दोस्तों, अगर आप SSC CHSL की तैयारी कर रहे हैं तो इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपके लिए बहुत काम की है। CHSL से जुड़े ऐसे बहुत से सवाल हैं जो अक्सर लोग गूगल पर सर्च करते रहते हैं लेकिन उन्हें एक ही जगह पर सारी और सही जानकारी नहीं मिल पाती।
SSC CHSL Exam Important FAQs With Answers
इस पोस्ट में हमने उन सभी सवालों को शामिल किया है जो अक्सर उम्मीदवारों में रहते हैं। SSC CHSL Exam से जुड़ी यह जरूरी जानकारी आपके बहुत काम की है। इसे एक बार जरूर पढ़ें।
1- एसएससी सीएचएसएल क्या है?
CHSL, SSC द्वारा कराया जाने वाला एक सरकारी प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षा है। इस परीक्षा के जरिए SSC भारत सरकार के विभिन्न विभागों, मंत्रालयों में रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करता है। यह परीक्षा ‘ग्रुप C’ पदों के लिए कराई जाती है।
2- एसएससी सीएचएसएल का फुल फॉर्म?
SSC CHSL की फुल फॉर्म इंग्लिश में Staff Selection Commission Combined Higher Secondary Level और हिंदी में इसे कर्मचारी चयन आयोग – संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर कहा जाता है।
3- एसएससी सीएचएसएल नौकरी के लिए योग्यता क्या है?
CHSL के परीक्षा देने या फिर इस नौकरी के लिए शिक्षा योग्यता 12वीं पास रखी गई है, किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास करने वाला कोई भी उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठ सकता है।
4- एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में उम्र सीमा कितनी होती है?
हर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा तय सीमा अनुसार 18 से 27 वर्ष है, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में नियम अनुसार छूट दी जाती है। उम्र सीमा की बात करें तो सामान्य वर्ग (Gen. Category) के उम्मीदवारों के लिए यह 18 से 27 वर्ष है।
SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल का Age-relaxation मिलता है जिसके अनुसार उनकी उम्र सीमा 18 से 32 वर्ष होती है। OBC वर्ग के लिए Age-relaxation 3 वर्ष है और PwBD (Unreserved) के लिए 10 वर्ष। अन्य वर्ग से संबंधित Age-relaxation आप नीचे दी गई इमेज में देख सकते हैं।
5- एसएससी सीएचएसएल में कितने पेपर होते हैं?
CHSL परीक्षा में दो पेपर (Computer Based Examination) होते हैं (Tier-1, Tier 2) और 1 टाइपिंग टेस्ट होता है।
6- एसएससी CHSL में कौन कौन से पद होते हैं?
SSC CHSL के अंतर्गत लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), जूनियर सचिवालय सहायक (JSA), पोस्टल असिस्टेंट (PA) / सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA), डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO), और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) Grade ‘A’ जैसे पद होते हैं।
7- एसएससी सीएचएसएल में क्या काम करना पड़ता है?
CHSL के जरिए कई विभागों में अलग-अलग पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन होता है और उसी के अनुसार उन्हें काम करना होता है।
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) की बात करें तो इसमें डाटा एंट्री करना, फाइलों का रखरखाव और दस्तावेज़ों को व्यवस्थित करना, ऑफिस रिकॉर्ड को अपडेट करना जैसे ऑफिसियल काम दिए जाते हैं।
पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट (PA/SA) की बात करने तो इसमें भारतीय डाक विभाग में नियुक्ति होती है जिसमें डाक देना, पत्रों और पार्सलों की छंटाई करना, डाकखाने में डाटा एंट्री और अन्य प्रशासनिक कार्य, जैसे काम दिए जाते हैं।
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) की बात करें तो इसमें कंप्यूटर में एंट्री करना और अपडेट करना, रिपोर्ट्स तैयार करना, डाटा को सुरक्षित रखना जैसे काम शामिल होते हैं।
जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट (JSA) के अंतर्गत अधिकारियों के लिए पत्राचार और ईमेल प्रबंधन, बैठक की व्यवस्था और अन्य कार्यालय संबंधी कार्य, दस्तावेजों का रखरखाव जैसे काम दिए जाते हैं।
8- एसएससी CHSL परीक्षा का परीक्षा पैटर्न क्या है?
CHSL की परीक्षा तीन भागों में कराई जाती है जिसके अंतर्गत Tier-1, Tier-2 और Typing Test/Skill Test होता है। Tier 1 और Tier 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा होते हैं।
9- एसएससी CHSL टियर 1 में पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए?
