दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा: तैयारी के लिए बेस्ट स्ट्रेटेजी और टिप्स

अगर आप Delhi Police Constable Exam की तैयारी कर रहे हैं या तैयारी करने को सोच रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत काम ही होने वाली है। इसके जरिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और स्ट्रेटेजी के बारे में बताएंगे जो इस एग्जाम को क्लियर करने में आपके काम आ सकती हैं।

Table of Contents

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा क्या है?

Delhi Police Constable Exam एक सरकारी परीक्षा है, जो दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा किया जाता है। यह एक कांस्टेबल परीक्षा है जिसमें सभी स्टेट के छात्र फॉर्म भर सकते हैं।

SSC दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी

हर साल लाखों लोग इस एग्जाम की तैयारी करते हैं लेकिन एग्जाम को क्लियर करने के लिए सही तैयारी करना बहुत ज़रूरी है। आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपके साथ कुछ टिप्स शेयर करेंगे जिनकी मदद से आप Delhi Police Constable Exam को क्लियर कर सकते हैं।

किसी भी सरकारी एग्जाम की तैयारी करने के लिए कुछ बेसिक चीजें होती हैं जिनकी जानकारी होना अति आवश्यक है, जैसे एग्जाम सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, इंपोर्टेंट बुक्स और भी कई बातें जो हम आगे इस पोस्ट में जानेंगे।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस

SSC द्वारा कराए जाने वाले दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा को क्लियर करने और अपनी तैयारी को मजबूत करने के लिए सबसे पहले आपके इसके syllabus की पूरी जानकारी होना बहुत ज़रूरी है। Syllabus के जरिए हमें क्लियर हो जाता है कि exam में किस topic से पूछा जाना है और उसी के अनुसार हम पढ़ाई कर सकते हैं।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सामान्य जागरूकता (General Awareness) सिलेबस

सामान्य जागरूकता के अंतर्गत पूछे जाने वाले topics की जानकारी हम नीचे image के जरिए दे रहे हैं जिसे आप save करके भी रख सकते हैं।

delhi police constable exam, delhi police constable exam general awareness syllabus in hindi

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल तर्क क्षमता (Reasoning) सिलेबस

इसके अंतर्गत उम्मीदवार की तार्किक सोच, निर्णय लेने की क्षमता, और मानसिक शक्ति का परीक्षण किया जाता है। इसके अंतर्गत पूछे जाने वाले topics की जानकारी नीचे दी गई है।

delhi police constable exam reasoning syllabus in hindi,

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude) सिलेबस

इस विषय के अंतर्गत मैथमैटिकल प्रॉब्लम्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। इससे संबंधित topics की जानकारी नीचे दी गई है।

delhi police constable quantitative aptitude syllabus in hindi, delhi police constable exam,

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल कंप्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge) सिलेबस

इस विषय के अंतर्गत कंप्यूटर नॉलेज से जुड़ी बेसिक चीजों के बारे में पूछा जाता है। इसके अंतर्गत जिन topics को कवर किया जाता है, वो नीचे दिए गए हैं।

delhi police constable exam computer knowledge syllabus,

Delhi Police Constable Exam Pattern

Syllabus के बाद जो चीज़ जानना जरूरी है, वो है exam pattern। इसके जरिए आपको exam में पूछे जाने वाले सवालों की संख्या, उनके नंबर और परीक्षा में मिलने वाले समय की जानकारी मिल जाती है। दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है:

A- लिखित परीक्षा (Written Examination)
B- शारीरिक मानक टेस्ट (Physical Efficiency Test)
C- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification)

1- दिल्ली पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा

Written Exam एक कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षा होती है। इसे Computer Based Test (CBT) भी कहा जाता है। SSC यह परीक्षा ऑनलाइन कराई जाती है, जिसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार (objective type) के होते हैं। यह पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होता है।

इस परीक्षा में अभ्यर्थी को 1.5 घंटे का समय दिया जाता है। यह पेपर कुल 100 अंकों का होता है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाता है। इस परीक्षा में negative marking होती है, जो 1/4 या 0.25 के ratio में है।

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
भाग-A सामान्य ज्ञान / करंट अफेयर5050
भाग-B रीजनिंग2525
भाग-C संख्यात्मक क्षमता1515
भाग-D कंप्यूटर फंडामेंटल1010
कुल1001001 घंटा 30 मिनट

2- Delhi Police Constable PET & Document Verification

इस परीक्षा में पुरुष उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई और छाती का माप लिया जाएगा और महिलाओं के लिए केवल ऊंचाई मापी जाएगी।

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए:

विशेषताएँमान
ऊंचाई170 सेमी
नीचे दी गई श्रेणियों के अलावा अन्य श्रेणियां165 सेमी: पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों (गढ़वालियों, कुमाऊंनी, गोरखाओं, डोगरा, मराठों), और विभिन्न उत्तर-पूर्वी राज्यों (सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लेह और लद्दाख) के उम्मीदवार। अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार और दिल्ली पुलिस के सेवारत, सेवानिवृत्त या दिवंगत कर्मियों/दिल्ली पुलिस के मल्टी-टास्किंग स्टाफ के पुत्र।
छाती81-85 सेमी (न्यूनतम 4 सेमी विस्तार)
छूटउपरोक्त पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों, अनुसूचित जनजाति, तथा सेवारत, सेवानिवृत्त या दिवंगत दिल्ली पुलिस कर्मियों/दिल्ली पुलिस के मल्टी-टास्किंग स्टाफ के पुत्रों के लिए 5 सेमी की छूट।

महिला अभ्यर्थियों के लिए:

विशेषताएँमान
ऊंचाई157 सेमी
नीचे दी गई श्रेणियों के अलावा अन्य श्रेणियां155 सेमी: पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों (गढ़वालियों, कुमाऊंनी, गोरखाओं, डोगरा, मराठों), और विभिन्न उत्तर-पूर्वी राज्यों (सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लेह और लद्दाख) के उम्मीदवार। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार।
छूट152 सेमी: दिल्ली पुलिस के सेवारत, सेवानिवृत्त या दिवंगत कर्मियों/दिल्ली पुलिस के मल्टी-टास्किंग स्टाफ की पुत्रियां।
छाती

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा शारीरिक दक्षताएं

शारीरिक दक्षता से जुड़ी परीक्षा के लिए हर अभ्यर्थी को तय मानकों के अनुसार अपने शरीर को पहले से ही तैयार करना होगा। Physical exam को निकालने के लिए हर अभ्यर्थी को कम से कम 6 महीने पहले से ही प्रैक्टिस शुरू कर देनी चाहिए।

इस परीक्षा में दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, छलांग, गोला फेंक जैसी सभी एक्टिविटी के लिए पहले से ही मानक तय किए गए हैं, जिनकी जानकारी नीचे टेबल में दी जा रही है। ये physical requirements पुरुष और महिला अभ्यर्थियों दोनों के लिए अलग-अलग होती हैं।

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए पी.ई.टी.

आयु वर्गदौड़ (1600 मीटर)लंबी छलांगउछालगोला फेंक (Shot Put)
30 वर्ष तक6 मिनट14 फीट3’9″4 किलोग्राम – 5.0 मीटर
30 से 40 वर्ष7 मिनट13 फीट3’6″4 किलोग्राम – 4.5 मीटर
40 वर्ष से ऊपर8 मिनट12 फीट3’3″4 किलोग्राम – 4.0 मीटर

महिला अभ्यर्थियों के लिए पी.ई.टी.

आयु वर्गदौड़ (1600 मीटर)लंबी छलांगउछालगोला फेंक
30 वर्ष तक8 मिनट10 फीट3 फीट4 किलोग्राम – 4.0 मीटर
30 से 40 वर्ष9 मिनट9 फीट2’9″4 किलोग्राम – 4.0 मीटर
40 वर्ष से ऊपर10 मिनट8 फीट4 किलोग्राम – 4.0 मीटर

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी से जुड़े अन्य टिप्स

1- Previous Year Question Papers को सॉल्व करें: इससे आपको exam में पूछे जाने वाले questions के लेवल को समझने में मदद मिलेगी। पुराने पेपर्स को सॉल्व करके आप पेपर सॉल्व करने की अपनी स्पीड को भी जांच सकते हैं।

2- Subject Wise Study Plan करें: उन subjects और topics में ज्यादा ध्यान दें जो आपको हार्ड लगते हैं। Easy subjects को आप कम समय में पढ़कर भी कवर कर सकते हैं। Maths और reasoning जैसे subjects को आपको ज्यादा समय देना होगा।

3- ज्यादा किताबें पढ़ने की ना सोचें: कई उम्मीदवार बहुत सारी अलग-अलग किताबें पढ़कर ज्यादा जानकारी इकट्ठा करने की सोचते हैं और ऐसा करने के चक्कर में टाइम ज्यादा वेस्ट होता है। इसलिए ज्यादा किताबें नहीं बल्कि जरूरी किताबें पढ़ें, उन किताबों से पढ़ाई करें जो syllabus को पूरा कवर करती हैं।

4- Mock Test देते रहें: ऑनलाइन आपको दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के जुड़े कई mock test मिल जाएंगे। इन mock tests को सॉल्व करें और अपनी तैयारी का सही अनुमान लगाएं।

5- Old Question Papers Solve करें और Online Study का सहारा लें: इसके लिए आप YouTube में इस exam की तैयारी कराने वाले चैनलों को सब्सक्राइब करें और महत्वपूर्ण जानकारी वहां से लेते रहें।

6- समय बर्बाद न करें: किसी भी exam की तैयारी करने के लिए सबसे जरूरी है समय का सही उपयोग। समय बर्बाद न हो और आप ज्यादा से ज्यादा वक्त पढ़ाई को दें, इसके लिए आपको एक strict time table बनाना होगा। टाइम टेबल को subject wise बनाएं और हार्ड subjects को ज्यादा समय दें।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए बेस्ट बुक्स

यहां हम कुछ जरूरी किताबों की जानकारी दे रहे हैं जिनकी मदद से आप इस परीक्षा को आसानी से क्लियर कर सकते हैं।

SubjectRecommended Books
सामान्य ज्ञान / करंट अफेयर्स– Lucent’s General Knowledge
– Manorama Yearbook
– India Yearbook
– Pratiyogita Darpan
हिंदी भाषा– Hindi Vyakaran by Dr. D.D. Sharma
– Hindi Samanya Jnan by Arihant Publications
– Hindi Samanya Vyakaran by Arihant Publications
अंग्रेजी भाषा– Objective General English by S.P. Bakshi
– Word Power Made Easy by Norman Lewis
– The Hindu
– The Indian Express
गणित– Quantitative Aptitude by R.S. Aggarwal
– A Modern Approach to Verbal and Non-Verbal Reasoning by R.S. Aggarwal
तर्कशक्ति– A Modern Approach to Verbal and Non-Verbal Reasoning by R.S. Aggarwal
– Verbal and Non-Verbal Reasoning by Disha Publications

आशा है Delhi Police Constable Exam ki taiyari से जुड़ी हमारी यह पोस्ट आपके काम आएगी। ऊपर दी गई जानकारी सिर्फ आपके मार्गदर्शन के लिए है, इसमें त्रुटि होना स्वाभाविक है, अतः इस परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट जरूर करें। इन टिप्स को अपने विवेक के अनुसार फॉलो करें।

Leave a Comment

Discover more from Know And Learn

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading