Online Paise Kaise Kamaye- दोस्तों, आज के समय में ज्यादातर लोगों के पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है। हम में से बहुत से लोग अपने मोबाइल का बहुत सारा डाटा फालतू की चीजों में बर्बाद कर देते हैं लेकिन अगर हमें चीजों की सही नॉलेज हो तो हम अपने मोबाइल से ऑनलाइन घर बैठे कई सारे पैसे कमा सकते हैं।
आज आप ऐसे बहुत से लोगों को देखते होंगे जो इंस्टाग्राम से पैसे कमा रहे हैं, यूट्यूब से पैसे कमा रहे हैं। दोस्तों, इंटरनेट में टाइम पास करने के लिए तो बहुत सी चीज़ें हैं लेकिन अगर आप उससे पैसे कमाना चाहते हैं तो इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी साइट्स और Apps है जिनका सही इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाना कोई आसान काम नहीं है इसमें भी उतनी ही मेहनत लगती है जितनी आप ऑफलाइन किसी काम को करते हैं।
मेहनत के साथ-साथ ऑनलाइन पैसे कमाने में सबसे पहले आपको धैर्य रखना बहुत जरूरी है क्योंकि जब आप कोई जॉब शुरू करते हैं तो आपको हर महीने में सैलरी मिलती जाती है लेकिन ऑनलाइन जो भी काम होता है उसमें एकदम रिजल्ट नहीं मिलते हैं।
कभी चीजें सही रहती हैं और कभी गलत भी हो जाती हैं लेकिन अगर आप मेहनत करते रहें और सही नॉलेज लेते रहें तो आप ऑनलाइन भी लाखों रुपए कमा सकते हैं। आज की इस पोस्ट Online paise kaise kamaye के जरिए हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जो genuine हैं और जिनसे आप भी घर बैठे इंटरनेट से पैसे कमा सकते हैं।
स्मार्टफोन और इंटरनेट की मदद से आप घर बैठे बहुत कमाई कर सकते हैं लेकिन उसके लिए टाइम देना होता है और सही जानकारी की जरूरत होती है।
दोस्तों आज हम जो जानकारी आपको देंगे उनके बारे में पहले गूगल में या यूट्यूब में एक बार अच्छे से चेक कर ले और उनके बारे में पूरी तरह से समझ लें क्योंकि बिना किसी जानकारी के किसी चीज की शुरुआत करने से नुकसान ही होता है इसलिए हमारी इन बातें को सजेशन के रूप में लें और देखें कि आपके लिए क्या सही है।
Mobile Se Online paise kaise kamaye
मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत ज्यादा इनवेस्टमेंट करने की जरूरत भी नहीं पड़ती है। ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के लिए जरूरत होती है तो सिर्फ एक एंड्राइड मोबाइल की और बेहतर इंटरनेट कनेक्शन की। इंटरनेट आजकल हर किसी के मोबाइल में मौजूद है.
जिसके पास स्मार्टफोन है वह लगभग हर दिन 1GB इंटरनेट का इस्तेमाल करता ही है, जो की काफी होता है ऑनलाइन किसी काम को करने के लिए और उससे पैसे कमाने के लिए। तो चलिए अब हम उन चीजों के बारे में आपको जानकारी देते हैं जिनके जरिए आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।
1- फ्रीलांसिंग (Freelancing)
फ्रीलांसिंग, ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छे तरीका है। Freelancing में डील पर्सन टू पर्सन होती है इसके लिए आपको किसी कंपनी के पास नहीं जाना होता है बल्कि आपकी स्किल के हिसाब से आपको काम मिलता है और अपनी Skill के अनुसार आपको काम करना होता है।
फ्रीलांसिंग करने के लिए सबसे जरूरी चीज है स्किल्स, आपको ऑनलाइन हो सकने वाली किसी ना किसी चीज में बेहतर होना होगा, जैसे वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, इमेज जेनरेशन, टाइपिंग, कॉन्टेंट राइटिंग, एडिटिंग एंड प्रूफ रीडिंग, वेब डिजाइन, SEO, कॉन्टेंट मार्केटिंग, डाटा एंट्री या अन्य।