CHSL टियर-1 परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम अंक (cut-off marks) हर साल अलग-अलग होते हैं। अनुमानित कट-ऑफ मार्क्स की रेंज जनरल (UR) कैटेगरी के लिए 140-160 अंक, OBC कैटेगरी के लिए 135-150 अंक, SC/ST कैटेगरी के लिए 110-130 अंक और EWS के लिए 130-150 अंक तक मानी जा सकती है।
10- एसएससी सीएचएसएल का सिलेबस क्या है?
CHSL का सिलेबस Tier-1 और Tier-2 के अनुसार अलग-अलग होता है। सिलेबस और परीक्षा की पैटर्न की पूरी जानकारी यहाँ से लें- SSC CHSL की तैयारी कैसे करें: Syllabus और Exam Pattern
11- SSC CHSL परीक्षा में कितने प्रश्न आते हैं?
CHSL Tier-1 में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और Tier 2 में कुल 135 प्रश्न पूछे जाते हैं।
12- CHSL Tier-1 में कितने विषय होते हैं?
Tier-1 में 4 subjects की पढ़ाई करनी होती है, English Language, General Intelligence, Quantitative Aptitude और General Awareness।
13- SSC CHSL के लिए कौन सी किताबें पढ़नी चाहिए?
यहाँ कुछ महत्वपूर्ण किताबों की जानकारी हम दे रहे हैं जो CHSL की तैयारी में आपके काम आ सकती हैं: Lucent’s Reasoning (लूसेंट की रीजनिंग), Analytical Reasoning by M.K. Pandey, Lucent’s General Knowledge, Manorama Yearbook,
Quantitative Aptitude for Competitive Examinations by R.S. Aggarwal, Objective General English by S.P. Bakshi (Arihant), SSC CHSL (10+2) Descriptive Paper by Arihant Publications और SSC CHSL Solved Papers by Kiran Publications।
14- एसएससी सीएचएसएल का पेपर साल में कितनी बार होता है?
CHSL की परीक्षा SSC द्वारा साल में एक बार आयोजित की जाती है।
Also Read-
एसएससी सीएचएसएल से जुड़ी जरूरी जानकारी
15- CHSL की सैलरी कितनी होती है?
CHSL Pay Scale की बात करने तो SSC के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार LDC/JSA का Pay Level 2 होता है और सैलरी 19,900 रुपयों से लेकर 63,200 तक होती है। Data Entry Operator (DEO) के लिए pay level 4 और 5 होता है और सैलरी 25,500 रुपयों से लेकर 92,300 तक होती है। Data Entry Operator, Grade A का Pay Level- 4 होता है और सैलरी 25,500 रुपयों से लेकर 81,100 तक होती है।
16- CHSL में नेगेटिव मार्किंग कितनी होती है?
CHSL Tier-1 में गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है।
17- SSC CHSL Exam की application fee कितनी होती है?
CHSL exam की application fee 100 रुपये होती, जो कि non-refundable होती है। इसके अलावा महिला उम्मीदवार, SC, ST, PwBD, और ESM उम्मीदवारों के लिए यह शून्य होती है।
18- एसएससी सीएचएसएल 2024 का एग्जाम कब है?
CHSL 2024 Tier-1 की परीक्षा SSC द्वारा 1 से 11 जुलाई के बीच कराई गई है और Tier-2 Exam की तिथि अभी आयोग द्वारा घोषित नहीं की गई है।
19- SSC CHSL के 2025 में फॉर्म कब निकलेंगे?
2025 की सटीक जानकारी अभी SSC नहीं दी गई है लेकिन संभवित है कि 2025 में SSC CHSL के फॉर्म अप्रैल के महीने में निकलेंगे।
20- एसएससी सीएचएसएल 2024 का रिजल्ट कब आएगा?
Tier-1 का रिजल्ट SSC द्वारा 6 सितंबर 2024 को दे दिया गया है। Tier-2 की परीक्षा और Typing Test के बाद SSC CHSL 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
21- SSC CHSL के लिए apply कैसे करें?
CHSL के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन कराई जाती है। जिसके लिए हर नए उम्मीदवार को SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर OTR (one time Registration) करना आवश्यक है। दोस्तों, अगर आपको ऑनलाइन फॉर्म भरने के विषय में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप अपने आस-पास मौजूद cyber cafe से ये फॉर्म भरें क्योंकि बहुत से उम्मीदवार खुद से फॉर्म भरते हैं और जानकारी गलत भर देते हैं। 50 या 100 रुपये बचाने के चक्कर में कुछ गलती न करें।
आशा है इस पोस्ट SSC CHSL Exam में दी गई जानकारी आपके काम आए, इस जानकारी से अगर आपको संतुष्टि न मिले या इसमें कोई doubt लगे तो SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप जानकारी ले सकते हैं।