एसबीआई पीओ की तैयारी कैसे करे? | SBI PO Exam Preparation Tips

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) द्वारा हर साल प्रोबसनरी ऑफिसर (PO) के सैकड़ो पदों पर भर्ती कराई जाती है. एसबीआई द्वारा PO की भर्ती प्रक्रिया को तीन चरणों में पूरा किया जाता है. आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देंगे कि आप किस तरह एसबीआई PO की तैयारी कर सकते हैं.

साथ ही यह भी बताएंगे कि एसबीआई पीओ का सिलेबस क्या होता है, उस सिलेबस में कौन-कौन से टॉपिक्स को कवर किया जाता है। दोस्तों इस पोस्ट की मदद से आप अपने सिलेबस को तैयार कर सकते हैं और sbi po की अच्छी तैयारी कर सकते हैं।

SBI PO Ki Taiyari Kaise Karen?

दोस्तों किसी भी सरकारी एग्जाम की तैयारी करने के लिए कुछ जरूरी बातें होती हैं जिनके बारे में आपको पता होना या उनकी जानकारी होना बेहद जरूरी है। किसी भी एग्जाम को निकालने से पहले उसके पैटर्न को समझना, एग्जाम में क्या आता है, ये सब समझना बहुत जरूरी है। हम कुछ इंपॉर्टेंट चीजों के बारे में आपको एक एक करके बताते हैं।

sbi po ki taiyari kaise kare, sbi po exam ki tayiyari kaise kare, sbi bank po ki taiyari,
SBI PO Ki Taiyari Kaise Karen

SBI PO Overview

विभागभारतीय स्टेट बैंक (SBI)
परीक्षा का नामSBI PO 2024
पद का नामप्रोबेशनरी ऑफिसर
परीक्षा का तरीकाऑनलाइन
कुल प्रश्नप्रीलिम्स – 100, मुख्य – 155 (MCQs) + 2 (वर्णात्मक)
आधिकारिक वेबसाइटwww.sbi.co.in

SBI PO सिलेबस की अच्छी समझ (SBI PO Syllabus Details)

SBI PO परीक्षा की तैयारी करने से पहले आपको सेलेबस को अच्छी तरह समझना जरूरी है, जब आपको सिलेबस के बारे में पूरा ज्ञान होगा तभी आप हर टॉपिक्स को अच्छे से पढ़ सकते हैं। एसबीआई पीओ के एग्जाम में नीचे दिए गए 7 टॉपिक्स से क्वेश्चन पूछे जाते हैं। इन टॉपिक्स में क्या क्या cover किया जाता है उसे भी आप अच्छी से जान लें।

1- Quantitative Aptitude (मात्रात्मक रूझान)
2- Reasoning (रीजनिंग)
3- English (अंग्रेजी)
4- Computer Aptitude (कंप्यूटर योग्यता)
5- Data Analysis (डेटा विश्लेषण)
6- General Awareness (सामान्य जागरूकता)
7- English (अंग्रेजी)

Quantitative Aptitude (मात्रात्मक रूझान) के सिलेबस में कवर किए जाने वाले टॉपिक्स कुछ इस प्रकार हैं:

क्रम संख्याविषय (Hindi)Topic (English)
1सरलीकरणSimplification
2लाभ हानिProfit and Loss
3मिश्रण और आरोपMixture and Allegation
4साधारण ब्याजSimple Interest
5चक्रवृद्धि ब्याजCompound Interest
6मुद्रांकन एवं सूचकांकSurds and Indices
7काम का समयWork and Time
8समय एवं दूरीTime and Distance
9सिलेंडर, शंकु, गोलाCylinder, Cone, Sphere
10डेटा व्याख्याData Interpretation
11अनुपात एवं समानुपातRatio and Proportion
12प्रतिशतPercentage
13संख्या प्रणालीNumber System
14अनुक्रम एवं शृंखलाSequence and Series
15क्रमपरिवर्तन एवं संयोजनPermutation and Combination
16संभावनाProbability

Reasoning (तर्क) के सिलेबस में कवर किए जाने वाले टॉपिक्स कुछ इस प्रकार हैं:

