घर से एसएससी की तैयारी कैसे करे | How To Prepare for SSC in Hindi

SSC Ki Taiyari- किसी भी सरकारी एग्जाम की तैयारी घर से करना सबसे बेहतर होता है लेकिन हर व्यक्ति की परिस्थिति अलग होती है और हर कोई घर में रहकर सरकारी नौकरी की तैयारी नही कर सकता।

घर से सरकारी नौकरी की तैयारी करने के बहुत से फायदे होते हैं अगर घर वाले ठीक से आपको सपोर्ट करें तो, जैसे पढ़ाई के लिए टाइम ज्यादा मिल जाता है, खाना टाइम पर मिल जाता है, कोई बेवजह disturb नहीं करता है etc. etc.

दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपको एसएससी की तैयारी घर से कैसे करें इस बारे में कुछ जरूरी बातें बताएंगे, जिन्हें फॉलो करके आप अपने डेली रूटीन को और बेहतर कर सकते हैं।

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) जिसे सामान्यत: SSC के नाम से जाना जाता है। SSC हर साल भारत सरकार के विभिन्न विभागों में अलग अलग पदों पर सरकारी नियुक्ति के लिए एसएससी की परीक्षा का आयोजन करता है।

SSC की ओर से कई विभागों के लिए एग्जाम कराया जाता है जिनमें SSC CGL, SSC CHSL, SSC JE, SSC GD, SSC CPO, SSC MTS, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, SSC आशुलिपिक आदि भर्ती परीक्षाएं शामिल हैं।

इन भर्तियों में हर साल लाखों युवा सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही ऐसे होते हैं जो एसएससी के एग्जाम को क्लियर कर पाते हैं। किसी भी सरकारी एग्जाम को निकालने के लिए कड़ी मेहनत, लगन और सही रणनीति का होना बहुत जरूरी है।

बहुत से लोग सोचते हैं की बिना कोचिंग के सरकारी एग्जाम क्लियर करना मुश्किल होता है लेकिन ऐसा नहीं है। कोचिंग लेने वाले भी ज्यादातर बच्चे फेल हो जाते हैं। कोचिंग लेने वाला हर बच्चा पढ़ाई मन लगा कर नही करता, Students कोचिंग वालों के भरोसे रहते हैं। उतना ही पढ़ते हैं जितना कोचिंग में पढ़ाया जाता है और घर पर बिल्कुल मेहनत नही करते।

ssc ki taiyari, ghar se ssc ki taiyari kaise karen, ssc exam preparation tips in hindi

घर से एसएससी की तैयारी कैसे करे (How to Prepare for SSC)

बहुत से अभ्यर्थी ऐसे होते हैं जो घर पर रहकर ही SSC Ki Taiyari करते हैं और अपनी मेहनत, लगन से सरकारी परीक्षाओं में अपना परचम लहराकर सफलता की एक नई कहानी लिखते हैं। अगर आप भी किसी नामी कोचिंग इंस्टीट्यूट की भारी भरकम फीस ना भरकर घर पर ही SSC की अच्छी तैयारी करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए टिप्स को ध्यान से पढ़ें और सही लगे तो उन्हें अपने डेली रूटीन में जरूर अपनाएं।

1- Syllabus की पूरी जानकारी।

एसएससी के किसी भी एग्जाम को पास करने के लिए सबसे पहले आपको उस एग्जाम के सिलेबस को अच्छी तरह से जानना होगा। एसएससी के सिलेबस की पूरी जानकारी आपको एसएससी की आधाकारिक वेबसाइट में तथा गूगल में मिल जाएगी।

जब आपको सिलेबस की पूरी जानकारी होगी तब आप उसके अनुसार ऐसी बुक्स खरीद सकते हैं जो उस सिलेबस को पूरा कवर करती हों। आपको अपने एग्जाम के हर विषय की पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है। अगर आप बिना सिलेबस के पढ़ाई शुरू करेंगे तो आप कन्फ्यूज हो जायेंगे की आपको पढ़ना क्या है।

एग्जाम का जो सिलेबस हो उसी के अनुसार पढ़ाई करें। इधर उधर के विषयों में अपना दिमाग लगाकर, समय और मेहनत व्यर्थ ना करें। करेंट अफेयर्स के लिए आपको थोड़ा मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि ये सिलेबस अलग होता है।

2- सही टाइम टेबल बनाएं।

घर से एसएससी की तैयारी करने का मतलब ये नही है की आपको हर समय पढ़ाई करने का ही मौका मिले। घर में ऐसे छोटे छोटे बहुत से काम निकल आते हैं जिन्हें आप नजरंदाज नहीं कर सकते। समय ज्यादा बर्बाद ना हो इसके लिए आपको एक सही टाइम टेबल बनाना पड़ेगा।

मेरे अनुसार आप अपनी पढ़ाई के लिए रात का समय चुनें क्योंकि ज्यादातर काम दिन में ही सर पड़ते हैं। आप रात को 8 से 12 और सुबह 5 से 8 बजे तक का एक बेहतर टाइम टेबल बना सकते हैं। दिन के समय आप सोने के लिए थोड़ा टाइम निकाल सकते हैं क्यूंकि शरीर को आराम देना भी जरूरी है।

दोस्तों, टाइम टेबल कैसे बनाने है इस बात की जानकारी हम नही दे सकते क्योंकि हर इंसान की दिनचर्या अलग होती है इसलिए आप अपनी दिनचर्या के अनुसार एक टाइम टेबल जरूर बनाएं, उसमे हर विषय के लिए एक दिन सेट करें और सन्डे वाला दिन रिवीजन और अन्य एक्टिविटी के लिए रखें।

