उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा उत्तराखंड राज्य में PCS की परीक्षा कराई जाती है। PCS को Provincial Civil Service या प्रांतीय सिविल सेवा भी कहा जाता है। इस परीक्षा का आयोजन राज्य सरकार द्वारा कराया जाता है और PCS Bharti Notification का कोई तय समय नहीं होता है।
साल 2024 के लिए Uttarakhand PCS Pariksha का आयोजन हो चूका है। दोस्तों, अगर आप पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आज की यह पोस्ट आपके बहुत काम की है। इस पोस्ट के जरिये आज हम आपको बताएंगे की किस तरह आप UKPSC PCS Exam preparation कर सकते हैं।
साथ ही पीसीएस परीक्षा का syllabus, परीक्षा pattern और जरूरी बुक्स की जानकारी भी देंगे जो आपको PCS Exam preparation में काफी मदद करेंगी। इस पोस्ट में जानकारी उस व्यक्ति द्वारा दी गयी है जो खुद उत्तराखंड PCS का एग्जाम दे चूका है।
उत्तराखंड पीसीएस की तैयारी कैसे करें?
उत्तराखंड पीसीएस की तैयारी करने के लिए हमें सबसे पहले जानना होगा की इस परीक्षा का पैटर्न क्या होता है, उसके लिए हमें किस तरह से तैयारी करनी है, कौन सी बुक्स से हमें पढ़ना है, दिन मे कितना समय पढ़ाई को देना है, मॉक टेस्ट को किस तरह से हल करना है, UKPSC PCS Exam में करंट अफेयर्स का कितना महत्व है, रोज की पढ़ाई मे नोट्स का क्या महत्व है, लाइब्रेरी जाना कितना लाभदायक है।
Uttarakhand PCS Exam Pattern
PCS एग्जाम की तैयारी की शुरुवात आपको इस Exam के pattern को समझ कर करनी है। पीसीएस की परीक्षा को तीन चरणों में कराया जाता है। जिसकी शुरुवात प्रारंभिक परीक्षा से होती है और अंत में interview होता है।
1- प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
2- मुख्य परीक्षा (Main Examination)
3- साक्षात्कार (Interview)
Uttarakhand PCS Preliminary Exam Pattern
उत्तराखंड पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा 150 अंक की होती है यह एक screening examination होता है जिसके marks, Mains और interview examination के कुल अंकों में नहीं जोड़े जाते। PCS प्रारंभिक परीक्षा objective type होती है जिसके अंतर्गत तो पेपर होते हैं। इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होती है। जिसका ratio 1/4 का है।
उत्तराखंड पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में पहला पेपर सामान्य अध्ययन का होता है, जिसमे कुल 150 सवाल पूछे जाते हैं और प्रत्येक सही उत्तर के लिए 01 अंक मिलता हैं। यह पेपर कुल 150 अंकों का होता हैं जिसके लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाता हैं। इसमें सामान्य ज्ञान, उत्तराखंड इतिहास और सामान्य जानकारी, कंप्यूटर सम्बंधित प्रश्न, कर्रेंट अफेयर्स जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।
इसी के अंतरगत दूसरा पेपर सामान्य बुद्धिमत्ता परीक्षा का होता है जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1.5 अंक दिए जाते हैं। ये पेपर भी 150 अंकों का होता है और इसकी समय सीमा भी दो घंटे होती है। इस परीक्षा में पास होने के लिए हर वर्ग के उम्मीदवार को 33% मार्क्स लाना अनिवार्य होता है।
Uttarakhand PCS Mains exam pattern
प्रारंभिक परीक्षा में पास उम्मीदवारों को PCS मैन्स परीक्षा में सम्मिलित किया जाएगा। मैन्स परीक्षा डिस्क्रिप्टिव टाइप लिखित परीक्षा होती है। इसमें अलग अलग विषयों के 8 पेपर होते हैं। नीचे दी गयी तालिका में आप विषयों की जानकारी ले सकते हैं। मैन्स परीक्षा कुल 1500 अंकों की होती है। प्रत्येक विषय के अंकों को मिलाकर merit list तैयार होती है। मैन्स में पास होने वाले वाले उम्मीदवारों को interview के लिए shortlist किया जाता है।
PCS interview examination
Mains exam को clear करने वाले उम्मीदवारों को interview के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू कुल 150 अंकों का होता है। Mains और interview को मिलाके कुल 1650 होते हैं। Interview में मिलने वाले numbers और mains exam में मिले numbers को combine करके final merit list तैयार करी जाती है और उम्मीदवारों का चयन कर लिए जाता है।
उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा का पैटर्न सरल भाषा में समझे तो यह तीन चरणों मे कराई जाती है, सबसे पहले हमें प्री एग्जाम को क्लियर करके, मैंस एग्जाम देना होता है और फिर मैन्स एग्जाम को क्लियर करने के बाद इंटरव्यू के लिए चयन होता है। इंटरव्यू और मैन्स एग्जाम के नंबर्स को मिलाके मेरिट बनती है जिसकी मदद से हमें अंतिम चयन सूची मे अपना स्थान बनाना होता है।
PCS Exam को क्लियर करने के लिए किस तरह तैयारी करें
पीसीएस की तैयारी के लिए हमें स्टैण्डर्ड बुक पड़नी बहुत आवश्यक है, जिससे हमारा बेसिक कांसेप्ट क्लियर हो सके, स्टैण्डर्ड बुक हमें परीक्षा पैटर्न की बेसिक लैंग्वेज को समझने मे आसानी पैदा करता है, जिससे हमारा बेसिक क्लियर हो सके। आइये जानते है की हमें कौन सी बुक हमें मदद कर सकती हैं।
सबसे पहले हमें NCERT की सभी स्टैण्डर्ड बुक को सही तरह से पढ़ाई करनी होंगी, जिससे हमारा बेसिक क्लियर हो सके, अन्य बुक मे घटना चक्र, अरिहंत की बुक, दृष्टि की सब्जेक्ट वाइज बुक को पढ़कर सही तरह से तैयारी कर सकते है. कुछ अन्य बुक जो PCS Exam की तैयारी करने में आपके बहुत काम आएँगी वो इस प्रकार हैं।
विषय (Subject) | स्रोत (Source) |
---|---|
प्रारम्भिक इतिहास | आर. एस. शर्मा |
मध्यकालीन इतिहास | सतीश चंद्रा |
आधुनिक इतिहास | स्पेक्ट्रम |
भूगोल | परीक्षा वाणी एवं महेश वर्णवाल |
पाॅलिटी | एम. लक्ष्मीकांत |
अर्थशास्त्र | रमेश सिंह एवं परीक्षा वाणी |
विज्ञान | ल्यूसेंट एवं परीक्षा मंथन |
उत्तराखंड जीएस | परीक्षा वाणी, बीएस नेगी, बिन्सर ईयर ऑफ बुक, राजेंद्र बलौदी etc. |
पर्यावरण | परीक्षा वाणी एवं संवेग संस्थान के नोट्स |
Current Affairs | हिन्दी दैनिक समाचार पत्र (दैनिक जागरण), विजन एवं दृष्टि करेंट अफेयर्स टुडे |
दिन मे पढ़ाई को कितना समय देना होगा ये जानना जरूरी है, किस सब्जेक्ट को कितना समय देना है, ये भी बहुत जरूरी है। इसके लिए आप हर दिन का टाइम टेबल बना सकते हैं। टाइम टेबल बनाने से क्लियर हो जाता है हमें किस दिन, कितना घंटे, किस विषय को पढ़ना है।
खुद को analyze करना आवश्यक है, खुद को जानना की आपका पढ़ाई का लेवल क्या है, जिससे हम जान सकेगे की हमें तैयारी किस तरह करनी है, शुरुवात मे हमें ज्यादा लोड ना लेते हुए दिन का 4 घंटा पढ़ाई से शुरुवात करनी होंगी, और अपने समय को धीरे धीरे बढ़ाकर 8 घंटे तक लाना होगा।
मॉक टेस्ट का महत्व कितना है?
अपनी पढ़ाई को पूरा करने के बाद मॉक टेस्ट से खुद का परिक्षण करना बहुत जरूरी है, जिससे की हम जान पाएंगे की पढ़ाई मे हमारा वीक पॉइंट क्या है और हम ज्यादा पढ़ाई करके खुद मे सुधार कर सकते है। रोज हर विषय का एक मॉक टेस्ट करने से हम सभी एरिया मे सुधार कर सकते है।
करंट अफेयर्स को पड़ना कितना जरूरी है?
पीसीएस परीक्षा मे करंट अफेयर्स बहुत ज्यादा जरूरी है, क्युकी इसमें 20-22 प्रश्न पूछे जाते है, तो हमें डेली करंट अफेयर्स को पड़ना जरूरी हो जाता है, उसके लिए रोज अख़बार पड़ना जरूरी है। देश विदेश मे करंट मे जो चल रहा है उसके बारे मे अपडेट रहना जरूरी है, इसके लिए हम टेलीग्राम और यूट्यूब की मदद ले सकते है।
रोज का नोट्स बनाना कितना लाभदायक है?
किसी भी एग्जाम को क्लियर करने के लिए रोज करी हुई पढ़ाई में से जरूरी चीज़ों के notes बनाना किसी भी एग्जाम को निकालने में काफी लाभदायक होता है। नोट्स बनाने से हम बेहतर तैयारी कर रहे, एग्जाम के अंतिम समय मे हमारे बनाये हुए नोट्स बहुत काम आते है जिनसे हम इम्पोर्टेन्ट चीज़ों को कम समय में revise कर सकते हैं।
लाइब्रेरी जाना कितना लाभदायक है?
जिस तरह किसी भी अच्छी बुरी चीजों मे माहौल जरूरी होता है, उसी तरह पढ़ाई के लिए भी एक अच्छा माहौल होना जरूरी है। पढ़ाई के लिए सबसे अच्छा माहौल हमें library में ही मिलता है। Library में हम शांत माहौल मे रहकर तैयारी कर सकते है। लाइब्रेरी में हर कोई पढ़ने के लिए आता है और वहां कोई आपको disturb भी नहीं करता।
मुख्य पॉइंट
उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा की तैयारी करने से पहले आपको खुद को पॉजिटिव रखना होगा. खुद के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा। सुबह जल्दी उठ कर व्यायाम करे जिससे आपका दिन अच्छा जाये और पढ़ाई बेहतर ढंग से हो सके।
उत्तराखंड पीसीएस एग्जाम का नोटिफिकेशन हर साल नहीं आता, आगे ये कब आएगा इस बात की सही जानकारी दे पाना मुश्किल है। हमने इस एग्जाम से जुड़ी जो भी बातें आपको बताई हैं ये PCS की पुरानी भर्ती notification से ली गयी है भविष्य की परीक्षा के लिए हो सकता है इसमें कुछ बदलाव हो जाए। अतः आप उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर PCS परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं: https://psc.uk.gov.in/
FAQs Related to PCS Exam
1- PCS Full Form in Hindi?
Ans- PCS- प्रांतीय सिविल सेवा (Provincial Civil Service)
2- उत्तराखंड पीसीएस में कितने पेपर होते हैं?
Ans- उत्तराखंड पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में 2 और मैन्स परीक्षा में 8 पेपर होते हैं। जिनकी कुल संख्या 10 होती है।
3- यूकेपीएससी पीसीएस परीक्षा क्या है?
Ans- यूकेपीएससी पीसीएस परीक्षा का पूरा नाम उत्तराखंड लोक सेवा आयोग संयुक्त राज्य सिविल सेवा परीक्षा है। यह उत्तराखंड राज्य सरकार में विभिन्न विभागों में राज्य सिविल सेवा (Group A & B) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।
4- पीसीएस परीक्षा के लिए योग्यता क्या होती है?
Ans- PCS परीक्षा के लिए शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक डिग्री है।