फ्रीलांसिंग से पैसे कमाना आसान है लेकिन उसके लिए बहुत नॉलेज चाहिए और साथ ही आपको अपना काम बेहतर तरीके से आना चाहिए। कई ऐसी वेबसाइटें हैं जो विभिन्न प्रकार के फ्रीलांसिंग कार्यों जैसे लेखन, अनुवाद, ग्राफिक डिजाइन, वेब डेवलपमेंट, और मार्केटिंग के लिए ग्राहकों को फ्रीलांसरों से जोड़ती हैं।
कुछ लोकप्रिय फ्रीलांसिंग वेबसाइटों में Fiverr, Upwork, और Freelancer शामिल हैं। इन वेबसाइटों में अपना अकाउंट बनाने से पहले गूगल या यूट्यूब से उनके बारे में पूरी जानकारी जरूर ले लें। मैं आपको जरूरी बात बता दूं कि इन वेबसाइटों पर जब आप अपना अकाउंट बनाएंगे तो कई लोग आपको ईमेल करेंगे जहां पर वह आपसे पैसों की डिमांड करेंगे तो मैं आपसे यही कहूंगा कि ऐसे किसी काम में ना पड़े जहां आपको पहले पैसे देने पड़े।
क्लाइंट आपके पास वही सही आएगा जो आपको पहले काम देगा और काम के बाद पेमेंट करेगा। आपको ट्रस्ट वर्दी क्लाइंट से जुड़ना जरूरी है। काम करने के लिए पहले पैसे ना दे वरना वह व्यक्ति गायब भी हो सकता है क्योंकि इसमें ज्यादातर लोग आपको फॉरेन के मिलेंगे जो आपको ईमेल भेजेंगे।
जेनुइन बंदे ढूंढना आपकी जिम्मेदारी है प्लस भरोसा रखना भी बहुत जरूरी है। इन websites पर account creation बिलकुल free हैं। Account बनाने से लेकर काम करने तक की पूरी जानकारी के लिए YouTube सबसे बेहतर है। पहले पूरी जानकारी ले लें, उसके बाद शुरुआत करें।
2- डेटा एंट्री (Data Entry)
ऑनलाइन पैसे कमाने का दूसरा सबसे आसान तरीका है, डाटा एंट्री। दोस्तों डाटा एंट्री में होता क्या है कि आपको हार्ड कॉपी के रूप में material दिया जाता है और आपको उसे सॉफ्ट कॉपी में कन्वर्ट करना होता है, जैसे मान लो आपको किसी का नाम, एड्रेस या अन्य जानकारी कहीं अपलोड करनी हैं तो उसके लिए आपको फाइल दे दी जाएगी या इमेज दे दी जाएगी जिसमें वह डिटेल्स होंगी उसे आपको Word में, Excel में या अन्य फॉर्म में कन्वर्ट करके देना होता है।
वैसे तो ऑनलाइन कई सारी वेबसाइट आपको मिल जाएंगे जो डाटा एंट्री का काम देती है लेकिन बहुत सी वेबसाइट ऐसी हैं जो फेक है, तो इसके लिए मैं आपको सजेस्ट करूंगा कि आप जहां रहते हैं, वहां लोकल में कई ऐसे center होंगे जो स्कूलों से, हॉस्पिटलों से data entry का काम लेते हैं और अपने साथ दूसरे लोगों को जोड़कर उन्हें वह काम distribute कर देते हैं,
लेकिन ऐसे डाटा एंट्री सेंटर में आपको रजिस्ट्रेशन फीस भरनी होती है उसके बाद ही आपको काम मिलता है लेकिन यह Genuine होते हैं। आप उन पर ट्रस्ट कर सकते हैं। जो आपको काम दिया जाता है उसका एक टाइम होता है। उस टाइम पीरियड में वह काम आपको पूरा करके देना होता है और उसके बाद ही आपको पेमेंट होती है।
3- मोबाइल ऐप्स और सोशल मीडिया
मोबाइल से पैसे कमाने का तीसरा सबसे अच्छे तरीका है, मोबाइल एप्स और सोशल मीडिया। दोस्तों, मोबाइल ऐप से पैसे कमाने का तरीका कम और गैंबलिंग ज्यादा है। Apps जैसे Dream11, MPL, Rummy Circle दोस्तों इन में लोग पैसे तो कमाते हैं लेकिन डुबाते भी है।
हालांकि आए दिन आप देखते हैं कि Dream11 में कई लोग करोड़ों रुपए जीतते भी हैं। दोस्तों, यह किस्मत का खेल है अगर हां आपको लगता है कि आपकी किस्मत अच्छी है या आप किसी चीज को predict करने में बहुत सही हैं तो आप Dream11 पर या ऐसी किसी भी ऐप पर अपनी किस्मत को आजमा सकते हैं लेकिन सिर्फ कुछ हद तक।
साथ ही casino और gambling से जुड़े games को ना ही खेले तो बेहतर है। हालांकि कुछ लोगों ने इन Apps से भी पैसे कमाए हैं इसलिए इस पोस्ट में हम यह बता रहे हैं। हम इन सब चीजों को रिकमेंड नहीं करते और ना ही किसी ऐसे Apps का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं।
बात करें सोशल मीडिया एप्स, जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब तो दोस्तों इनसे भी पैसे कमाना आसान है लेकिन यहां भी बहुत मेहनत लगती है। इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए आपको बहुत अच्छा कंटेंट डालना होता है बसर्ते आप लड़की ना हों। लड़कियों के लिए यह चीज थोड़ा आसान है।
आप रोज देखते हैं सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है लेकिन अगर आप लड़के हैं और आपके पास कोई टैलेंट नहीं है तो आपके लिए बहुत मुश्किल हो सकता है। हालांकि इंस्टाग्राम 10000 फॉलोअर्स होने के बाद कई सारे ऐसे ऑप्शन देता है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं। सोशल मीडिया से पैसे कमाने वालों को हम इनफ्लुएंसर बोलते हैं।
इसी तरह यूट्यूब से भी पैसे कमाए जा सकते हैं। यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए भी आपको 4000 घंटे का watch time और 1000 सब्सक्राइबर का milestone achieve करना होता हैं। इससे भी बहुत से लोग पैसे कमा रहे हैं बस बेसिक नीड वही है कि आपके पास स्किल होनी चाहिए, टैलेंट होना चाहिए और कुछ ऐसी क्वालिटी होनी चाहिए जो कि आपको दूसरों से अलग करे।
Trending On This Blog:
4- ब्लॉगिंग (Earn Money From Blogging)
ब्लॉगिंग भी घर बैठे पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है, Blogging में आपको ब्लॉग लिखने होते हैं। Blog का मतलब ही होता है किसी चीज के बारे में लिखना। ब्लागिंग में इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ती है। अगर आप सोचेंगे कि आप फ्री का ब्लॉग बनाकर पैसे कमा लें तो ऐसा बहुत मुश्किल है।
आप यूट्यूब पर इस तरह की videos देखते होंगे कि ‘फ्री में कैसे ब्लॉग बना कर पैसे कमाए,’ वह लोग एक्सपर्ट हैं उनकी राय ना ही लें तो बेहतर हैं क्योंकि आप ऐसा करके पैसे नहीं कमा सकते। थोड़ा बहुत इन्वेस्टमेंट आपको करनी पड़ेगी। उसके लिए आपको डोमेन नेम और होस्टिंग खरीदनी होती है जो की 5000 रुपयों के अंदर हो जाता है।
इंपॉर्टेंट बात यह है कि आप ऐसे सब्जेक्ट या ऐसे niche को चुनें जिसमें बहुत ज्यादा ट्रैफिक आए, जैसे न्यूज़ से रिलेटेड, सरकारी जॉब से रिलेटेड, ऑनलाइन मनी अर्निंग से रिलेटेड। याद रखें की जिन topics में traffic ज्यादा होता हैं उसमें कंपटीशन बहुत होता है। उस कंपटीशन को तोड़ने के लिए आपको बहुत अच्छे आर्टिकल लिखने होते हैं।
उसकी आपको प्रैक्टिस करनी पड़ती है। नॉलेज लेनी पड़ती है। अगर आप कंपटीशन से हटकर कुछ करना चाहते हैं तो ऐसी चीजों के बारे में बताएं जो आज की बेसिक नीड्स हैं जैसे वेब डिजाइनिंग के बारे में, कोडिंग के बारे में, टेक्निकल चीजों के बारे में।
ब्लॉगिंग करने के लिए जो Site में आपको रिकमेंड करूंगा वह है वर्डप्रेस, WordPress में आप बेहतर ब्लॉग बना सकते हैं। इसके अलावा अन्य कई information हैं उसके बारे में यूट्यूब पर वीडियो देखें, होस्टिंग और डोमेन के बारे में भी पता करें।
एक बात मैं यहां पर क्लियर कर देना चाहता हूं कि ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए आपको ऐडसेंस का अप्रूवल लेना होता है, जैसे यूट्यूब में वीडियो बनाने के बाद आपको ऐडसेंस अप्रूवल लेना होता है। उसी तरह ब्लागिंग में भी आपको ऐडसेंस का अप्रूवल लेना होता है।
AdSense एक Ad नेटवर्क है, जब आपकी वेबसाइट को या ब्लॉग को इसका अप्रूवल मिल जाएगा तब आपके कंटेंट के बीच में Ads दिखाए जाएंगे जिसके जरिए आपकी कमाई होगी।
5- ऑनलाइन स्टोर और प्रोडक्ट सेलिंग
अगर आप कोई बिजनेस करते हैं तो ऑनलाइन स्टोर खोलना आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। दोस्तों, अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मीशो जैसी साइट पर आप उनके पार्टनर बन सकते हैं और अपने प्रोडक्ट को sale कर सकते हैं। साथ ही आप इनके प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते हैं और उसके जरिए कमीशन कमा सकते हैं।
दोस्तों, अमेजॉन पर आप अमेजॉन एसोसिएट्स पार्टनर बन सकते हैं। वहां पर आप खुद का एक स्टोर बना सकते हैं और अमेजॉन में available प्रोडक्ट बेचकर कमीशन कमा सकते हैं। यह मैंने भी किया है पहले लेकिन मैं इस चीज को टाइम नहीं दे पाया। अगर आप यह करना चाहते हैं तो यूट्यूब पर इसके बारे में जरूर सर्च करें।
यह भी एक बहुत सही ऑप्शन है, इसके लिए बस आपको प्रोडक्ट की मार्केटिंग करनी होती है, सोशल मीडिया पर या कहीं भी। जब लोग उसको खरीदेंगे तो आपको उसमें कमीशन मिलेगा। इसके अलावा आप अमेजॉन और मीशो के साथ जुड़कर अपने प्रोडक्ट भी बेच सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको सबसे पहले जीएसटी नंबर चाहिए होता है तभी आप अमेजॉन या मीशो के सेलर बन पाएंगे और वहां अपने प्रोडक्ट्स को सेल कर पाएंगे।
6- एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)
एफिलिएट मार्केटिंग भी ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है लेकिन इसके लिए आपको सोशल मीडिया हैंडल्स पर अच्छी ऑडियंस चाहिए।
अगर आपका ब्लॉग है तो उसमें ट्रैफिक ज्यादा चाहिए, Facebook page पर followers चाहिए, Pinterest पर followers होने चाहिए, यूट्यूब पर ज्यादा सब्सक्राइबर चाहिए जिससे आप products के Link को इन Social Media Platforms पर शेयर करें और आपके followers उन्हें उस लिंक के जरिये खरीद सकें और आपको commission मिल सके।
एफिलिएट मार्केटिंग, प्रोडक्ट सेलिंग की तरह ही होती है जिसमें आपको उस प्रोडक्ट की लिंक को अपने ब्लॉग या यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में या सोशल मीडिया में कहीं भी शेयर करना होता है जब लोग उस लिंक से प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो उसका कमीशन आपको मिलता है।
दोस्तों ऊपर जो भी बातें हमने बताई हैं यह ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे आसान तरीकों में से हैं। इसके अलावा बहुत से तरीके हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं, जैसे Online Course बेचकर। मान लो आप Web Designing में बहुत बेहतर हैं और लोगों को समझा सकते हैं कि यह कैसे होती है तो आप उसके लिए पूरा अपने कोर्स बना सकते हैं, उसे ऑनलाइन बेच सकते हैं।
आजकल हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत कर रहा है, लोग किताबें पढ़ने की बजाई ऑनलाइन कोर्स खरीद कर पढ़ाई करना बेहतर समझते हैं। इसी तरह अगर आप पढ़ाई में बहुत अच्छे हैं तो आप दूसरों को वर्चुअल ट्यूशन पढ़ा सकते हैं इसके लिए आपको Educational Sites से या Apps से जुड़ना होता है, इसकी जानकारी आपको यूट्यूब पर आसानी से मिल जाएगी।
इसके अलावा ऑनलाइन सर्वे करके भी आप पैसे कमा सकते हैं। उसके लिए आपको ऐसी sites ढूंढनी होगी जो सर्वे करते रहती हैं। आपको उन सर्वे में भाग लेना होता है, उसे पूरा करना होता है। उसे पूरा करने के बाद वह वेबसाइट आपको Payment करती है लेकिन यह बहुत ही Boring काम है और इसमें बहुत कम पैसे मिलते हैं, काम ज्यादा करना पड़ता है लेकिन हां अगर आप मेहनत करेंगे तो इससे भी कमाई हो सकती है।
आशा करता हूँ की ऊपर दी गयी Online paise kaise kamaye की जानकारी आपके काम आये और आप भी ऑनलाइन पैसे कमा सकें। जिन भी चीजों के बारे में हमने आपको जानकारी दी है उन्हें यूट्यूब के जरिये आप अच्छी तरह से समझ जरूर लें और फिर अपना फैंसला लें।