क्रम संख्याविषय (Hindi)Topic (English)
1युक्तिवाक्यSyllogism
2डबल लाइनअपDouble Lineup
3निर्धारणDecision Making
4इनपुट आउटपुटInput Output
5पहेलीPuzzle
6खून के रिश्तेBlood Relations
7कोडित असमानताएँCoded Inequalities
8बैठक व्यवस्थाSeating Arrangement
9अक्षरांकीय श्रृंखलाAlphanumeric Series
10वर्णमाला परीक्षणAlphabet Test
11तार्किक विचारLogical Thinking
12डेटा पर्याप्तताData Sufficiency
13तालिका बनानाTable Making
14युक्तिवाक्यSyllogism
15डेटा पर्याप्तताData Sufficiency
16कार्रवाई का क्रमOrder of Action
17कोडिंग और डिकोडिंगCoding and Decoding
18महत्वपूर्ण तर्कCritical Reasoning
19मौखिक तर्कVerbal Reasoning
20ऑर्डर देना और रैंक करनाOrdering and Ranking
21दिशाएं और दूरियांDirections and Distances
22विश्लेषणात्मक और निर्णय लेनाAnalytical and Decision Making
23गोलाकार बैठने की व्यवस्थाCircular Seating Arrangement
24रैखिक बैठने की व्यवस्थाLinear Seating Arrangement

English (अंग्रेजी) के सिलेबस में कवर किए जाने वाले टॉपिक्स कुछ इस प्रकार हैं:

क्रम संख्याविषय (Hindi)Topic (English)
1व्याकरणGrammar
2शब्दावलीVocabulary
3मौखिक क्षमताVerbal Ability
4शब्द का मेलWord Association
5पैरा जंबल्सPara Jumbles
6परीक्षण बंद करेंCloze Test
7त्रुटि का पता लगानाError Detection
8रिक्त स्थान भरेंFill in the Blanks
9वाक्य सुधारSentence Correction
10समझबूझ कर पढ़नाReading Comprehension

Computer Aptitude (कंप्यूटर योग्यता) के सिलेबस में कवर किए जाने वाले टॉपिक्स कुछ इस प्रकार हैं:

क्रम संख्याविषय (Hindi)Topic (English)
1इंटरनेटInternet
2मेमोरीMemory
3कंप्यूटर हार्डवेयरComputer Hardware
4कंप्यूटर सॉफ्टवेयरComputer Software
5शब्दावलियोंTerminologies
6नेटवर्किंगNetworking
7संख्या प्रणालीNumber System
8ऑपरेटिंग सिस्टमOperating System
9लॉजिक गेट्स का मूलBasics of Logic Gates
10कंप्यूटर की बुनियादी बातेंComputer Fundamentals
11कुंजीपटल अल्प मार्गKeyboard Shortcuts
12कंप्यूटर संक्षिप्तीकरणComputer Abbreviations
13माइक्रोसॉफ्ट ऑफिसMicrosoft Office

Data Analysis (डेटा विश्लेषण) के सिलेबस में कवर किए जाने वाले टॉपिक्स कुछ इस प्रकार हैं:

क्रम संख्याविषय (Hindi)Topic (English)
1सारणीबद्ध ग्राफ़Tabular Graph
2लाइन ग्राफLine Graph
3पाई चार्टPie Chart
4दंड आरेखBar Diagram
5गुम केस डीआईMissing Case DI
6केसलेट डीआईCaselet DI
7डेटा पर्याप्तताData Sufficiency
8संभावनाProbability
9रडार ग्राफ केसलेटRadar Graph Caselet
10क्रमपरिवर्तन और संयोजनPermutation and Combination

General Awareness (सामान्य जागरूकता) के सिलेबस में कवर किए जाने वाले टॉपिक्स कुछ इस प्रकार हैं:

क्रम संख्याविषय (Hindi)Topic (English)
1सामयिकीCurrent Affairs
2सामान्य ज्ञानGeneral Knowledge
3स्थैतिक जागरूकताStatic Awareness
4वित्तीय जागरूकताFinancial Awareness
5बैंकिंग और वित्तीय जागरूकताBanking and Financial Awareness

SBI PO Exam Pattern Full Details

किसी भी परीक्षा को पास करने का सबसे अच्छा तरीका है इस बात को जानना की उस परीक्षा का पैटर्न क्या है। जिसके तहत आपको क्वेश्चन का लेवल जानना बेहद आवश्यक है। उस एग्जाम को पूरा करने के लिए समय कितना मिलता है ये जानना जरूरी है, क्युकी समय अहम भूमिका निभाता है। साथ प्रीवियस ईयर पेपर की सहायता लेना बहुत जरूरी है क्योंकि उनके जरिए हम एग्जाम में पूछे जाने वाले सभी प्रश्नों के पैटर्न को समझ सकते हैं।

एसबीआई पीओ परीक्षा के तीन मुख्य चरण होते हैं। यह परीक्षा इन तीन चरणों में ही कराई जाती है।

1- प्रारंभिक परीक्षा (Prelims exam)
2- मुख्य परीक्षा (Main Exam)
3- साक्षात्कार (Interview)

SBI PO Prelims Exam Pattern in Hindi

प्रीलिम्स परीक्षा के लिए SBI PO परीक्षा में 100 अंकों के 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा की अवधि एक घंटा होती है। परीक्षा में तीन खंड शामिल हैं, जिनमें प्रत्येक खंड के लिए अलग-अलग समय है।

प्रीलिम्स परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों को अंतिम मेरिट सूची के लिए नहीं गिना जाता है। इस परीक्षा में दिए जाने वाले सही उत्तरों के लिए उम्मीदवारों को एक अंक मिलता है जबकि गलत उत्तरों के लिए 0.25 अंक काटे जाते हैं।

प्रीलिम्स परीक्षा के SBI PO परिणाम के आधार पर, मुख्य परीक्षा के लिए रिक्तियों की संख्या से 10 गुना उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। उम्मीदवार SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न की संरचना इस तरह देख सकते हैं।

विषय (Hindi)Topic (English)प्रश्नों की संख्या समायावधि
इंग्लिश लैंग्वेजEnglish Language3020 मिनट
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूडQuantitative Aptitude3520 मिनट
रीजनिंग एबिलिटीReasoning Ability3520 मिनट
कुलTotal100समय
1 ऑवर

Trending Post –

मुख्य परीक्षा (SBI PO Main Exam Pattern)

SBI PO मुख्य परीक्षा पैटर्न में कुल 250 अंकों के लिए वस्तुनिष्ठ (objective) और व्यक्तिपरक (subjective) दोनों तरह के प्रश्न होते हैं। टेस्ट पेपर में कुल 157 प्रश्न होते है। जिन्हें पूरा करने के लिए अभ्यर्थियों को 3.5 घंटे का समय दिया जाता है। वस्तुनिष्ठ परीक्षा को चार खण्डों में बांटा गया है और हर खंड के लिए अलग-अलग समय होता है।

अंग्रेजी भाषा की एक वर्णनात्मक परीक्षा परीक्षा होती है जहाँ उम्मीदवारों को पत्र लेखन और निबंध लिखने के लिए दिया जाता है। इसकी आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, “केवल उन उम्मीदवारों के वर्णनात्मक पेपर का मूल्यांकन किया जाएगा जिन्होंने वस्तुनिष्ठ परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक प्राप्त किए हुए है, और वस्तुनिष्ठ परीक्षा में कुल अंकों के अनुसार पर्याप्त रूप से उच्च स्थान पर हैं।”

मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों को अंतिम मेरिट सूची के लिए माना जाता है। श्रेणी-वार रिक्तियों की संख्या के तीन गुना तक उम्मीदवारों को चरण 3 की परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। मुख्य परीक्षा के लिए SBI PO परीक्षा पैटर्न की संरचना नीचे दी गई है:

विषय (Hindi)Topic (English)प्रश्नों की संख्याकुल अंकअवधि
वस्तुनिष्ठ परीक्षणObjective Test
तर्क और कंप्यूटर योग्यताReasoning and Computer Aptitude456060 मिनट
डेटा विश्लेषण और व्याख्याData Analysis and Interpretation356045 मिनट
सामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकताGeneral/Economy/Banking Awareness404035 मिनट
अंग्रेजी भाषाEnglish Language354040 मिनट
विषयपरक/वर्णनात्मक परीक्षणSubjective/Descriptive Test
अंग्रेजी भाषा (पत्र लेखन और निबंध)English Language (Letter Writing and Essay)25030 मिनट
कुल प्रश्नTotal Questions157कुल अंकसमय
2503.5 घंटे

साक्षात्कार के लिए एसबीआई पीओ परीक्षा पैटर्न 2024

एसबीआई पीओ की प्रारंभिक और मुख्य दोनों परीक्षाओं को पास करने वाले उम्मीदवारों को चरण III के लिए बुलाया जाता है जिसमें साइकोमेट्रिक टेस्ट, साक्षात्कार और समूह अभ्यास शामिल (Group Practice) होते हैं। बैंक उन उम्मीदवारों की व्यक्तित्व प्रोफाइलिंग के लिए साइकोमेट्रिक टेस्ट आयोजित कर सकता है, जिन्हें चरण 3 परीक्षा के लिए चुना जाएगा।

उम्मीदवारों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए परीक्षण के परिणाम साक्षात्कार के समक्ष रखे जाते हैं। साक्षात्कार और समूह अभ्यास में, उम्मीदवारों को एक पैनल का सामना करना पड़ता है जहां उनसे उनके पिछले कार्य अनुभव , शैक्षिक पृष्ठभूमि, बैंकिंग क्षेत्र से संबंधित सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

Interview के लिए आवंटित कुल अंक 50 हैं। Interview के 30 अंक होते हैं जबकि समूह अभ्यास के 20 अंक होते हैं। उम्मीदवारों को अंतिम चयन के लिए चरण III में न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करना आवश्यक है। अंकों का वेटेज नीचे दिया गया है।

परीक्षण संरचना: समूह व्यायाम – 20, साक्षात्कार कुल मार्क- 30, अधिकतम अंक- 50

SBI PO Important Books और जरूरी विषय को प्राथमिकता दें

बैंक पीओ परीक्षा के लिए कुछ विषय बहुत महत्वपूर्ण हैं, जिन्हें हमको प्राथमिकता देनी होती है। जैसे – कंप्यूटर साइंस, वित्तीय नियंत्रण, बैंकिंग नियम और विधियां। इनमे विशेष रूप से ध्यान देना होता है। PO का exam clear करने के लिए आपको ऐसी books को important देना होगा जो ज्यादा से ज्यादा Bank PO के syllabus को cover करती हों।

नीचे टेबल के माध्यम से हम आपको कुछ SBI PO Important books की जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें आप खरीद सकते हैं और ये पढ़ाई में आपकी काफी मदद करेंगी। किसी भी books को खरीदने से पहले उसके बारे में net में पूरी तरह जानकारी लेलें।

Bank PO Exam Important Books Name

SectionBook TitlesAuthors
Quantitative AptitudeQuantitative Aptitude for Competitive ExaminationsR.S. Aggarwal
Fast Track Objective ArithmeticRajesh Verma
Quantitative Aptitude for Competitive ExaminationsAbhijit Guha
Quantitative Aptitude Quantum CATSarvesh K Verma
Reasoning AbilityA Modern Approach to Verbal & Non-Verbal ReasoningR.S. Aggarwal
Analytical ReasoningM.K. Pandey
Logical Reasoning and Data Interpretation for the CATNishit K. Sinha
How to Crack Test of Reasoning: In All Competitive ExamArihant Publications
English LanguageObjective General EnglishS.P. Bakshi
Word Power Made EasyNorman Lewis
High School English Grammar & CompositionWren & Martin
English Language and ComprehensionArihant Publications
General AwarenessBanking AwarenessArihant Publications
Lucent’s General Knowledge
Manorama Yearbook
Current Affairs monthly magazinesPratiyogita Darpan, CSR
Descriptive TestDescriptive General EnglishS.P. Bakshi, Richa Sharma
Descriptive EnglishS.J. Thakur, S.K. Rout
Computer AwarenessObjective Computer AwarenessR. Pillai
Computer AwarenessArihant Publications
Previous Years’ PapersSBI PO Previous Years’ Papers
Mock TestsOnline platforms such as Oliveboard, Testbook

मॉक टेस्ट का महत्व (Importance of Mock Test in SBI PO)

बैंक के कोई भी परीक्षा मे मॉक टेस्ट बेहद जरूरी है, जिससे टाइमिंग का पता चल पाता है। Mock test देने से आप question solve करने की speed को बेहतर कर सकते हैं। मॉक टेस्ट आपको अपनी तैयारी का स्तर जानने में मदद करता है।

एक बार जब हम ये जान लेते हैं की किन questions को solve करने में हमे ज्यादा समय लग रहा है तो हम उन विषयों में सुधार कर सकते हैं। मॉक टेस्ट खुद का सही विश्लेषण करके, अपनी तैयारी को और बेहतर करने मे बेहद आवश्यक है। internet और telegram में आपको बहुत सारे mock test मिल जाएंगे। उन्हें solve करें और अपनी तैयारी को बेहतर करें।

SBI PO Time Management

PO बैंक परीक्षा मे एक एक सेकंड का बहुत महत्व है, क्युकी काफ़ी कम समय मे काफ़ी लेंथी प्रश्न को हल करना होता है, काफ़ी प्रैक्टिस के बाद वह संभव हो पता है। इसलिए exam में जितने questions आते हैं उनके अनुसार अपना time बाँट लें।

पहले उन questions को हल करें जो आपको आते हैं बाद में उन question को करें जिमें calculations और थोड़ा सोचना की जरूरत हो। कोई भी exam एक गलत जवाब या एक सही जवाब देने से नहीं निकलता इसलिए किसी सवाल में फंस कर उसमे time बर्बाद करने से बेहतर होगा की उसे छोड़ दें और उन सवालों की तरफ ध्यान दें जो आप कर सकते हैं।

Time management की practice आप SBI PO old question paper solve करके कर सकते हैं। पुराने पेपर आपको internet में आसानी से मिल जाएंगे।

SBI PO Salary in Hindi

जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-I के तहत 36000-1490/7-46430-1740/2-49910-1990/7-63840 के स्केल पर SBI PO का वेतन ₹ 41,960/- (4 अग्रिम वेतन वृद्धि के साथ) है। यह राशि कर्मचारी की पोस्टिंग के स्थान से अलग भी हो सकती है।

मुंबई, दिल्ली और कोलकाता जैसे शहरों में तैनात कर्मचारियों को अपेक्षाकृत अधिक वेतन मिलता है। SBI PO के शुरुआती वेतन के अलावा, उम्मीदवार नौकरी के दौरान कई लाभों और भत्तों के हकदार होते हैं। इसमें डीए, एचआरए/ लीज रेंटल, सीसीए, मेडिकल और अन्य भत्ते और अनुलाभ नियमानुसार शामिल हैं।

आशा करता हूँ SBI PO ki taiyari kaise karen से जुड़ी ये जानकारी आपके काम आये। ऊपर लिखी हुई जानकारी को अमल में लाने से पहले एक बार अपनी research कर लें। दी जानकारी इस बात का दावा नहीं करती की आप इन tips को follow करके exam निकाल लेंगे, यह जानकारी सिर्फ आपके मार्गदर्शन के लिए है। कमेंट सेक्शन में अपना फीड बैक जरूर दें।

FAQs

1- SBI PO Full Form?

Ans- प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)

2- SBI PO Salary?

Ans- SBI PO basic pay Rs. 41,960.

3- SBI PO Exam Date 2024?

Ans- SBI PO Exam 2024 prelims परीक्षा November 2024 में हो सकती है।

Leave a Comment

Discover more from Know And Learn

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading