10th और 12th class के बोर्ड एग्जाम शुरू होने वाले हैं। बोर्ड एग्जाम का नाम सुनते ही स्टूडेंट्स के पसीने छूटने लगते हैं। बोर्ड एग्जाम इतने कठिन होते नही है जितना स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स सोचते हैं। बोर्ड एग्जाम्स का प्रेशर बच्चे से ज्यादा मां बाप ले लेते हैं। सही तैयारी और मेहनत के साथ पढ़ाई करने से बोर्ड एग्जाम में आसानी से पास हुवा जा सकता है।
आज की इस पोस्ट बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करें के जरिए हम आपके साथ कुछ board exam preparation tips share कर रहे हैं। इन टिप्स की मदद से आप बोर्ड एग्जाम 2025 की अपनी तैयारी को और ज्यादा मजबूत कर सकते हैं।
8 Study Tips For Board Exam 2025
सही समय से तैयारी शुरू कर लें।
बहुत से बच्चे बोर्ड एग्जाम की तैयारी पेपर होने के कुछ दिन पहले से शुरू करते हैं जो की बिल्कुल भी सही नहीं है। अपनी परीक्षाओं की तैयारी को अंतिम समय तक डालने से पढ़ाई का प्रेशर बढ़ता है और सिलेबस को कंप्लीट करने में समय लगता है। अगर आपने अभी तक अपनी पढ़ाई की शुरुआत सही तरीके से नहीं की है तो अभी से पढ़ाई में लग जाए और हमारे द्वारा बताए गए इन टिप्स को फॉलो जरूर करें।
1- Daily Study Plan बनाएं।
जैसे-जैसे बोर्ड एग्जाम नजदीक आते हैं। पढ़ाई का प्रेशर बढ़ता जाता है, ऐसे में सबसे सही तरीका है एक स्टडी प्लान बनाने का। यानी कि पढ़ाई का एक टाइम टेबल बनाने का। बोर्ड एग्जाम शुरू होने से पहले लगभग हर स्कूल द्वारा बच्चों का सिलेबस कंप्लीट करा लिया जाता है और एग्जाम से एक महीना पहले स्कूलों में छुट्टियां भी पड़ जाती हैं ताकि बच्चे अपनी तैयारी घर से कर सकें। ऐसे में आपके पास खाली समय होता है और पढ़ाई के लिए पूरा दिन मिल जाता है।
अपने पूरे दिन का आप एक टाइम टेबल बना सकते हैं कि किस समय आपको कौन सा सब्जेक्ट पढ़ना है, जिस सब्जेक्ट का एग्जाम पहले होना है उसको कितना समय देना है, जो सबसे लास्ट होना है उसे कितना समय देना ह। कठिन सब्जेक्ट्स को कितने घंटे पढ़ना है।
दोस्तों, जो भी टाइम टेबल होता है वह हर किसी को अपने अनुसार बनाना पड़ता है क्योंकि हर किसी का लाइफस्टाइल अलग होता है और डेली नीड्स अलग होती है इसलिए अपना फ्री समय, पढ़ाई का समय, खेल का समय, खाने पीने का समय और अन्य एक्टिविटी का समय निकालकर, एक ऐसा सिलेबस तैयार करें जिसमें आप बहुत अच्छे तरीके से हर सब्जेक्ट को पढ़ सकते हैं।
2- Syllabus को अच्छे से समझ कर पढ़ाई करें।
किसी भी विषय की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए सबसे जरूरी है उस विषय के सिलेबस को अच्छी तरह से समझना। दोस्तों, जिस भी विषय की आप पढ़ाई करें आपको यह पता होना चाहिए कि उसमें कितने चैप्टर हैं और हर चैप्टर में क्या-क्या है यानी कि,
आपको सिलेबस की बेसिक नॉलेज होना बहुत जरूरी है, ऐसा ना हो की एग्जाम में कहीं पर से कोई Question आ जाए और आप उस वक्त यह सोचने लगे हैं कि यार यह कौन से वाले Chapter में से आ गया। ऐसा बिल्कुल भी ना हो इसलिए आपको अपने सिलेबस की पूरी जानकारी रखना बहुत जरूरी है इसके लिए हर विषय के सिलेबस को अच्छे से चेक करें और ध्यान से पढ़ें।
- Also Read- जल्दी सफल होने के पांच नियम
3- कमज़ोर विषयों पर ज्यादा फोकस करें।
ज्यादातर स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जो किसी एक विषय में कमजोर होते हैं। ऐसे स्टूडेंट्स को उस कमजोर विषय का बहुत ज्यादा ध्यान रखना चाहिए और ऐसे विषय को अधिक समय देना चाहिए। जैसे अंग्रेजी, मैथ्स और साइंस, यह तीन सब्जेक्ट ऐसे होते हैं जिसमें बहुत से बच्चे कमजोर होते हैं,
इसके अलावा एकाउंटिंग भी एक ऐसा सब्जेक्ट है जो बहुत ज्यादा परेशान करता है इसलिए जिस भी सब्जेक्ट में आप कमजोर हों उसको अधिक समय दें क्योंकि वह आपकी परफॉर्मेंस को खराब कर सकता है। उसे ज्यादा पढ़े, अच्छे से समझे अगर हो सके तो उसके लिए अलग से क्लासेस भी ले।
Board Exams 2025 Ki Taiyari Kaise Karen

4- Important Topics के Notes बनाए और Smart Study करें।
Mathematics और Science के Formulas, Biology के Diagram और ऐसे ही इंर्पोटेंट टॉपिक्स के छोटे-छोटे नोट्स बनाकर रखें और जो भी टॉपिक आपको लगते हैं कि Exam में पूछे जा सकते हैं, उन्हें अपनी बुक में हाईलाइट करके रखें ताकि उन पर आपकी नजर पड़ती रहे और आप उन्हें याद कर सके।
5- पुराने साल के Question Papers हल करें।
बोर्ड एग्जाम्स में लगभग ये देखा गया है कि पिछले साल के पेपरों से मिलते जुलते question हर साल पूछे जाते हैं। ऐसे में अपनी तैयारी को बेहतर करने के लिए जरूरी है कि आप पिछले साल के बोर्ड एग्जाम के पेपर अपने पास रखें और उन्हें सॉल्व करें। देखें कि exam में किस तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं। दोस्तों आज इंटरनेट पर हर साल के पुराने पेपर आसानी से मिल जाते हैं इसलिए उन्हें अपने पास रखें, उन्हें सॉल्व करें और देखें की पैटर्न क्या बन रहा है, किस तरह के क्वेश्चन ज्यादा पूछे जा रहे हैं।
- Also Read- 12th Ke Baad SSC Ki Taiyari Kaise Karen
6- हर रोज रिवीजन करें।
किसी भी टॉपिक को याद करने का सबसे अच्छा तरीका है रिवीजन करना। बोर्ड एग्जाम में हर पेपर के बीच में आपको गैप मिलता है, जिस भी पेपर में आपको जितने दिन का गैप मिलता है उन दिनों में आप कुछ नया सीखने की कोशिश ना करें बल्कि जो नोट्स आपने बनाए हैं और जो स्कूल द्वारा सिलेबस में पढ़ाया गया है सिर्फ उसका ही रिवीजन करें क्योंकि नई जानकारी से आप परेशान हो सकते है।
कुछ नया पढ़ने से आपको यह लगेगा की मैं तो ये पढ़ना ही भूल गया अगर यही एग्जाम में आ गया तो जिससे आप बेवजह स्ट्रेस में आ जाएंगे इसलिए उन चीजों पर फोकस करें, उन चीजों का रिवीजन करें जो आप पहले पढ़ चुके हैं और कुछ भी नया अलग से सीखने की कोशिश ना करें।
7- अपनी हेल्थ का ध्यान रखें।
बोर्ड एग्जाम का प्रेशर कई बार बच्चे इतना ज्यादा ले लेते हैं कि वह पढ़ाई से दूर ही नहीं हटते और ऐसे में स्वास्थ्य के बिगड़ने का खतरा बना रहता है, इसलिए ऐसा बिल्कुल भी ना करें। पर्याप्त नींद ले, अच्छे से खाए पिए और टेंशन ना ले। समय पर पढ़ाई करें, मन को एक दम हल्का रखें ये सोच कर पढ़ाई ना करें की आप कहीं फ़ैल ना हो जाएँ, खुद को पॉजिटिव रखें ताकि पेपर से पहले ऐसा ना हो कि आप चिंता की वजह से बीमार हो जाए। Exams की ज्यादा टेंशन नहीं लेनी है, अच्छे से सिलेबस को पढ़ना है और अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना है।
यह कुछ Board Exam Study Tips थे जिन्हें अपना कर आप अपने एग्जाम की तैयारी को बेहतर कर सकते हैं। इसके अलावा मैं आपसे कहना चाहूंगा की बोर्ड एग्जाम की बहुत ज्यादा टेंशन ना ले। यह एग्जाम नॉर्मल एग्जाम की तरह ही होता है बस बच्चों ने हव्वा बना दिया है कि board exam paper में question paper कठिन आते हैं, टीचर बात नहीं करने देते, चेकिंग होती है, कोई बताता नहीं है।
दोस्तों अगर आप अच्छे से पढ़ेंगे, अच्छे से रिवीजन करेंगे तो कोई भी एग्जाम आपके लिए कठिन नहीं होगा, चाहे वह बोर्ड का एग्जाम हो या किसी भी सरकारी नौकरी का एग्जाम, इसलिए प्रेशर बिल्कुल भी ना लें, अच्छे से पढ़ाई करें। खाना समय पर खाएं और टेंशन ना ले। आत्मविश्वास बनाए रखें और हमेशा खुश रहें। खुद से कहें कि ‘हां, मैं इस एग्जाम में बेहतर कर सकता हूं और बोर्ड एग्जाम कोई बहुत बड़ी चीज नहीं है।’
आशा करता हूं हमारे द्वारा बताई गई यह टिप्स आपको बोर्ड एग्जाम में बेहतर मार्क्स लाने में मदद करेंगी। यह टिप्स सिर्फ आपकी पढ़ाई को बेहतर करने के दिए गए हैं, हम दावा नहीं करते कि इन टिप्स के जरिए आप बेहतर परफॉर्मेंस ही करेंगे, यह सिर्फ आपके मार्गदर्शन के लिए है।