3- पुराने पेपर सॉल्व करें।

एसएससी के एग्जाम से जुड़े पुराने Question पेपर गूगल में आसानी से मिल जाते हैं। आप उन्हें सॉल्व कर सकते हैं। कई बार पुराने Question पैपर्स में से कुछ सवाल रिपीट भी हो जाते हैं हालांकि ऐसे होने के चांस बहुत कम होते हैं। पुराने पेपर सॉल्व करने एग्जाम के पैटर्न को समझने में काफी मदद मिलती है।

4- ऑनलाइन मॉक टेस्ट और Quiz सॉल्व करें।

एसएससी से जुड़े कई सारे मॉक टेस्ट और quiz आपको गूगल में मिल जाएंगे। जिन्हें सॉल्व करके आप अपनी तैयारी का जायजा ले सकते हैं। अगर ऑनलाइन आपको समझ ना आए तो आप टेलीग्राम का सहारा ले सकते हैं। टेलीग्राम में बहुत से ऐसे ग्रुप होते हैं जिनमें हर समय quiz चलते रहते हैं।

5- इंटरनेट और यूट्यूब का सही इस्तेमाल करें।

दोस्तों, गूगल में दुनियाभर की जानकारी आपको मिल जाती है, किसी भी टॉपिक में अगर आपको कुछ समझ ना आए तो आप गूगल की मदद से उस विषय में गहराई से पढ़ सकते हैं। साथ ही यूट्यूब में ऐसे बहुत से चैनल हैं जो एसएससी की पढ़ाई से जुड़ी विडियोज बनाते हैं।

आप ऐसे चैनल को सब्क्राइब करके रखें और उन्हें अपनी पढ़ाई का हिस्सा बनाएं। यूट्यूब पर काफी कम रुपयों में एसएससी क्रैश कोर्स भी मिल जाते हैं, जिसमें टीचर्स लाइव क्लास के जरिए विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं, आप ऐसे Courses को खरीदकर अपनी तैयारियों को और भी मजबूत कर सकते हैं।

6- नोट्स बनाएं।

दोस्तों, किताबों के जरिए जो जानकारी मिलती है वो बहुत ज्यादा होती और उसे एक साथ याद रख पाना मुश्किल होता है। इसलिए जरूरी जानकारी को याद रखने के लिए नोट्स बनाएं और उन नोट्स को बार बार रिवाइज करते हैं।

7- सोशल मीडिया से खुद को दूर रखें।

फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, स्नैपचैट ये सब चीजें टाइमपास के लिए बहुत अच्छी हैं लेकिन बात जब कैरियर पर आती है तो ये आपके किसी काम की नही हैं। हां, ये अलग बात है की आप सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है और इन apps से पैसे कमा रहे हैं तो इनका इस्तेमाल जरूर करें।

लेकिन अगर आपका सपना एसएससी की नौकरी पाने का है तो खुद को इन फालतू की apps से दूर रखें। ये आपका समय तो बर्बाद करेंगी ही और अगर इनमें ज्यादा घुसने लगेंगे तो ये आपका कैरियर भी बर्बाद कर देंगी।

एसएससी की तैयारी के लिए अन्य महत्वपूर्ण टिप्स

1- SSC एग्जाम में Current affairs एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, इसलिए आप अपने पढ़ाई के रूटीन में डेली न्यूज पेपर (अखबार) पढ़ने की आदत भी बनाएं। आपके आस पास जो भी अलग अलग अखबार आते हैं आप समय निकालकर उन अखबारों को जरूर पढ़िए। घर में कम से कम एक अखबार जरूर मंगवाएं।

2- एसएससी एग्जाम की तैयारी के लिए प्रेरित रहना, आत्मविश्वास से भरा रहना और एक्टिव रहना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप पूरी नींद लें, संतुलित आहार लें, exercise करें।

3- लगातार पढ़ने के बाद बहुत बार आप पढ़ाई से बोर भी हो जायेंगे, आपका मन पढ़ाई में नही लगेगा, तो ऐसे में आप जबरदस्ती पढ़ाई ना करें। जब कभी ऐसा लगे तो आप पढ़ाई से ब्रेक ले सकते हैं। मूड फ्रेश करने के लिए दोस्तों से बात कर सकते हैं, म्यूजिक सुन सकते हैं, कुछ खेल सकते हैं, इससे आपका मूड फ्रेश रहेगा।

4- ऐसे लोगों से जुड़ें जो आपकी तरह ही एसएससी की तैयारी घर से कर रहें हों। उनसे बात करें। ग्रुप स्टडी का प्लान बनाएं। साथ में पड़ने से अलग अलग इनफॉर्मेशन मिलती है जो की बहुत काम आती है।

5- कोई भी सरकारी एग्जाम निकालना आसान काम नही है। घरवाले आपको ताने मारेंगे, रिश्तेदार आपको कुछ ना कुछ कहेंगे, गांव में या आस पास आपकी उम्र के लड़के जो नौकरी करते हैं वो भी आपसे मजे लेंगे, लेकिन याद रखना ये सब तब तक ही रहता है जब तक आप एग्जाम क्लियर नही करते है।

जिस दिन एग्जाम निकाल लेंगे उस दिन सबके मुंह खुद बंद हो जाएंगे। अपनी मेहनत पर भरोसा रखें, ठान कर रखें की एग्जाम किसी भी हाल में निकालना है और सबके मुंह बंद करने हैं।

आई होप घर से SSC Ki Taiyari Kaise Karen की ये पोस्ट आपके काम आए। दी गई जानकारी में आपको कोई कमी लगे तो कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

Leave a Comment

Discover more from Know And Learn

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading