्यूटी कांस्टेबलस का सिलेक्शन होता है. इस एसएससी GD की परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को कांस्टेबल के पद के लिए भर्ती किया जाता है.

आज की इस पोस्ट SSC GD ki taiyari kaise karen के जरिये हम आपको इस बारे में जानकारी देंगे की आप GD के एग्जाम की तैयारी कैसे कर सकते हैं, एसएससी जीडी का basic Syllabus, SSC GD exam pattern, SSC GD salary, और साथ ही कुछ ऐसे जरूरी tips भी देंगे जिनकी मदद से आप SSC GD Exam को क्लियर कर सकते हैं।

एसएससी जीडी सिलेबस (SSC GD Exam Syllabus in Hindi)

दोस्तों, जैसा की मैं अपनी हर पोस्ट में कहता हूँ की किसी भी एग्जाम को क्लियर करने के लिए पहली सबसे बेसिक नीड है syllabus की सही और पूरी जानकारी।

SSC GD Exam का syllabus बहुत ज्यादा नहीं है और Exam में सिर्फ 80 question पूछे जाते हैं। एसएससी जीडी के Exam में main चीज होती है Physical Efficiency Test और Medical. इस Exam में जिन subjects से questions पूछे जाते हैं वो इस प्रकार हैं।

1- सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जागरूकता
2- सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति
3- प्रारंभिक गणित
4- अंग्रेजी/हिंदी

सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जागरूकता (General Intelligence and Reasoning)- इस पेपर में सामान्य अंकगणितीय और तर्कशक्ति से जुड़ी समस्याओं के विषय में प्रश्न पूछे जाएंगे। इस पेपर में जिन विषयों से सवाल आएंगे उनकी जानकारी आप नीचे दी गयी इमेज से ले सकते हैं।

ssc gd general intelligence and reasoning syllabus,

सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता (General Knowledge and General Awareness)- इस पेपर में सामान्य ज्ञान और जागरूकता से जुड़े सवालों को शामिल किया जाएगा।

ssc gd general knowledge and general awareness syllabus,

प्रारंभिक गणित (Elementary Mathematics)- इस पेपर में प्रारंभिक गणित से जुड़े विषयों से सवाल पूछे जाएंगे।

ssc gd elementary mathematics syllabus,

अंग्रेजी/ हिंदी (English/Hindi)- इस पेपर में हिंदी और इंग्लिश भाषा से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसके अंतर्गत आपको English/Hindi Grammar और Reading and Comprehension की अच्छी तैयारी करनी होगी।

SSC GD Exam Details

भागविषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकअवधि/समय अनुमति
भाग-Aसामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति (General Intelligence and Reasoning)204060 minutes
भाग-Bसामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता (General Knowledge and General Awareness)2040
भाग-Cप्रारंभिक गणित (Elementary Mathematics)2040
भाग-Dअंग्रेजी/ हिंदी (English/ Hindi)2040
कुल8016060 मिनट (1 घंटा)

SSC GD Exam Pattern (in Hindi)

SSC GD के syllabus की जानकारी के बाद दूसरी सबसे जरूरी चीज है एग्जाम पैटर्न जानना। Exam pattern के जरिये आप ये जान पाते हैं की Exam किस तरह का होता है, किस तरह के question आते हैं, कितनी स्टेज फॉलो करने के बाद आपको इसमें नौकरी दी जाएगी, यह सभी जानकारी परीक्षा देने से पहले जानना बेहद आवश्यक है।

एसएससी जीडी भर्ती में सम्मिलित होने के लिए सभी अभ्यर्थियों को तीन स्टेज पास करनी होती है जिसमें पहले आपको ऑनलाइन परीक्षा को पास करना होता है।

जो अभ्यर्थी online परीक्षा को पास कर लेते हैं उसके बाद उनका फिजिकल एग्जामिनेशन होता है, Physical examination में पास होने वाले अभ्यर्थियों को Medical Examination और Document verification के लिए बुलाया जाता है।

जो अभ्यर्थी इन तीनों क्राइटेरिया को पास कर जाते हैं तो अंत में मेरिट लिस्ट के लिए कट ऑफ निकाला जाता है और उसके अनुसार पास होने वाले उम्मीदवारों को SSC GD Constable के पद के लिए select किया जाता है।

आइये अब हम SSC GD exam pattern की तीनों stages के बारे में थोड़ा विस्तार से समझते हैं।

1- लिखित परीक्षा (कंप्यूटर आधारित टेस्ट, CBE)

CBE प्रश्न पत्र में सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति, सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता, प्रारंभिक गणित और अंग्रेजी/ हिंदी से प्रश्न पूछे जाते हैं। एसएससी जीडी कांस्टेबल प्रश्न पत्र कंप्यूटर आधारित होता है। ये परीक्षा online होती हैं, जिसमे 80 Objective Multiple Choice Type Questions पूछे जाते हैं।

पेपर हिंदी और English language में होता हैं। हर सही जवाब के लिए 2 अंक दिए जाते हैं। पेपर कुल 160 अंकों का होता हैं, जिससे करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि CBE में negative marking होती हैं और हर गलत जवाब के लिए 0.50 marks काटे जाते हैं।

2- शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST)

PET परीक्षा में दौड़ना, पुश-अप, स्ट्रेचिंग आदि करना शामिल है। पुरुष (Male) उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी और महिला (Female) उम्मीदवारों को 8.5 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। ऐसे में SSC GD training period को ध्यान में रखकर तैयारी करनी चाहिए।

परीक्षा की तारीख से कम से कम 8-10 महीने पहले आपको दौड़ की तैयारी शुरू कर लेनी चाहिए ताकि आप समय से पहले दौड़ को पूरा कर सकें। इसके अलावा जीडी कांस्टेबल उम्मीदवारों को चेस्ट एक्सरसाइज, हाइट एक्सरसाइज और वजन घटाने के व्यायाम पर ध्यान देना चाहिए।

SSC GD Physical Efficiency Test Exam Details

श्रेणी (Category)दौड़ (Race)समय सीमा (Time Limit)टिप्पणी (Remarks)
पुरुष (Male)5 किमी24 मिनट
1.6 किमी8½ मिनटलद्दाख क्षेत्र के अलावा अन्य उम्मीदवारों के लिए (For candidates other than those belonging to Ladakh Region)
महिला (Female)1.6 किमी6½ मिनट
800 मीटर (800 metres)4 मिनट (4 minutes)लद्दाख क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए (For candidates of Ladakh Region)

3- Medical Test और Document Verification

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में अंतिम दौर Medical Round और Document Verification का होता है। CBE और PET में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट में फिट होना भी अनिवार्य है।

एसएससी जीडी के मेडिकल में 18 तरह के टेस्ट किए जाते हैं जिसमें शुरुआत चेस्ट टेस्ट से होती है इसके अलावा इसमें हाइट-वेट टेस्ट, आई टेस्ट, बॉडी मार्क्स टेस्ट आदि शामिल हैं।

मेडिकल टेस्ट के बाद उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है, इसमें जो भी आपने पढ़ाई करी है उनसे रिलेटेड सर्टिफिकेट, स्थाई प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, फोटो पहचान प्रमाण पत्र, इन सब चीजों की सत्यता की जांच होती है।

एसएससी जीडी वेतन (SSC GD Constable Salary)

एसएससी जीडी कांस्टेबल मैं भर्ती होने वाले उम्मीदवार की बेसिक सैलरी 21700 रुपये है। एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल की इन हैंड सैलेरी 23527 है। इसके अलावा TA, DA और अन्य भत्ते भी शामिल होते हैं।

Best Books for SSC GD Exam

SubjectBook Name (Hindi)Book Name (English)Author
Reasoningमौखिक और अमौखिक तर्क करने की एक आधुनिक दृष्टिकोणA Modern Approach to Verbal & Non-Verbal ReasoningR.S. Aggarwal
Reasoningतार्किक तर्कLogical ReasoningM.K. Pandey
General Knowledge & Awarenessलूसेंट का सामान्य ज्ञानLucent’s General Knowledge
General Knowledge & Awarenessमनोरमा बुकManorama YearbookMammen Mathew
Mathematicsप्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मात्रात्मक योग्यताQuantitative Aptitude for Competitive ExaminationsR.S. Aggarwal
Mathematicsप्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य मात्रात्मक योग्यताGeneral Quantitative Aptitude for Competitive ExamsDisha Experts
English (Reference)व्रेन और मार्टिन का अंग्रेजी व्याकरणWren and Martin’s English GrammarWren & Martin

SSC GD Constable की परीक्षा पास करने के लिए कुछ अन्य Tips

1- SSC GD के old question papers को solve करें। Questions को solve करने की स्पीड एग्जाम में दिए जाने वाले समय के अनुसार match करें ताकि main exam देते वक्त आपका समय बर्बाद ना हो।

2- किताबों के अलावा आप online study भी कर सकते हैं। YouTube और Google पर आपको दूसरे उम्मीदवारों, teachers और educational sites के द्वारा काम की जानकारी आसानी से मिल जाती है।

3- खुद को शांत रखना सीखें और हर सवाल का जवाब देना ही है ऐसा ना सोचें। एग्जाम के वक्त सबसे पहले उन सवालों पर focus करें जो आपको आते हैं इससे आपका समय भी बचता है और confidence भी आता है।

4- Exam का ज्यादा stress न लें। अपनी तैयारी बेहतर करें और physical test के लिए भी खुद को तैयार रखें।

आशा करता हूँ इस पोस्ट SSC GD Exam में दी हुई जानकारी आपके काम आये। सरकारी नौकरी से जुड़ी ऐसी ही और भी जानकारी के लिए इस ब्लॉग को फॉलो जरूर करें। हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी सिर्फ मार्गदर्शन के लिए है।

FAQs – SSC GD Exam Tips

1- एसएससी जीडी पोस्ट क्या है?

Ans- एसएससी जीडी का मतलब कर्मचारी चयन आयोग जनरल ड्यूटी है। इस पोस्ट के अंतर्गत आप भारत सरकार के विभिन्न विभागों, जैसे कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), सीमा सुरक्षा बल (BSF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), दिल्ली पुलिस, सशस्त्र सीमा बल (SSB) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) में कांस्टेबल के पदों में कार्य कर सकते हैं।

2- एसएससी जीडी का फुल फॉर्म हिंदी में?

Ans- एसएससी जनरल ड्यूटी (SSC General Duty)

3- SSC GD ki Salary kitni hoti hai?

Ans- SSC जीडी कांस्टेबल की Salary 19900 रुपयों से लेकर 69100 रूपये प्रति माह तक हो सकती है।

Leave a Comment

Discover more from Know And Learn

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading